(सिर्फ 2 दिन में) हिंदी टाइपिंग सीखने का सबसे आसान तरीका | Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe?

Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe – दोस्तों अगर आप भी ये खोज रहे है के कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे तो आप बिलकुल सही जगह आय है. आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे आसान तरीको के बारे में जिनसे आप आराम से हिंदी टाइपिंग सीख सकते है. आगे के पोस्ट में हम जानेंगे के How to learn Hindi Typing और साथ में के Computer Par Hindi Typing Kaise kare.

आज के समय में हिंदी ने अपना नाम दुनिया के कोने कोने तक फैला दिया है. आज भारत के साथ ही दूसरे बड़े देश जैसे जर्मनी, ब्रिटैन, अमेरिका, जैसे देशो में हिंदी पढाई जाने लगी है. तो ऐसे में हिंदी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. इसलिए आज के समय में इंग्लिश के साथ साथ कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग भी आनी चाइये।

Contents show

हिंदी टाइपिंग क्यों आनी चाइये?

आज देश विदेश में कई सारे न्यूज़ पेपर्स और किताबे हिंदी में छपती हैं. करोड़ो लोग हिंदी में ही पढ़ना पसंद करते है तो ऐसे में हिंदी टाइपिंग राइटर की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. अगर आपको कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आती है तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

साथ ही अगर आप किसी सरकारी जॉब की तयारी कर रहे है तो वह भी हिंदी टाइपिंग टेस्ट होता है, जिसके आधार पर ही आपका सिलेक्शन होता है. वह पर आपको सही के साथ ही तेज टाइपिंग स्पीड की भी जरूरत होती है.  

कितने ही सारे ऐसे सरकारी विभाग है जहा पर हिंदी में ही काम होता है.

हिंदी टाइपिंग सिखने के फायदे?

  • आप खुद की हिंदी टाइपिंग की शॉप खोलकर पैसे कमा सकते है.
  • आप हिंदी टाइपिंग की जॉब कर सकते है.
  • शादी के कार्ड्स, विजिटिंग कार्ड्स, बैनर्स और पोस्टर्स में काफी डिमांड है हिंदी टाइपिंग की.
  • सरकारी जॉब में आव्यशकता होती है.
  • हिंदी कंटेंट राइटर बन सकते है.

हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में फर्क?

हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में सबसे बड़ा फर्क तो भाषा का ही है. और जो फर्क है वो है computer keyboard का. आपको हिंदी टाइपिंग भी इंग्लिश के कीबोर्ड पर ही करनी पड़ती है. पर अब मार्किट में कुछ हिंदी के भी कीबोर्ड आ गए है जिनसे आप हिंदी टाइपिंग सीख सकते है. अगर आप हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड खरीदना चाहते है तो मैंने लिंक दिया है आप ऑनलाइन ले सकते है. 

आगे हम बात करेंगे के हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए क्या करना चाइये और किन किन बातो का ध्यान रखना चाइये। आज इस इस पोस्ट में हम जिस फॉण्ट को सीखेंगे वो है कृति देव फॉण्ट। 

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड और फॉण्ट 

hindi typing keyboard 1
Hindi typing keyboard

ऊपर दिए गए हिंदी कीबोर्ड फॉर कंप्यूटर की मदत से आप समझ जायंगे के कोनसी key कहा पर है. या कोनसा अक्षर कहा पर है, इस हिंदी कीबोर्ड टाइपिंग चार्ट की मदत से आप समझ जायँगे के कोनसे बटन को दबाने से कोनसा हिंदी का अक्षर बनता है.

ये चार्ट मैंने केवल इस बजह से दिया है के आपको एक आईडिया लग पाए के कोनसा अक्षर कहा है, आपको इस हिंदी चार्ट को याद बिलकुल भी नहीं करना है. क्यूंकि टाइपिंग keyboard के बटन को याद करने से नहीं बल्कि प्रैक्टिस करने से आती है. जो की हमारा आज का टॉपिक है (Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe). आज मैं आपको कुछ ऐसे हिंदी टाइपिंग फार्मूला के बारे में बताऊंगा जिससे आप आराम से Hindi typing सीख जायँगे और फिर आप कभी नहीं सोचेंगे के हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे या फिर हिंदी टाइपिंग सीखने का तरीका क्या है.

हिंदी टाइपिंग चार्ट 

चलिए अब बात करते है हिंदी टाइपिंग चार्ट की. पहले इसको थोड़ा समझ लेते है.

कीबोर्ड में आप देख रहे होंगे के बटन में 2 अक्षर दिखाई दे रहे है हिंदी के, इंग्लिश अक्षरों के अलावा। तो जो ऊपर की तरफ अक्षर है उसको बनाने के लिए Shift बटन के साथ प्रेस करना है और निचे वाले अक्षर को बनाने के लिए बिना Shift बटन को दबाये।

जैसे खली “n” दबाने से “द” बनेगा और “Shift+N” दबाने से “छ” बनेगा।  

निचे मैं आपकी सहूलियत के लिए एक चार्ट दे रहा हु जिससे आप आराम से समझ जाये के कोनसा बटन दबाने से क्या होता है.

  • अ    –    v
  • आ   –    vk
  • इ     –    b
  • ई     –    b Shift Z
  • उ     –    m
  • ऊ     –    Alt 0197
  • ए     –    <
  • ऐ     –    <s
  • ओ   –    vks
  • औ   –    vk Shift S
  • अं    –    va
  • अः   –    v Shift 5
  • ऋ    –    Shift –
  • d से क
  • Shift D से आधा क्
  • [k से ख 
  • [ से आधा ख्
  • x से ग
  • Shift X से आधा ग्
  • Shift ?k से घ 
  • Shift ? से आधा घ्
  • Shift M+ से ड़
  • p से च 
  • Shift P से आधा च्
  • Shift N से छ
  • t से ज 
  • Shift T से आधा ज्
  • Shift > से झ
  • Alt 0165 से ञ
  • Shift V से ट
  • Shift B से ठ
  • Shift M से ड
  • Shift < से ढ
  • Shift < + से ढ़
  • >k से ण
  • > से आधा ण्
  • r से त
  • Shift R से आधा त्
  • shift F k से थ
  • Shift F से आधा थ
  • n से द
  • /k से ध 
  • / से आधा ध
  • u से न 
  • Shift U से आधा न
  • i से प 
  • Shift I से आधा प
  • Shift Q से फ 
  • Alt 0182 से आधा फ
  • c से ब
  • Shift C से आधा ब
  • Shift H k से भ 
  • Shift H से आधा भ
  • e से म 
  • Shift E से आधा म
  • ; से य
  • j से र
  • y से ल 
  • Shift Y से आधा ल
  • o से व
  • Shift O से आधा व
  • Shift “ + k से श
  • Shift “ से आधा श
  • ‘k से ष 
  • ‘ से आधा ष
  • l – (एल) से स 
  • Shift L से आधा स
  • g से ह
  • Shift { + k से क्ष 
  • Shift { से आधा क्ष
  • = से त्र
  • Shift K से ज्ञ

मात्राएं

  • ा    – आ की मात्रा – k
  • ि    – इ की मात्रा – f
  • ी    – ई की मात्रा – h
  • ु     – उ की मात्रा – q
  • ू     – ऊ की मात्रा – w
  • े     – ए की मात्रा – s
  • ै     – ऐ की मात्रा – Shift S
  • ो    – ओ की मात्रा – ks
  • ौ    – औ की मात्रा – k Shift S
  • अं    – अं की मात्रा – a
  • ाः   – अः की मात्रा – Shift 5
  • ृ     – ऋ की मात्रा – ` (Esc बटन के नीचे)
  • ऑ   –  ॅ  चंद्र – Shift W
  • श्र    –     श्र – Shift J
  • रु – Shift 3
  • रू – Shift :

क्रम शब्द में ‘क्र’ मे जो आधा ‘र’ जुड़ा है वो बनेगा z से

कर्म शब्द में ‘म’ के ऊपर आधा ‘र’ जुड़ा है वो बनेगा Shift Z से

ऊपर दिए गए कंप्यूटर का हिंदी कीबोर्ड के अक्षरों से आपको काफी सहायता मिलेगी computer hindi typing करने में.

अपने लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे?

लैपटॉप से हिंदी टाइपिंग सिखने के लिए दोस्तों आपके लैपटॉप में MS Word होना बहुत जरूरी है, क्यूंकि इसी पर आप हिंदी टाइपिंग सीख सकते है. MS word के सेहत ही आपके MS word में हिंदी फॉण्ट भी होना चाइये। इसलिए पहले इंटरनेट से laptop में Hindi Font डाउनलोड कर ले.

जब आपके लैपटॉप में हिंदी फॉण्ट डाउनलोड हो जायगा फिर आपको MS word में जाना और वहाँ पर आप जो भी टाइप करेंगे वो हिंदी में टाइप होता जायगा।

कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी फॉण्ट कैसे डाउनलोड करे?

निचे दिए गए स्टेप्स की मदत से आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी फॉण्ट install कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाये और ये Krutidev Hindi Font लिंक ओपन करे.
  • Krutidev या Devlys में से कोई सा भी font डाउनलोड करे.
  • Font पर क्लीक करे और डाउनलोड करे.
  • आप ये काम control folder में जाकर Font folder में paste करके भी कर सकते है.
  • अब MS Word में जाकर चेक करके के आपका font इनस्टॉल हुआ या नहीं।

चलिए अब आगे जानते है के कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे?

Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe | How to learn Hindi Typing

Computer typing in Hindi – कम्पुयटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको ये पता होना चाइये के कोनसा अक्षर कहा पर है. इसी के लिए मैंने ऊपर आपको ये चार्ट दिया था.

कंप्यूटर या लैपटॉप हिंदी टाइपिंग सीखना शुरू करने से पहले आपको ये एक काम और करना होगा। ऊपर जो चार्ट दिया है उसको प्रिंट करके अपने कंप्यूटर के सामने वाली दीवार पर चिपका दे. या फिर ऑनलाइन हिंदी चार्ट को खरीद ले और उसको दीवार पर चिपका दें. आजकल ऑनलाइन ऐसे चार्ट भी आ रहे है जिनको आप अपने कीबोर्ड पर भी चिपका सकते है. आप चाहे तो उसको ऑनलाइन खरीद सकते है

अब जब आपके सामने चार्ट होगा तो आप उसको देख के टाइपिंग कर सकते है.. ये काम आपको बस कुछ दिनों तक ही करना है. कुछ समय बाद आपकी उंगलिओ को याद हो जायगा के कोनसी Key कहा पर है.

Keyboard पर हाथ ज़माने का तरीका?

Typing home keys hand position
image courtesy google

मैं आपको एक इमेज दे रहा हु इसमें आप देख सकते है के कोनसी ऊँगली कहा पर रखनी है, और अंगूठा कहा पर रखना है. कुछ लोग टाइपिंग करते समय कीबोर्ड की तरफ देखते है या फिर एक एक ऊँगली से टाइप करते है, पर आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है. ये तरीका गलत है. इससे आप टाइपिंग करना सीख तो जायँगे पर आपकी स्पीड कभी नहीं बढ़ेगी।

मैंने जो इमेज दी है आप उसमे देखे के ऊँगली कहा पर है. और आपके हाथ भी इसी पोजीशन में होने चाइये। इस तरह से आप keyboard की किसी भी Key तक पहुँच सकते है. 

टाइपिंग करने का जो सबसे अच्छा और सही तरीका है उसमे आपकी आंखे मॉनिटर की तरफ होनी चाइये और हाथ कीबोर्ड पर.

Hindi Typing की प्रैक्टिस कैसे करे?

किसी भी तरह की टाइपिंग की प्रैक्टिस करने के लिए शुरू में आपको कम से कम 2 घण्टे दिन में प्रैक्टिस करनी चाइये। आप चाहे तो एक साथ कर सकते है या फिर अलग अलग समय में. पर शुरू में आपको प्रैक्टिस ज्यादा करनी चाइये जिससे सारी ऊँगली सही जगह पर बैठ जाये। जब सारी ऊँगली कीबोर्ड पर बैठ जाये तो आपको अपनी स्पीड बढ़ाने पर काम करना चाइये। आगे जानेंगे के टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये

टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?

हिंदी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ ऑनलाइन सॉफ्टवर्स है उनकी मदत लेनी होगी। वहां पर आप अलग अलग तरह से अपनी टाइपिंग प्रैक्टिस कर सकते है और अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते है.

Online Hindi Typing Software कोनसे है?

Google Input Tool क्या है?

दोस्तों अगर आप किसी सरकारी जॉब की तयारी कर रहे है तो ये टूल आपके लिए बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि यहाँ पर आप इंग्लिश के letters में ही टाइप करना होता है और वो खुद हिंदी में टाइप हो जाता है. पर आप जब सरकारी टाइपिंग टेस्ट देने जायँगे तो वह पर आपको देवनागरी font वाला कीबोर्ड ही मिलेगा।

पर अगर आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको बिलकुल भी हिंदी टाइपिंग सीखने की जरूरत नहीं होती है. ये एक बहुत अच्छा टूल है जिसको काफी लोग इस्तेमाल कर रहे है.

2 दिन में हिंदी Computer Hindi Typing कैसे सीखें?

कंप्यूटर के कीबोर्ड की सारी keys और alphabets को जानने में हमे ज्यादा से ज्यादा 2 दिन का समय लगता है. उसके बाद बस हमे अपनी उंगलिओं को सेट करना होता है और अपनी स्पीड बढ़ानी होती है. इसी लिए हमने बोला के 2 दिन में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखें।

Read Also –

सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने जाना के कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे (Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe) और हिंदी टाइपिंग की स्पीड कैसे बढ़ाये। आशा करता हु आपको इस पोस्ट को पढ़कर काफी सहायता मिली होगी हिंदी टाइपिंग सिखने में और अपनी हिंदी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने में.

अगर आपको हमारा ये पोस्ट How to learn Hindi Typing अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और उनकी भी मदत करे कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सिखने में.

Computer Par Hindi Typing Kaise Sikhe से जुड़े FAQs 

Q. इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Ans. आपको स्पीड और Accuracy पर ध्यान देना होता है. इसलिए  40 से 50 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड को अच्छा माना जाता है।

Q. एसएससी सीजीएल टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Ans. SSC CGL में इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट के लिए 35 wpm और हिन्दी टाइपिंग टेस्ट के लिए 30 wpm होनी चाहिए।

Q. लैपटॉप में हिंदी typing कैसे करे?

Ans. इसके लिए एक google input tool नाम से एक chrome extension आता है जिसकी मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। या फिर MS Word में हिंदी फॉण्ट को डौन्लोड करके भी कर सकते है

Q. उप्र पुलिस में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Ans. उप्र पुलिस में हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 wpm और इंग्लिश के 30 wpm होनी चाहिए।

Leave a Comment