कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता | Konsi Company Ka Mobile Kabhi Hang Nahi Hota?

कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता – आज के समय में हर इंसान के पास फ़ोन होता है. चाहे वो कोई भी काम करता हो फोन होना बहुत ही जरूरी हो गया है. आज के समय में लोगो का काम बिना फोन के होना जैसे नामुमकिन सा हो गया है.

आप चाहे बिज़नेस करते हों, या फिर जॉब. पढ़ते हों या फिर पढ़ाते हों. हार चीज के लिए फोन के जरूरत बन गया है. लेकिन जब यही फोन हैंग करने लगता है तब बड़ी परेशानी होती है. हमारी सारी पढाई या सारा काम खराब होने लगता है.

ऐसे में सभी के दिमाग में आता है के कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता? ऐसी कोनसी कंपनी का फोन लिया जाये जो हैंग ना करे.

अगर आपका भी यही सवाल है तो आज आपके हर सवाल का जवाब इस पोस्ट में मिलेगा। हम आपको बतायंगे किस कम्पनी का मोबाइल फोन हैंग नहीं होता है.

लेकिन उससे पहले जानते हैं के आखिर फोन हैंग होते क्यों है. क्या वजह है जो फोन हैंग होने शुरू हो जाते हैं.

फोन हैंग क्यों होते हैं?

सबसे पहले आपके लिए जानना ये जरूरी है के आखिर फोन हैंग क्यों होते है. दोस्तों फोन के हैंग होने के बहुत सारे कारन होते हैं लेकिन जिस वजह से सबसे ज्यादा फोन हैंग होते है वो हम आपको आगे बताते है.

  • RAM – जब भी हम नया फोन लेते है तो उसमे RAM काफी खली होती है. लेकिन धीरे धीरे ये भरती जाती है. जो सबसे बड़ा कारन है फोन के हैंग होने का.
  • Processor – अपने देखा होगा रोज किसी ना किसी एप्प में नए versions और updates आती रहती हैं. जो की नए features के साथ होती है. लेकिन अगर हमारा फोन पुराना है तो processor भी पुराना हो जाता है जिस कारन apps सही से support नहीं करती और जब हम उन apps को चलाते हैं फोन में तो फोन hang करने लागता है.
  • Internal Memory – RAM की ही तरह हमारे फोन की internal memory भी धीरे धीरेभरती जाती है जिस कारन हमारा फोन हैंग होने लगता है.
  • Battery – फोन के पुराने होने के साथ साथ बैटरी भी खराब हो जाती है जिस कारन फोन और ज्यादा गर्म होना शुरू हो जाता है, और गर्म होने के कारन फोन हैंग होना शुरू हो जाता है.

कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता – Konsi Company Ka Mobile Kabhi Hang Nahi Hota?

आगे हम आपको ऐसी कुछ कंपनी के बारे में बतायंगे जिन कंपनी के फोन कभी हैंग नहीं होते।

Apple Phone

Apple iPhone

अपने शायद ही सुना होगा के Apple company के फोन हैंग होते है. क्यूंकि ऐसा है ही नहीं। Apple के फोन कभी हैंग नहीं होते।

इसका सबसे बड़ा कारन है इनका खुद का बनाया हुआ processor जो की बहुत फ़ास्ट है. apple के फोन में जो processor इस्तेमाल होता है वो ये खुद ही बनाते हैं.

दूसरा reason है apple के फोन का हैंग ना होने का वो है इनका खुद का बनाया हुआ Operating system जो की बहुत ही secure है. ये एक ऐसा operating system है जो बहुत ज्यादा secure है.

एप्पल के फोन में apps को install करने के लिए भी जो App Store है वो भी इनका खुद का ही है. मतलब आप apple के फोन में बहार से कोई भी app को install नहीं कर पायंगे। जिस कारन इसकी security और भी बढ़ जाती है.

एक जो एप्पल के फोन हैंग ना होने का कारन है वो है इनकी build quality. जो बहुत ही अच्छी है. जिस कारन फोन गरम नहीं होते और ना ही हैंग होते है.

OnePlus

oneplus 1

OnePlus के फोन भी बहुत अच्छे है. और ये भी हैंग नहीं करते है.

OnePlus भी सारे High End फोन ही बनाता है. मतलब OnePlus के फोन भी Operating System के मामले में, processor के मामले में या फिर build Quality के मामले में बहुत अच्छे होते है.

OnePlus अपने फोन में latest और High Performance वाले ही processor इस्तेमाल करता है और RAM भी काफी ज्यादा देता है जिस कारन OnePlus के फोन भी हैंग नहीं होते।

ASUS

asus phone 2

अगर ASUS के फोन की बात करें तो ये ज्यादा तर Gaming Phones ही बनाते हैं. जिस कारन ये अपने फोन में processor और RAM काफी अच्छी इस्तेमाल करते हैं.

साथ ही ASUS अपने फोन की बिल्ड क्वालिटी इतनी बढ़िया रखते हैं के इनके फोन गरम नहीं होते। जिस कारन इन फोन में भी गैंग होने की शिकायत नहीं आती.

अगर आप Game खेलने के शौकीन हैं तो आप ASUS के फोन को try कर सकते हैं. इनमे Hang होने की शिकायत बहुत ही कम है।

Mi Phone

mi phone 1

Xiaomi कंपनी का नाम तो अपने सुना ही होगा। ये कंपनी दो तरह के Brand के तले अपने Phones को market में बेचती है. एक है Mi और दूसरा है Redmi.

वैसे तो दोनों ही फोन्स बहुत अच्छे होते है, लेकिन Mi के फोन में हैंग होने की शिकायत नहीं होती। क्यूंकि ये भी काफी High Quality के फोन होते है.

Mi के फोन में आपको अच्छी build quality, processor, और RAM देखने को मिल जाती है. जिस कारन इनके फोन ना तो हैंग होते और ना ही आपको इनको चलाने में कोई दिक्कत आती है.

Redmi Phone

redmi phone

अगर आपका कम budget है और आप कम budget में ऐसा फोन दंड रहे है जो की हैंग ना होता हो तो आपके लिए सबसे अच्छा Redmi का फोन हो सकता है.

ये भी Xiaomi company का फोन है जो काफी अच्छे होते है. इनमे आपको अच्छी खासी RAM और Processor देखने को मिल जाता है.

Build Quality भी इनकी अच्छी होती है. इनमे आपको cooling technology latest जिस मिलेगी जिस वजह से ये हैंग नहीं होते।

अपने फोन की हैंग प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें?

  • RAM – जो apps आप रोज इस्तेमाल नहीं करते उनको फोन में से uninstall कर देना चाहिए. जिससे RAM खली रहेगी और फोन कम hang होगा।
  • Processor – जब भी आप नया फोन लें तो सबसे ज्यादा RAM और Processor पर ही ध्यान दें. हमेशा Latest और powerful processor वाला फोन ही लें.
  • Internal Memory – हमेशा अपने फोन की internal memory को खली रखने की कोशिश करें। अगर आपके फोन में ज्यादा DATA है तो कोशिश करें उसको memory card (SD Card) में save करें। जिससे internal memory खली रहेगी और फोन hang नहीं करेगा।
  • Battery – अपने फोन की बैटरी को बार बार चार्ज ना करें, एक बार में ही पूरी चार्ज करें जिससे बैटरी सही रहे. हो सके तो पुरानी होने पर बैटरी को change करवा लें.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने जाना के कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता। दोस्तों कंपनी कोई भी हो लेकिन जो सबसे जरूरी होता है वो है उस फोन में मिलने वाले फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी।

जब भी कोई फोन लें कंपनी के साथ साथ उसके अंदर के फीचर्स भी जरूर देखें।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो या हमें कुछ बताना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment