Kundli Dekhne Wala Apps – घर बैठे Online कुंडली कैसे देखे?

दोस्तों आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है तो क्यों ना कुंडली भी ऑनलाइन ही बनाई जाये? जी है अब आप कुंडली भी ऑनलाइन ही बना सकते है. इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बतायंगे के सबसे अच्छी Kundli Dekhne Wala Apps Download कोनसे है. वैसे तो कई सारे Kundli Software For Pc भी available है, पर हम जिनके बारे में बतायंगे वो Best Kundli Dekhne Wala Apps Download है.

चलिए शुरू करते है Kundli Software Free Download In Hindi कैसे करे.

हिन्दुओ में कुंडली का बहुत महत्व है, बच्चे के पैदा होने से लेकर उसकी शादी और इंसान के हर कदम कदम पर. 

बच्चे के पैदा होने पर ये देखा जाता है के वो कोनसी तिथि पर हुआ, कोनसे नक्षत्र में हुआ, बच्चा मूलो में तो नहीं है, बच्चे में कालसर्प दोष तो नहीं है, या फिर बच्चे का नाम किस अक्षर से रखाना है, बच्चे का भविष्य कैसा रहेगा, ऐसी ही और भी काफी सारी बाते। और फिर इन्ही सब चीजों को जानने के लिए हम पंडित जी के पास जाके कुंडली बनवाते है जिसको वो अच्छे खासे पैसे लेते है. पर आज का पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी पंडितजी के पास जाने की जरूरत नहीं है और अब free me ghar baithe online kundli बना सकते है. इसी लिए आज हम ये Kundli Dekhne Wala Apps के ऊपर पोस्टलिख रहे है.

Kundli Dekhne Wala Apps से आप कुंडली आराम से बना सकते है पर अगर आपको कुंडली देखना नहीं आता, तो या तो आपको ये सीखना होगा या फिर किसी पंडित के पास जाना होगा। 

हिन्दुओ में कुंडली का इतना महत्व है के शादी से पहले लड़के लड़की की कुंडली मिलाई जाती है, और उसी को देख के ये पता लगाया जाता है लड़के लड़की के कितने गुण मिल रहे है, शादी कोनसी तारिख में करनी चाइये, दोनों की कुंडली में कोई दोष तो नहीं है, दोनों में से कोई मांगलिक तो नहीं है, आप ये सब चीजे देखते है जब कुंडली मिलाते है. और आप यही सब चीजे Kundli Dekhne Wala Apps की मदत से भी देख सकते है. आगे हम बतायंगे के कुंडली ऐप डाउनलोड कैसे करें?

जैसे मैंने ऊपर बताया के बड़ो के साथ साथ बच्चो के  कुंडली बनाई जाती है, उसका भविष्य देखने के लिए, उसकी पढाई लिखाई, कमाई, स्वास्थ देखने के लये, ऐसा ही बड़ो के लिए भी बनाई जाती है. आप जो चाहे वो देख सकते है कुंडली देखने वाला ऐप्स की मदत से.

दोस्तों मैं बताना चाहूंगा के वैसे तो Kundli Software For Pc भी अवेलेबल है पर वो paid होते है, उनके लिए आपको पैसा देने होते है. लेकिंग जिन Kundli Dekhne Wala Apps के बारे में मैं बताऊंगा वो बिलकुल फ्री है. उनके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. आप Kundli Software Free Download In Hindi डाउनलोड करके अपनी कुंडली देख सकते है.

तो चलिए शुरू करते है कुंडली बनाने वाला ऐप के बारे में जानते है.

इसको भी पढ़े –

कम खर्च और सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस

कुंडली बनाने वाला ऐप के फायदे?

ऑनलाइन कुंडली बनाने वाले एप्प के बहुत सारे फायदे है. यहाँ से आप लड़के लकड़ी के गुण पता कर सकते है, कोई मांगलिक है के नहीं जान सकते है, शादी की डेट देख सकते है, बच्चा मुलो में तो नहीं है ये जान सकते है, व्यापर में कैसा रहेगा आपका भाग्य वो देख सकते है. और वो भी बिना पंडित जी के पास जाये ही. 

पर है अगर आपको और अच्छे से जानकारी चाइये तो आप पंडित जी के पास जा सकते है.

आगे जानते है Best Kundli Software कोनसे है और आपको कोनसी कुंडली ऐप डाउनलोड करना है साथ ही एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कैसे कर सकते है.

इसको भी पढ़े –

Zerodha से पैसे कैसे कमाए

कुंडली देखने वाला अप्प कोनसे है?

1- Astrosage Kundli

2- Kundli App – Hindi Kundli Software

3- Kundli – Astrology & Horoscope

4- Guruji – Live Astro, Horoscope

5- Kundli Software: Astrology & Horoscope, Chat/ Call

कुंडली निकालने के लिए क्या करें?

कुंडली निकालने के लिए ये काम करने चाइये।

अगर लड़के लड़की की निकालनी है तो –

  • नाम डाले
  • Date of Birth डाले 
  • जनम स्थान डाले 
  • जनम का समय डाले 

अगर बच्चे की निकालनी है तो –

  • नाम डाले
  • Date of Birth डाले 
  • जनम स्थान डाले
  • जनम का समय डाले 

किसी की भी कुंडली निकालने के लिए आपको इन सब चीजों का पता होना बहुत जरूरी है. बिना इनके आप कुंडली नहीं देख सकते।

इसको भी पढ़े –

WazirX से पैसे कैसे कमाए

Kundli Dekhne Wala Apps – कुंडली देखने वाले एप्प्स डाउनलोड करे

आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी सरे कुंडली एप्प्स मिल जायँगे पर जिनके बारे हम बतायंगे वो सबसे अच्छे है.

1- Astrosage Kundli – एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड 

Astrosage Kundli सबसे अच्छी एप्प है कुंडली निकलने के लिए, कुंडली मिलाने के लिए और साथ में काफी तरह की कुंडली देखने के लिए.

इस एप्प की मदत से आप कुंलदि देखने के साथ ही कुंडली को डाउनलोड करके प्रिंट भी निकल सकते है, वो भी कलर प्रिंट।

2- Kundli App – Hindi Kundli Software

ये भी बहुत अच्छी अप्प है कुंडली देखने के लिए और डाउनलोड करने के लिए.  ये भी आपको एकदम सही कुंडली दिखती है. 

यहाँ से भी कुंडली डाउनलोड करने के लिए आपको नाम, जनम स्थान, तारीख ये डालनी होंगी।  हिंदी में कुंडली निकल सकते है और डाउनलोड कर सकते है.

3- Kundli – Astrology & Horoscope

कुंडली ऐप भी एक अच्छा एप्लीकेशन है कुंडली निकालने के लिए। इस ऐप से आप पंचांग, कुंडली, मंगल दोष, कालसर्प दोष, पितृ दोष का पता लगा सकते है। 

4- Guruji – Live Astro, Horoscope

अगर आप अपनी भविष्यवाणी, राशिफल और जन्म कुंडली किसी जाने माने एस्ट्रोलॉजर से जानने के लिए इच्छुक है तो Guruji – Live Astro, Horoscope एप्प की मदत से आप ये सब कर सकते है.

5- Kundli Software: Astrology & Horoscope, Chat/ Call

इस Kundli app की खासियत ये है के इसमें आपको अच्छे अच्छे एस्ट्रोलॉजर मिल जायेंगे जिनसे आप चैट या फिर कॉल पे बात कर सकते है और अपनी कुंडली बना सकते है।

इस ऐप के अंदर आपको राशिफल, पंचांग, लाल किताब, मंगल दोष, कुजा दोष देखने को मिल जायेगा। 

6- AstroTalk – Astrology Predictions by Astrologers

अगर आप इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से वीडियो, ऑडियो कॉल के जरिये बात करना चाहते है और अपनी परेशानी का हल चाहते है तो AstroTalk आपके लिए Best Kundli Dekhne Wala App है. 

क्यूंकि इसमें भारत के सबसे अच्छे एस्ट्रोलॉजर्स है जो आपकी किसी भी परेशानी का हल कुंडली देख के दे सकते है.

इसको भी पढ़े –

कौनसी कंपनी का मोबाइल कभी हैंग नहीं होता

निष्कर्ष 

आज हमे जाना के Best Kundli Dekhne Wala Apps कोनसे है, कुंडली मिलान के समय हमे किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है, तो आज ही कुंडली बनाने वाला एप्प को गूगल से डाउनलोड करे और अपनी और अपने परिवार की कुंडली देखे।

आपको हमारा ये पोस्ट Best Kundli Dekhne Wala Apps और एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कितना हेल्पफुल लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

आपके Kundli Banane Wala Apps के बारे में कोई भी सवाल हों तो हमे जरूर बताये।

इसको भी पढ़े –

ऑनलाइन फ्री में Youtube वीडियो डौन्लोड कैसे करें

Kundli Dekhne Wala Apps से जुड़े FAQs

Q. सबसे अच्छा कुंडली देखना वाला एप्प कोनसा है?

Ans. सबसे अच्छा कुंडली देखना वाला एप्प Astrosage Kundli app है.

Q. ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए कितने पैसे देने होते है?

Ans. ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए आपको कोई भी पैसे देने होते है, काफी सारी एप्प्स से आप फ्री में कुंडली देखे सकते है.

Q. ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए क्या क्या होना चाइये?

Ans. ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए आपके पास मोबाइल, जन्म स्थान, जन्म तिथि, नाम, ये सब होना चाइये।

Leave a Comment