201+ कम खर्च और सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस | Most Successful Small Business Ideas In Hindi

Best Business Ideas in Hindi – दोस्तों, अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, आप भी Most Successful Small Business Ideas In Hindi के बारे में जानना चाहते है. आप भी चाहते हैं के अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके दुसरो को भी रोजगार दें. तो आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे जिनको शुरू करके आप कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. 

आप चाहे सहर में रहते हो या फिर गांव में ये Top Business Ideas in Hindi आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं. इनको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की भी जरूरत नहीं पड़ती है, ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस (Best Business Ideas in Hindi) हैं जो की कम जगह में, कम पैसो में और कम संसाधन का उपयोग करके भी आपको अच्छा पैसा बना के दे देंगे। 

साथ ही हम कुछ ऐसे Unique Business Ideas in Hindi के बारे में भी जानेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. और जो बहुत ही Low Competition Business Ideas हैं. 

आप हमारे द्वारा बताये गए New Business Ideas in Hindi 2022 को शुरू कर सकते हैं और कम लागत में अच्छा पैसा कमा सकते हैं अपने बिज़नेस से.

इसी के साथ आपको इस पोस्ट में हम ये भी बतायंगे के बिज़नेस क्या होता है, बिज़नेस कैसे करते हैं, बिजनेस कौन-कौन शुरू कर सकता है, बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कौन बिज़नेस शुरू कर सकता है और किसको बिज़नेस बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, और बिज़नेस शुरू करने से पहले आपका mindset कैसा होना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Most Successful Small Business Ideas In Hindi के बारे में.

आगे इस पोस्ट में हम ऐसे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बतायंगे जो आप कभी भी और कहीं भी खोल सकते हैं. low investment small business ideas in hindi भी है. मतलब आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी इन बिज़नेस आइडियाज को खोलने में और स्वरोजगार शुरू करने में.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ सबसे ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस के बारे में. लेकिन उससे पहले कुछ बिज़नेस की बात कर लेते हैं.

Contents show

बिज़नेस क्या होता है? What Is Business in Hindi

अगर बात करें के बिज़नेस क्या होता है तो इसका मतलब होता है व्यापार। मतलब अपना सामान दुसरो को बेच कर पैसे कामना। इसी को बिज़नेस कहते हैं.

बिज़नेस कोई नया शब्द नहीं है, और ना ही कोई नई चीज है. ये हजारो सालों से होता आया है. और हमेशा होता रहेगा।  

अगर आसान भाषा में बिज़नेस को समझे तो इसका मतलब होता है अपना खुद का बनाया हुआ प्रोडक्ट या फिर हमारे द्वारा ख़रीदा हुआ प्रोडक्ट किसी और को बेकना ही बिज़नेस होता है. बिज़नेस एक ऐसी चीज है जिसको हम कम पैसो में शुरू करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. और धीरे धीरे अपने बिज़नेस को बड़ा भी कर सकते हैं.

लेकिन आज के समय में अच्छा बिज़नेस शुरू करने भी कोई आसान काम नहीं है, क्यूंकि आज के समय में हर बिज़नेस में कम्पटीशन बहुत ही बढ़ गया है. ऐसे में अगर हम कोई Low Competition Business Ideas शुरू नहीं करते हैं तो हमारे बिज़नेस के चलने के चांस बहुत ही कम हो जाते हैं. और बिज़नेस में हमारे सफल होने के भी. 

इसी लिए आगे हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे कम कम्पटीशन वाले बिज़नेस आइडियाज को बतायंगे जिनके चलने के चांस काफी ज्यादा हैं.

बिज़नेस कैसे करते हैं – How To Start Business in Hindi

बिज़नेस शुरू करना कोई बड़ा काम नहीं है. बड़ा काम है बिज़नेस को चलाते रहना और बिज़नेस को मुनाफे में लाना।

  • कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले ये देखें के आपको कोनसा बिज़नेस करना है.
  • उसके बाद उसमे लगने वाली पूँजी और समय को देखना होता है.
  • फिर एक बिज़नेस प्लान बनाना होता है कम से कम आने वाले 2 सालों के लिए.
  • एक सही स्थान को चुनना होता है.
  • अपने बिज़नेस में लगने वाली चीजों को एकजुट करना है.
  • जिस भी चीज का आप बिज़नेस शुरू कर रहे है उसका सामान लाना है.
  • और अपने सामान को बेकना शुरू करना है.

बिजनेस के प्रकार

वैसे बिज़नेस कई तरह के होते हैं, लेकिन बिज़नेस में लगने वाले समय, बिज़नेस किस तरह का है मतलब ऑनलाइन है या ऑफलाइन, बिज़नेस की कार्यप्रणाली, बिज़नेस से होने वाले लाभ के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है. जिसके बारे में आगे समझेंगे –

  1. सदाबहार बिजनेस
  2. लघु उद्योग बिजनेस
  3. ऑनलाइन बिजनेस

1. सदाबहार बिजनेस Evergreen Business 

सदाबहार बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस होता है जो हर समय चलता है, हर मौसम में चलता है, हर जगह चलता है. जिसमे आपको बस एक बार शुरू करने के लिए पैसा चाहिए, और फिर ये अपने आप चलता रहता है. अगर आप भी एक बार पैसा लगाकर हमेशा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सदाबहार बिजनेस सबसे अच्छा विकल्प है. 

ऐसे बिज़नेस को करने के लिए पूँजी भी कम चाहिए और जगह भी. वैसे कुछ सदाबहार बिज़नेस ऐसे भी है जिनमे पूँजी ज्यादा लगती है तो फिर उसमे प्रॉफिट भी वैसा ही होता है.

2. लघु उद्योग बिजनेस Small Business

लघु उद्योग बिजनेस एक ऐसे बिज़नेस होते हैं जो कम समय में कम लागत से शुरू किये जाते हैं, ये एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे आप दुसरो को भी रोजगार प्रदान करते हैं. लघु उद्योग बिजनेस में आम तोर पर कुछ प्रोडक्ट्स को बनाया जाता है. 

आज के समय में लघु उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा लोन और प्रशिक्षण भी प्रदान किये जा रहे हैं. साथ ही सरकार के द्वारा कई योजनाए भी चलाई जा रहीं है.   

3. ऑनलाइन बिजनेस Online Business

आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस भी खूब चल रहे हैं. ये एक ऐसे बिज़नेस होते हैं जिनको करने के लिए आपको कहीं बहार जाने की जरूरत नहीं होती। इनको आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इनको हम इंटरनेट की मदद से किये जाने वाले बिज़नेस भी कहते हैं.  

बिज़नेस की सबसे अच्छी खासियत ये है के अगर ये चल जाएं तो कुछ ही समय में बहुत ही अच्छा पैसा कमा के दे सकते हैं.

इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम या फिर कहें तो ना के बराबर पूँजी की जरूरत पड़ती है. इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है व्यक्ति की समझ, उसका टैलेंट, और उसकी स्किल।

कौन-कौन बिजनेस को शुरू कर सकता है?

जो भी व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है, जिसमे बिज़नेस को करने का जुनून हो, जिसके पास बिज़नेस करने का कोई आईडिया हो, बिज़नेस में लगाने के लिए थोड़ी बहुत पूँजी हो और जिसको अपने ही साथ दुसरो को भी रोजगार देने का मन हो.

दोस्तों बिज़नेस में वैसे तो बहुत मुनाफा होता है, लेकिन कई बार हमे घाटा भी हो जाता है. तो हमे उस समय के लिए भी तैयार रहना चाहिए, और किसी भी परिस्थि को पार करने की क्षमता भी होनी चाहिए।

बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर हम योग्यता की बात करें तो हर बिज़नेस को करने के लिए अलग अलग तरह की योग्यता की आव्यशकता की जरूरत होती है. ये सब उसके ऊपर होता है के आप कोनसा बिज़नेस शुरू करने वाले है.

जैसे अगर आप कपडे बनाने का बिज़नेस शुरू करने वाले हैं तो आपको कपडे की, फैशन की नॉलेज होनी जरूरी है, अगर आप मोबाइल में लगनी वाली चिप का बिज़नेस शुरू करने वाले हैं तो आपको उसको बनाना आना चाइये, या फिर अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको दवाइयों की जानकारी होनी चाहिए।

लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है के आप बिना जानकारी के ये सब बिज़नेस नहीं आकर सकते, आप बिलकुल कर सकते हैं अगर आप इन सब की जानकारी रखने वालों को नौकरी पर रख लें. 

परन्तु अगर आपसे कोई कहे के कोई भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है तो ये बिलकुल गलत है.

क्यूंकि आज के समय में कई ऐसे बिज़नेस मैन हैं जो कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी बहुत बड़े बिज़नेस मैन हैं. 

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब भी आप कोई बिज़नेस को शुरू करने वाले हों तो उसको शुरू करने से पहले कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखें बेहद जरूरी है. ऐसी ही कुछ बातों को हम आगे इस पोस्ट में बतायंगे –

  • जो भी बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे हैं पहले उसके बारे में सब कुछ जान लें.
  • जो भी बिज़नेस आईडिया आपके दिमाग में है, उसको शुरू करने से पहले जो पहले से उस बिज़नेस को कर रहा है उससे उसकी राय जरूर ले लें.
  • बिज़नेस की लोकेशन सबसे जरूरी चीज होती है. तो उसका सबसे ज्यादा ख्याल रखें।
  • बुसिनेस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा और आपका कितना बजट है उसका भी ध्यान जरूर रखें।
  • जो भी आप बिज़नेस शुरू करने वाले हैं उसमे कितना मार्जिन हैं उसका ध्यान भी अवश्य रखें।
  • साथ ही ये भी देखें के आपको कितना प्रॉफिट होगा उस बिज़नेस से.
  • बिज़नेस से जुड़े सभी लाइसेंस जरूर बनवायें। वैसे हर बिज़नेस में लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती।
  • बिज़नेस से जुडी सभी कानूनी करवाई पहले से ही पूरी कर लें.
  • आज के समय में बिज़नेस की मार्केटिंग और ब्रांडिंग बहुत जरूरी है. तो उसका भी पूरा ख्याल रखें।

कौन बिज़नेस शुरू कर सकता है और किसको बिज़नेस बिलकुल भी नहीं करना चाहिए?

बिज़नेस उसी को शुरू करना चाइये जो रिस्क ले सके, और जिसमे धर्य हो, जिसमे कुछ नया करनी की समझ हो, जो जुझारू व्यक्ति हो, जिसको अपने पैरो पर खड़ा होना हो, अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना हो. यही कुछ ऐसी चीजे हैं जो एक व्यक्ति को अच्छा बिज़नेस मैन बनाती हैं.

और जो व्यक्ति बिलकुल भी रिस्क ना ले सके, जिसको हर महीने बंधी हुई सैलरी लेने की आदत है, जिसको भाग दौड़ करना पसंद ना हो उस व्यक्ति को बिज़नेस नहीं करना चाइये।  

तो दोस्तों ये थी बिज़नेस से जुडी कुछ ख़ास बातें। आगे हम जानते हैं most successful small business ideas in hindi में.

बिजनेस आइडियाज इन हिंदी – Top Business Ideas in Hindi

आगे हम कुछ ऐसे Best Business Ideas in Hindi के बारे में जानेंगे जो कोई भी शुरू कर सकता है और जिनमे कम लागत लगाने के बाद भी अच्छा मुनाफा हो जाता है.

बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी (Small Business Ideas in Hindi) 

जैसा की हमने ऊपर बताया आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे Best Small Business Ideas in Hindi बतायंगे जिनको आप बड़ी ही आसानी से कम पैसों में शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं. और अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं. 

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज – Part Time Business Ideas

वर्तमान समय में जब इतनी महंगाई हो गयी है ऐसे में एक सैलरी से घर चलाना बहुत कठिन हो गया है। आज कल एक सैलरी में लोगो का घर चलाना बड़ा मुश्किल है. ऐसे में अगर आपके पास भी अपनी जॉब के बाद कुछ खाली समय होता है तो आप भी अपनी जॉब के बाद पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज शुरू कर सकते हैं.

या फिर अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप भी अपनी जेब खर्च निकालने के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. आगे हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे Part time Business Ideas Hindi के बारे में बतायंगे जिनको आप अपने खली समय में शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

  1. एलआईसी का बीमा करने का बिजनेस
  2. नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
  3. सहज जनसेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) का व्यापार
  4. जूस बेचने का बिजनेस
  5. डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस
  6. कंपनियों को चाय नाश्ता देने का बिजनेस
  7. बेकरी का बिजनेस 
  8. टिफिन सर्विस शुरु करने का बिजनेस
  9. पेपर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का व्यापार
  10. होटल या ढाबा का व्यापार
  11. सिलाई सेंटर का बिजनेस
  12. किराना की दूकान का व्यापार
  13. चाय की दुकान का बिजनेस
  14. ओला और ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस
  15. अगरबत्ती निर्माण का व्यापार 
  16. कोचिंग सेंटर बिजनेस
  17. ईकॉमर्स साइट से ऑनलाइन सामान बेचना
  18. दोना बनाने का व्यापार 
  19. ट्रेवेल एजेंसी का काम
  20. कार और बाइक वाशिंग शॉप बिजनेस
  21. डाटा एंट्री का काम
  22. आइसक्रीम बिजनेस
  23. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  24. कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करना
  25. वाटर प्यूरीफायर बेचने का व्यापार
  26. ऑटो चलवाने का व्यापार
  27. अनेक प्रकार के तेल का बिजनेस
  28. घी दूध और दही बेचने का व्यापार
  29. प्ले स्कूल का व्यापार
  30. मोबाइल रिचार्ज और सामान का व्यापार
  31. ट्रेडिंग करना शुरू करें
  32. आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाकर बेचने का व्यापार
  33. सजावट करने का व्यापार
  34. रिसेलिंग का काम
  35. यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके पैसे कमाना
  36. अचार और पापड़ का व्यापार
  37. फोटोग्राफी बिजनेस

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज – Best Future Business Ideas In Hindi

1. क्लाउड किचन Cloud Kitchen

क्लाउड किचन वो होता है जिसमे बैठने की कोई जगह नहीं होती। इसको हम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. यहाँ पर हम एक किचन सेटअप करते हैं और कुछ कारीगर रखते हैं. और Zomato, swiggy जैसी फ़ूड डिलीवरी जैसी apps की मदद से अपना खाना डिलीवर करते हैं. 

2. बॉयोमीट्रिक सेंसर मशीन का बिजनेस

बॉयोमीट्रिक सेंसर मशीन बनाने का बिजनेस भी फ्यूचर बिज़नेस है क्यूंकि आज के समय में स्कूल, कॉलेज,फैक्ट्री, कंपनी, हॉस्पिटल और सरकारी विभागों में बॉयोमीट्रिक सेंसर से ही अटेंडेंस लगती है. इसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.

3. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) का फ्यूचर बिजनेस

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) से जुड़ा अगर आप कोई भी बिज़नेस करते हैं तो इसकी डिमांड बढ़ती ही जायगी। क्यूंकि आने वाले समय में हर चीज ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) की मदद से चलने लगेगी। 

4. रियल एस्टेट का व्यापार (Real Estate)

ये एक सदाबहार बिज़नेस होने के साथ ही फ्यूचर बिज़नेस भी है. जिसमे शुरू में निवेश तो ज्यादा होता है पर कमाई भी अच्छी है. अगर आपके पास पैसा नहीं है लगाने के लिए तो आप ब्रोकर बन कर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं.

5. आउटसोर्सिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडिया

आज के समय में बड़े बड़े देश छोटे देशो को रोजगार देते हैं क्यूंकि वहां पर उसी काम को करने के कम पैसे देने होते हैं. आप भी अपना ओउटसॉर्सिंग का बिज़नेस शुरू करके इन्ही कंपनी और बिज़नेस को लोग दे सकते हैं जो उन कंपनी में काम कर सके.

6. 3 डी प्रिंटिग करने का व्यापार

ये बिज़नेस करना थोड़ा काठी है अगर आपको इसके बारे में नॉलेज नहीं है. लेकिन अगर आप इसको सीख लेते हैं तो बहुत ही आगे जायँगे क्यूंकि आने वाले समय में 3 डी प्रिंटर की डिमांड बहुत ही बढ़ने वाली है.

7. मोबाइल सेक्टर फ्यूचर बिजनेस आइडिया

आज के समय में मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज की इतनी डिमांड हैं के लोगो की जरूरत भी पूरी नहीं हो पा रही. ऐसे में अगर आप मोबाइल एक्सेसरीज जैसे हैडफ़ोन, डिस्प्ले, मोबाइल कवर, चार्जर, लीड बनाने, होलसेल, या रिटेल का बिज़नेस शुरू करते हैं तो इसमें भी अच्छा मुनाफा है. 

8. स्वास्थ्य देखभाल भविष्य में बिजनेस

स्वस्थ के समस्या आज के समय में सभी को है. तो अगर आप इसी फील्ड में कुछ बिज़नेस कर सकते हैं तो आगे चलकर आपका बहुत बड़ा बिजनेस बन सकता है. 

9. ई-कॉमर्स या ई-कॉमर्स गोदाम का बिजनेस

आज के समय में छोटी बड़ी हर चीज लोग ऑनलाइन माँगा रहे हैं, तो अगर आप भी ई-कॉमर्स पर सेलिंग करने का बिज़नेस शुरू करते हैं या फिर किसी कंपनी के गोदाम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं तो ये बहुत चलने वाला बिज़नेस है.

10. रिन्यूएबल एनर्जी – Renewable and Clean Energy

रिन्यूएबल एनर्जी में हम बिजली के विकल्प के रूप में काम करते हैं. जैसे सोलर पैनल। आप भी लोगो के घरों में स्कूल, कॉलेज,फैक्ट्री, कंपनी, हॉस्पिटल और सरकारी विभागों सोलर पैनल लगाने का बिज़नेस शरू कर सकते हैं. 

या फिर मेंटेनेंस, होलसेल, या रिटेल का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं. 

11. इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बिजनेस

इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर मतलब के wifi, Router, optical fiber जैसी चीजों का होलसेल, या रिटेल का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं. 

12. कंसल्टेंसी सर्विस भविष्य का बिजनेस 

आज के समय में कितने ही ऐसे लोग होते हैं जिनको अपने जीवन के किसी न किसी दौर में किसी से राय या कंसल्टेंसी लेने की जरूरत पड़ ही जाती है. चाहे वो करियर, व्यापार, पढाई, या अपनी पर्सनल लाइफ ही क्यों ना हो.

जॉब लगवाने की कंसल्टेंसी सर्विस का बिज़नेस काफी अच्छा है.

New Business Ideas In Hindi 2022

Successful Small Business Idea

  1. कुकिंग क्लासेस – Cooking Classes
  2. फ़ूड ट्रक – Food Truck Business
  3. डे-केयर सेवाएं – Daycare Services
  4. डांस सेंटर – Dance Centre
  5. फोटोग्राफी – Photography
  6. योग प्रशिक्षक – Yoga Instructor
  7. मैरिज ब्यूरो – Wedding Bureau
  8. बुटीक स्टोर – Boutique
  9. सुबह के नाश्ते की दुकान – Open Breakfast Shop
  10. इंटीरियर डिज़ाइनर – Interior Designer
  11. पौधों का बिज़नेस – Nursery Business
  12. फोटो बेंचकर पैसे कमायें – Online Selling Photos
  13. स्पोकन इंग्लिश टीचर – Remote English Teacher/tutor
  14. ईबुक बिक्री – eBook Sale
  15. रीसाइक्लिंग – Recycling
  16. गाड़ी भाड़े पे देना – Rent Your Car
  17. इवेंट मैनेजमेंट – Event Management

विलेज बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी – Village Business Ideas In Hindi

अगर आप गांव में रहते हैं और गांव में पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं या फिर Village Business Ideas In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे हम ऐसे ही कुछ गांव में करने वाले बिज़नेस आईडिया के बारे में बतायंगे जिससे आप अपने गांव में अपने घर से या फिर अपने घर के आस पास से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और गांव में पैसे कमा सकते हैं.

कितने ही ऐसे लोग होते हैं जो अपने गांव को छोड़ कर शहरो में काम करने जाते हैं, लेकिन शहरो में रहने खाने पर इतना खर्चा हो जाता है के आपकी सैलरी भी कम पड़ने लग जाती है. ऐसे में ना तो इंसान अपने लिए कुछ बचा पाता है और ना ही गांव में अपने घर में पैसे भेज पाता है.

लेकिन अगर आप अपने गांव में ही रहकर खुद का बिज़नेस शुरू करें तो रहने खाने का भी खर्चा बचा सकते हैं और अपने परिवार के लिए पैसे भी जोड़ सकते हैं.

आगे हम जानेंगे गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें जिससे अच्छी कमाई भी हो और बिज़नेस भी कम पैसो में शुरू हो जाये।

चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Best Village Business Ideas In Hindi के बारे में – 

  1. नर्सरी (पेड़ पौधे की दुकान)
  2. बीज खाद की दुकान
  3. मछली पालन का बिजनेस
  4. कपड़े का बिजनेस
  5. टेंट हाउस बिजनेस
  6. बकरी एवं मुर्गी पालन बिजनेस
  7. ई रिक्शा ऑटो बिजनस
  8. जनरल स्टोर बिजनेस
  9. डेयरी बिजनेस
  10. हार्डवेयर स्टोर – Hardware Store 
  11. मोबाइल रिपेयरिंग एंड रिचार्ज शॉप
  12. कंस्ट्रक्शन मटेरियल शॉप
  13. एलोवेरा फार्मिंग
  14. RO Water का बिजनेस
  15. गुड़ बनाने का काम
  16. मिनी तेल मिल
  17. मिनी सिनेमा 
  18. डीजे/साउंड का बिजनेस
  19. आटा चक्की
  20. फूलों की खेती
  21. आचार बनाने का बिजनेस
  22. थ्रेसर मशीन का बिजनेस
  23. गांवों में ट्रेक्टर किराये पर देना
  24. कारपेंटर बिजनेस
  25. मशरुम फार्मिंग Mushroom Cultivation
  26. आता चक्की

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज – Barah Mahine Chalne Wala Business

अगर आप भी कोई ऐसा बिज़नेस करना चाहते हैं जो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया हो तो आगे हम आपको ऐसे ही कुछ Evergreen Business Ideas in India के बारे में बतायंगे जिनको आप कहीं भी और कभी भी शुरू कर सकते हैं. 

ये ऐसे बिज़नेस आइडियाज हैं जो कोई भी शुरू कर सकता है और बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते है. अगर आप इन सदाबहार बिज़नेस आईडिया को शुरू करते हाँ तो बहुत ही कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं..

चलिए जानते है 12 महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया के बारे में.

  1. किराने की दुकान
  2. जिम या फिटनेस सेंटर
  3. नमकीन का बिजनेस
  4. सोडा शॉप बिज़नेस
  5. फ्रूट्स जूस का बिजनेस
  6. कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप
  7. केक बनाने की दूकान
  8. ब्यूटी पार्लर
  9. कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
  10. अमूल शॉप Amul shop
  11. पान की दूकान paan shop
  12. जूते चप्पल की दूकान shoes
  13. हेलमेट की दूकान Helmet
  14. कार की एक्सेसरीज की दूकान Car accessories
  15. मोमो शॉप momo
  16. अंडे की शॉप egg shop
  17. Mobile cover printing

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस – Sabse Jyada Chalne Wala Business Ideas

एक समय था जब हर कोई ये चाहता था के उनकी बस एक नौकरी लग जाये और फिर उनकी पूरी लाइफ सेट होगी. लेकिन आज के समय में युवा पीढ़ी बदल गयी है. उनकी सोच बदल गयी है. आज के समय में युवा लोग चाहते हैं के वो खुद के बलबूते कुछ करें। खुद का कोई व्यवसाय शुरू करें और खुद के साथ साथ दुसरो को भी रोजगार दें.

आज का युवा 9-5 की कॉर्पोरेट नौकरियों को छोड़ कर खुद के स्टार्टअप शुरू कर रहे है. और खुद की और देश की तरक्की में भागीदारी कर रहे हैं.

अगर आप भी जानना चाहते हैं के इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है जिनसे अच्छी कमाई भी हो और इन्वेस्टमेंट भी कम लगे. तो आगे हम ऐसे ही कुछ बिज़नेस आइडियाज के बारे में बतायंगे।

  1. ट्रैवल एजेंसी
  2. इंटीरियर डिजाइन बिजनेस
  3. बीमा
  4. गिफ्ट स्टोर आइडिया
  5. को-वर्किंग स्पेस
  6. पेट्रोल पंप का बिजनेस आइडिया
  7. कैंटिन का बिजनेस आइडिया
  8. शेयर मार्केटिंग
  9. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का आइडिया
  10. कपड़ो की दूकान 
  11. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस Restaurant
  12. वेडिंग प्लानर
  13. जैविक खेती
  14. वाटर पार्क का आइडिया
  15. जानवरों के भोजन की दुकान Pets Food Store
  16. स्पोर्ट्स की दूकान 
  17. कूरियर सर्विस – Courier Service
  18. पेंट की दूकान – Paint Shop

होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी – Home Business Ideas in Hindi

  1. चाइनीस आइटम का व्यापार
  2. मेहंदी लगाने का बिजनेस
  3. मसालों का व्यापार
  4. पैकिंग का काम
  5. चाय पत्ती का व्यापार
  6. कपड़े सिलने का काम
  7. अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस
  8. टिफिन सर्विस
  9. अगरबत्ती का व्यापार
  10. नेल आर्टिस्ट Nail Artist 

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया – Manufacturing Business Ideas in Hindi

  1. जूट बैग बनाने का बिजनेस
  2. डायपर बनाने का बिजनेस
  3. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  4. ब्रेड बनाने का बिजनेस
  5. थर्मल प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस
  6. नूडल्स बनाने का बिजनेस
  7. प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस
  8. कैंडी बनाने का बिजनेस
  9. पेपर कप बनाने का बिजनेस
  10. सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस
  11. टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस
  12. चादर, तकिया कवर बनाने का बिजनेस
  13. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
  14. एलइडी बल्ब बनाने का बिजनेस
  15. बैग का बिजनेस
  16. मिनरल वॉटर का बिजनेस
  17. बिस्किट बनाने का बिजनेस
  18. कॉपी बनाने का बिजनेस
  19. नमकीन बनाने का बिजनेस
  20. जींस बनाने का बिजनेस
  21. सेनेटरी पैड्स बनाने का बिजनेस
  22. T-shirts Printing

ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज – Online Business Ideas in Hindi

  1. डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस
  2. फ्रीलांस कंटेंट राइटर का व्यापार
  3. एप्प तैयार की बिजनेस App Development
  4. वौइस् ओवर टैलेंट Voice Over Talent
  5. ब्लोगिंग करके
  6. ग्राफ़िक डिजाईनर का काम करके
  7. हैण्‍डमेड चीजों को बेचें ऑनलाइन
  8. एफिलिएट मार्केटिंग
  9. ऐड क्लिक करके
  10. यूट्यूब चैनल बनाकर
  11. डिजिटल कोर्स बेचकर
  12. कॉन्टेंट राइटिंग
  13. डोमेन खरीदने और बेचने का बिजनेस
  14. फ्रीलांसर के तौर पर काम करके
  15. ऑनलाइन फोटो बेचकर
  16. ऑनलाइन कंसल्टेंसी
  17. ई बुक बेचकर
  18. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर
  19. पेड राइटिंग
  20. Podcast (पॉडकास्ट)
  21. Virtual Assistant (आभासी सहायक)
  22. Website Flipping
  23. Instagram Consultant
  24. Google Paid Ad Consultant
  25. वेबसाइट डिजाइन
  26. ऑनलाइन योग 
  27. Dating Consultant
  28. SEO Consultant
  29. Google Adsense से

कम कम्पटीशन वाले बिज़नेस आईडिया – Low Competition Business Ideas

आगे हम बात करने वाले है कुछ ऐसे No Competition Business Ideas के बारे में जिनको आप कहि भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको कम या ना के बराबर Competition ही मिलेगा।

  1. Automobile Repairing & Services
  2. Layer farming 
  3. Chicks Farming
  4. Vehicles-washing
  5. प्रोटीन डाइट कैफ़े  

निष्कर्ष

आज हमने जाने कुछ ऐसे Most Successful Small Business Ideas In Hindi के बारे में जो आप भी आराम से शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

FAQ

Q. बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आ जाता है?

Ans. बिज़नेस को शुरू करने में खर्च उस पर निर्भर करता है के हम कोनसा बिज़नेस शुरू कर रहे है, कोई बिज़नेस 10 हजार में भी शुरू हो जाता है तो कोई 10 लाख में शुरू होता है.

Q. इन सभी बिजनेस में से कौन सा बिजनेस होगा सबसे अच्छा?

Ans. इन सभी बिज़नेस में सबसे अच्छा बिज़नेस वो है जिसमे आपका मन लगे.

Q. इनमें से किसी एक बिजनेस को शुरू करने के बाद हम कितनी इनकम कर सकते हैं?

Ans. कोई भी बिज़नेस को शुरू करने के बाद इनकम उस पर निर्भर करती है के अपने कोनसा बिज़नेस शुरू करा है.

Q. यह बिजनेस कौन शुरू कर सकता है?

Ans. ज्यादा तर बिज़नेस कोई भी शुरू कर सकता है, बस कुछ ही ऐसे है किसी ख़ास समझ की जरूरत होती है.

1 thought on “201+ कम खर्च और सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस | Most Successful Small Business Ideas In Hindi”

  1. मैं नॉन वोवन बैग बनाने की मशीन लगाना चाहता हूँ। इसकी पूरी जानकारी दें।
    जैसे मशीन कहाँ से ले और कौन सा लें, इसके लिए रॉ मटेरियल कहाँ से लें, इसमें लागत और मुनाफा ।

    Reply

Leave a Comment