ये होते हैं मांगलिक होने के फायदे | Manglik Hone Ke Fayde In Hindi

Manglik Hone Ke Fayde In Hindi – आपने कितनी ही बार देखा और सुना होगा अपने घर परिवार में किसी के बारे में करते हुए, के वो तो मांगलिक है. उसका लड़का या लड़की तो मांगलिक है. अगर किसी के घर में कोई मांगलिक जिसको हम मंगली भी कहते है वो होता है तो उसके माता पिता को उसकी शादी की अत्यंत ही चिंता लगी रहती है. 

क्यूंकि ऐसा मन जाता है के मांगलिक की शादी मांगलिक से ही करनी चाहिए। इसी कारन जल्दी से मांगलिक लड़का या लड़की न मिल पाने के कारन हमारे घर के बच्चों की शादी में विलम्भ होता जाता है.

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के मांगलिक क्या होता है, मांगलिक कौन होता है और मांगलिक होने के फायदे (Manglik Hone Ke Fayde In Hindi) क्या क्या है.

लेकिन उससे पहले जानते हैं मांगलिक क्या क्या है.

मांगलिक क्या क्या है – Manglik Kya Hota Hai 

हिन्दू ज्योतिष के अनुसार जिस इंसान की कुंडली में मंगल भारी होता है वो इंसान मांगलिक होता है. और उस पर मंगल दोष होता है. जन्म कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल की उपस्थिति होने के कारन जन्म कुंडली को मांगलिक बनाती है, जिसे बहुत बुरा माना जाता है।

लेकिन मांगलिक होना सिर्फ बुरा ही नहीं होता। कई बार ये अच्छा भी होता है. अगर आपके घर में भी किसी को मांगलिक दोष है तो आपको परेशांन होने की जरूरत नहीं है. अगर आप मंगल दोष के लिए कुछ उपाय करते हैं तो मांगलिक होने के फायदे भी होते हैं.

चलिए जानते हैं के मांगलिक होने के फायदे क्या क्या है (Manglik Hone Ke Fayde In Hindi) 

मांगलिक होने के फायदे – Manglik Hone Ke Fayde In Hindi

Manglik Hone Ke Fayde – यदि मंगल प्रथम भाव में हो

  • इस दशा का इंसान ज्यादा सुन्दर नहीं होता पर उसके चेहरे पर लालिमा रहती है.
  • वैवाहिक जीवन में समस्याएं बानी रहती हैं.
  • अपने माता पिता और जीवन साथी से व्यवहार खराब रहता है.
  • आप मुस्खिल काम भी सरलता से कर लेते हैं. 

Manglik Hone Ke Fayde – यदि मंगल चतुर्थ भाव में हो

  • इस दशा में मंगल दोष सबसे कम होता है.
  • वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ ताल मेल मुश्किल से बैठता है.
  • आप दुसरो को जल्दी से अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
  • आप काफी ज्यादा शक्तिशाली और आकर्षक होते है.

Manglik Hone Ke Fayde – यदि मंगल सप्तम भाव में हो

  • इस बाव का व्यक्ति बहुत ही उग्र और हिंसक होता है.
  • इस दशा में व्यक्ति काफी उपद्रवी होता है.
  • व्यक्ति वैवाहिक जीवन में भी उग्र ही रहता है.
  • आप लेकिन अच्छी संपत्ति के मालिक होते हैं.

Manglik Hone Ke Fayde – यदि मंगल अष्टम भाव में हो

  • आप अपनी जुबान से दुसरो को कड़वे वचन बोलते हैं.
  • इस दशा में व्यक्ति खराब स्वभाव का होता है.
  • इस भाव के व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में दुर्घटना या अलगाव की स्थिति होती है.
  • आपको आस्कमिक रूप से धन प्राप्त हो सकता है.
  • आप अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं.

Manglik Hone Ke Fayde – यदि मंगल द्वादश भाव में हो

  • आप ज्यादा सुख भोगने के आदि हैं.
  • आप किसी भी चीज से जल्दी से संतुष्ट नहीं होते।
  • इस भाव के होने के कारन वैवाहिक जीवन अहंकार की समस्या बनी रहती है।
  • आप जायदा विदेश यात्रा करते हैं.

मांगलिक दोष कम कैसे करें?

वैसे तो माना जगता है के मंगल दोष कभी खत्म नहीं होता। लेकिन अगर आप कुछ उपाए करें तो मांगलिक दोष कम जरूर कर सकते हैं. 

मांगलिक दोष कम करने के उपाए – शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार

  • रोजाना श्री हनुमान चालीसा पढ़ें।
  • रोजाना नहीं तो मंगल के दिन तो जरूर करें।
  • रोज गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • भगवन शिव की पूजा करें।
  • हर मंगल लाल मसूर का दान करें।
  • भगवान् शिव पर लाल फूल चढ़ाये।
  • छत पर या घर से बहार चिड़िया को दाने डालें।
  • मंगल के दिन गुड का दान करें।
  • मंगल के दिन गरीबो को खाना खिलाएं।
  • हर मंगल तुलसी के पत्तों पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाये.
  • थोड़ी सी लाल मसूर को हर मंगल के दिन बहते जल में प्रवाहित करें।
  • मंगल के दिन हनुमानजी के मंदिर जाये।

Read Also –

Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

India Mein Online Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online Paisa Kamane Ki Website

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के मांगलिक क्या क्या है (Manglik Kya Hota Hai), मांगलिक होने के फायदे (Manglik Hone Ke Fayde In Hindi), मांगलिक दोष कम करने के उपाए क्या हैं.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Leave a Comment