हम सभी को कुछ extra पैसे कमाने की लालसा हमेशा से रहती है। लेकिन अक्सर ये देखा गया है की जो भी चीजें हमें ख़िताबों में या ऑनलाइन पढ़ने को मिलती है वो असल में प्रैक्टिकल नहीं होती है। कुछ में शुरूवात में ही पैसे निवेश करने होते हैं वहीं कुछ में काफ़ी सारा समय लगता है।
ऐसे में सही तरीक़ों के बारे में काफ़ी कम ही जानने को मिलता है। मेरा मानना है की जीवन में सफलता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका सीखना (एक लाभदायक कौशल) है और हमारे ज्ञान में निवेश करना है।
यदि आप अभी भी पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं, है ना?
तो चलिए बिना देरी किया चलिए जानते हैं की कैसे आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
ज्यादा पैसा कमाने के आसान तरीक़े तरीका
अब हम जानेंगे की कैसे आप भी बहुत ही आसानी से कम समय में पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर बतायी गयी तरीक़ों को कोई भी इंसान अगर लगन से करे तब वो भी दूसरों के मुक़ाबले अच्छा पैसे कमा सकता है।
1. Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए
यदि आप एक उमदा क़िस्म के programmer हैं या website डिज़ाइनर हैं या मार्केटर हैं तब आपको ऑनलाइन काफ़ी सारे paid jobs मिल जाएँगे। आपको बस थोड़ा संयम रखना होगा और अपने skill को ज़्यादा से ज़्यादा निखारना होगा। यदि आपके पास आवश्यक कौशल है तो बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका फ्रीलांसिंग है।
आपको अपने skill को पहचानना है और उसे जरूरतमंद लोगों के सामने पेश करना है। इसके लिए आप freelancing portals जैसे की Freelance India, Fiverr, Upwork, or Truelancer का इस्तमाल कर सकते हैं।
2. Uber or Ola ड्राइवर बनकर पैसे कैसे कमाए
यदि आपको गाड़ी चलाना आता है तब आप Ola या Uber पर पार्ट टाइम ड्राइव कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छे पैसे भी मिलते हैं साथ में आप लोगों की मदद भी करते हो।
इसमें बस आपके पास ज़रूरी दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए। आप धीरे धीरे इसमें भी अच्छे रेटिंग के साथ लोगों को favourite बन सकते हैं और extra commision कमा सकते हैं।
Read Also –
Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
India Mein Online Paise Kaise Kamaye
3. Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging एक बहुत ही आसान तरीक़ा है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के। ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं ये जानने से पहले आपको पहले किसी एक चीज़ में थोड़ी बहुत expertise चाहिए होगी। यानी की थोड़ी बहुत ज्ञान होना चाहिए, जिससे की आप यूज़र के समस्याओं को हल कर पाएँ अपने ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए।
ऐसे बहुत ही bloggers हैं जो की ऑनलाइन काफ़ी अच्छा पैसे कमा रहे हैं। आपको भी अपने passion को समझकर ब्लॉगिंग शुरू कर लेना चाहिए। यदि आपको सभी हिंदी bloggers के बारे में जानना है तब आपको Best Hindi Blogs ज़रूर से एक बार देखना चाहिए।
4. Translation Jobs Online से पैसे कैसे कमाए
यदि आपको एक से ज़्यादा भाषाओं का ज्ञान है तब आप एक translator बनकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आज के इस आधुनिक युग में ऑनलाइन Translation Jobs की काफ़ी ज़्यादा डिमांड है। लोगों को अपने सभी डॉक्युमेंट्स जैसे की voice mails, papers, subtitles को ट्रैन्स्लेट करना होता है।
काम खोजने के लिए आप कुछ freelancing portals जैसे की Freelance India, Fiverr, Upwork, या Truelancer में उपयोग कर सकते हैं। जैसे जैसे आपकी expertise बढ़ेगी ठीक वैसे वैसे आपको ज़्यादा पैसे भी मिलेंगे अपने काम के लिए।
5. Online tutoring से पैसे कैसे कमाए
क्या आप बिना पैसे को निवेश कर पैसे कमाना चाहते हैं ? ऐसे में एक ऑनलाइन tutor बनकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप एक टूटर बनकर कुछ भी विषय जिसमें की आपका ज्ञान हो जैसे की गणित, अंग्रेज़ी, विज्ञान इत्यादि बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
इतना ही नहीं आप योगा, डान्स , सोंग इत्यादि भी सीखा सकते हैं अपने रुचि के अनुसार। एक बार आपके स्टूडेंट्स आपको पसंद करने लगे तब आप आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं घर बैठे ही।
6. Tiffin Service से पैसे कैसे कमाए
ये एक बहुत ही आसान तरीक़ा है उन लोगों के लिए पैसे कमाने के जो की शहरों में रहते हैं। अक्सर ये देखा गया है की लोगों को हेल्थी ब्रेक्फ़स्ट की चाह रहती है जो की उन्हें नहीं मिल पाता।
ऐसे में अगर आप एक Tiffin Service की शुरूवात करें, जिसमें आप लोगों को अपने हाथ का खाना प्रदान कर पाएँ तब इससे आप अच्छा पैसे बना सकते हैं।
इसमें आप लंच और डिनर का भी बंदोबस्त कर सकते हैं और उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं। आपको अपने लोकैलिटी में लोगों के ज़रूरतों को समझना होगा। फिर आप उन्हें टिफ़िन आसानी से प्रदान कर सकते हैं।
#7. YouTube से पैसे कैसे कमाए
आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है की लोग यूटूब पर अपने चैनल से लाखों पैसे कमा रहे हैं। मुझे मालूम है की ये काम उतना भी आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। आपको उन चीजों के ऊपर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए जो की आपको अच्छे से पता हो, वहीं उसे यदि आप लोगों के सामने एक विडीओ के ज़रिये पेश कर पाएँ तब आप इसमें से अच्छा पैसा बना सकते हैं।
मेरे हिसाब से यदि आप लोगों के तकलीफ़ों को दूर करने के ऊपर विडीओ बनाएँ तब ज़रूर से लोग उन्हें पसंद करेंगे और आप भी जल्द से लोगों के बीच में फ़ेमस हो जाएँगे।
Read Also –
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Cricket Se Paise Kamane Ke Tarike
निष्कर्ष
इस तरह हमने इस लेख में जाना की कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के सभी तरीक़ों के बारे में। मैं आपको जानकारी साझा कर सकता हूं लेकिन जब तक आप उसे अमल नहीं करेंगे तब तक आपकी कोई मदद नहीं करेगा।
ये बात आपको समझना होगा की लोग असफलता से डरते हैं और वे कुछ भी शुरू नहीं करते हैं। इसलिए आपको अपने खूबियों को जानना होगा और अपने हिसाब से उसपर काम करना होगा।
उम्मीद है की आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं, जो Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika की ख़ोज में हो। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएँ।