Guest Posting क्या है? Guest Post In Hindi के फायदे क्या हैं?

Guest Post In Hindi – आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Guest Posting क्या है. Guest Post Hindi के फायदे क्या क्या है. हमे guest post क्यों करनी चाहिए।

अगर आज आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब ये है के आप Blogging या SEO करते होंगे या इसके बारे में जानते होंगे।

एक समय था जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी लिख देते थे वो भी rank कर जाता था. पर आज के समय में गूगल पर इतना ज्यादा Competetion हो गया है के अपनी site को जल्दी rank करवाना बहुत ही मुश्किल है.

इसी लिए आज के समय में लोग Qulaity Backlink के पीछे पगते हैं. वैसे backlink बनाने के कई सारे तरीके हैं. पर अगर Off Page SEO में Qulaity Backlink बनाने की बात है तो Guest Post सबसे अच्छा तरीका होता है एक High Qulaity Targetted Backlink बनाने का.

Guest Post करने से हमको High Quality का Do-Follow-Backlink मिलता है जो हमारी साइट की Traffic, Ranking और DA बढ़ाने में मदद करता है.

जब भी हम किसी वेबसाइट पर Guest Post करते हैं तो हमे उनके लिए एक content लिखना होता है. और उस content में हम अपनी साइट का लिंक दे देते है. जिससे हमे Backlink मिलता है. और उस Site के उस Page पर जो भी Traffic आता है वो भी Divert होकर हमारी साइट पर आता है जिससे हमे भी Traffic मिलता है.

वैसे सभी अपनी site पर Guest Post accept नहीं करते। या फिर पैसे लेकर Guest post करवाते हैं.

आगे हम जानेंगे के Guest Post कैसे करें।

लेकिन उससे पहले जानते हैं Guest Post kya hai, Guest Post In Hindi.

गेस्ट पोस्ट क्या है – Guest Post In Hindi

Guest Post में हम एक कंटेंट लिखते हैं और वो कंटेंट हम की और साइट में publish करवाते हैं. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है के जिस भी साइट में हम अपना पोस्ट पब्लिश करवाए वो same हमारी Niche की ही होनी चाहिए।

और जब हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट किसी और site में publish हो जाती है तो उसको Guest Post कहते हैं.

जब हम किसी को अपना कंटेंट लिख कर देते हैं तो उस कंटेंट में हम अपनी साइट के किसी पोस्ट का Anchor Text पर Link Add कर देते हैं. जिससे हमे High Quality का Do-Follow-Backlink मिल जाता है और हमे Traffic भी मिलता है.

जब भी आप किसी साइट पर Guest Post करें तो पहले ये जरूर पता क्र लें के वो आपको Do-Follow-Backlink देगा या फिर No-Follow-Backlink देगा. क्यूंकि No-Follow-Backlink का ज्यादा फायदा नहीं होता है. इसी लिए आपको Do-Follow-Backlink ही लेना चाहिए।

गेस्ट पोस्ट कैसे करें – Guest Post Kaise Kare

अब हम जानते हैं गेस्ट पोस्ट करने का तरीका तरीका क्या है और गेस्ट पोस्ट कैसे करें।

गेस्ट पोस्ट करने का एक तरीका होता है. आपको उसके हिसाब से ही गेस्ट पोस्ट करना चाइये। जिससे आपकी गेस्ट पोस्ट जल्द ही accpet हो जाए.

Guest Post Kaise Kare – Guest Post Karna Ka tarika

  • अपनी Niche से related website को ही Guest post करने के लिए approch करें।
  • एक अच्छा High Quality Content लिखें।
  • आपका कंटेंट 1200 से ज्यादा words का होना चाहिए।
  • Plagiarism मतलब Copy किया हुआ कंटेंट नहीं होना चाहिए।
  • Topic को पूरा Cover करे, अधूरा न छोड़ें।
  • अच्छे से Keyword Research करके पोस्ट लिखें।
  • Image जरूर लगाए।
  • SEO Friendly Post लिखें।
  • लिखने में गलतियां नहीं होने चाहिए। भाषा का विशेष ध्यान रखें।

Guest Post Blog Site कैसे ढूंढे

जब भी आप अपने लिए Keyword Research करते हैं तो आपके सामने जो भी वेबसाइट आय उनकी लिस्ट बना लें. फिर आप उनका DA, PA, और Spam Score check करें।

फिर आपको जो भी साइट अच्छी लगती है. उसके ब्लॉग के Owner से बात करने के लिए FB, Email या Contact US पेज पर जाकर संपर्क करें।

या फिर आप निचे दिए गए इन Google Operators का इस्तेमाल करके अपने लिए Guest post साइट ढूंढ सकते हैं.

Guest Post Search Query

  • “Contribute to our site”
  • “Submit blog post”
  • “Guest column”
  • “Submit content”
  • “Submit your content”
  • “Submit post”
  • “Submit an article”
  • “Become a guest blogger”
  • “Guest blogger”
  • “Looking for guest posts”
  • “Accepting guest posts”
  • “Become an author”
  • “Become a guest writer”
  • “Become a contributor”
  • “Submit a guest post”
  • “Submit an article”

Google में आप इनको टाइप करके इनके आगे अपनी Niche लिखकर अपने लिए Guest Posting Site ढूंढ सकते हैं.

Example के लिए मैं आपको बता देता हु कैसे ढूंढ़ना है.

आपको गूगल में ऊपर दिए गए इन Terms को लिखना है और उसके आगे अपनी niche लिखनी है. जैसे –

  • “Submit blog post” Hindi blogging
  • “Submit an article” Hindi SEO
  • “Submit a guest post” Blogging
  • “Submit post” Affiliate Marketing
  • “Contribute to our site” Make Money Online

Benefits of Guest Posting – Guest Posting के फायदे

Guest Posting जिसको हम Guest Blogging भी कहते हैं इसके कई सारे फायदे है. अगर आप Blogging करते हैं तो Guest Post Hindi के बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है. आज के समय में जितने भी बड़े Bloggers हैं वो सभी Guest Post करते हैं. और अपनी Site पर भी Guest Post Accept करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें के हम भी अपनी Site XtremeHindi.in पर Guest Post Accpet करते हैं.

आज के समय में Qulaity Backlink लेने के लिए Guest Post एक सबसे अच्छा तरीका है. क्यूंकि यहाँ पर आपको Targeted Site पर अपने पसंद के Anchor Text पर बैकलिंक मिल जाता है.

चलिए आगे जानते हैं Benefits of Guest Posting क्या है.

Benefits of Guest Posting – Guest Posting के फायदे क्या क्या है.

1 . Quality Backlink – Guest Post का सबसे अच्छा और बड़ा फायदा ये है के इससे आपको High Quality DoFollow Backlink मिलता है.

2 . Lifetime Traffic – Guest Posting से आपको Lifetime Traffic मिलता है. आप जिस भी साइट पर guest post करके बैकलिंक लेते है. वहां से आपको हमेशा tarffic मिलता है. जब तक आपका लिंक वह पर है.

3 . Relationship – Guest Posting से दूसरे ब्लोग्गेर्स के साथ आपका relation बनता है. और जान पहचान बढ़ती है.

4 . Community Building – Guest Post करने से दसूरे ब्लोग्गेर्स आपको guest post देते हैं और आप उनको देते हैं. जिससे दोनों का ही फायदा होता है.

5 . Brand Building – अगर आप अपने ब्लॉग को High Authority Blog बनाना चाहते हैं तो Guest Post एक अच्छा तरीका है. Guest Posting से आपकी साइट का DA, PA और Ranking एकदम से बढ़ते हैं.

Guest Post On XtremeHindi

dec 22

अगर आप हमारी site XtremeHindi पर Guest Post करना चाहते हैं. तो आप कर सकते हैं. Guest Post करने के लिए आप हमारी Email ID ([email protected]) या Contact Me Page पर संपर्क कर सकते हैं.

XtremeHindi पर Guest Post करने के फायदे

  • High DA – XtremeHindi साइट की DA काफी High है.
  • हमने Redirection करके अपने साइट की DA नहीं बड़ाई।
  • हमारी साइट की DA Organically बढ़ी है.
  • XtremeHindi साइट Google News Approved है.
  • हम आपको Do-Follow backlink देंगे।
  • Indexing बहुत Fast है. ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे में हमारी पोस्ट Index हो जाती है.
  • हमारी साइट पर कोई भी Unnatural Link नहीं मिलेगा।
  • Spam Score कम है.

XtremeHindi पर Guest Post करने के लिए क्या जरूरी है

  • आपका Post हिंदी में होना चाहिए।
  • आपके Post की भाषा सरल होनी चाहिए।
  • आपके Post में Feature Image का होना जरूरी है।
  • आपका Content Copy (plagiarism) नहीं होना चाइये।
  • आपके Post कम से कम 1200 Words का होना चाहिए।
  • आपके Content में H2, H3 का सही से प्रयोग होना चाहिए।
  • आपके Content में Anchor Text पर Link लगा होना चाहिए।

Topics And Categories Accepted On XtremeHindi

Guest Posting Rules On XtremeHindi

XtremeHindi.in पर Guest Post publish करने के कुछ rules हैं जिनको आपको फॉलो करना होगा।

  • आपका पोस्ट हिंदी भाषा (देवनागरी लिपि) में होना चहिये।
  • बीच बीच में English के words का इस्तेमाल करते हैं.
  • 1200 words से कम का पोस्ट स्वीकार नहीं होगा।
  • किसी भी topic की अधूरी जानकारी नहीं होनी चाहिए।
  • आपके content में वर्तनी, मात्राएँ एवं व्याकरण संबंधी गलतियां नहीं होनी चाहिए।
  • आपका content अलग अलग paragraph में होना चाहिए।
  • आपका Content Copy (plagiarism), Duplicate नहीं होना चाइये।
  • आपका पोस्ट किसी चीज का Advertisement नहीं होना चाहिए।
  • ना ही आपके पोस्ट में Externel Link होने चाहिए।
  • Related और Secondary keyword का सही से इस्तेमाल किया होना चाहिए।
  • जो कंटेंट आप हमे भेज रहे हैं वो ना ही Future में किसी ब्लॉग पर पोस्ट होनी चाहिए और ना ही Past में हुई हों.
  • आपका पोस्ट Search Engine Friendly (SEO) होना चाहिए।
  • कम से कम एक Copyright Free image जरूर भेजनी है कंटेंट के साथ.
  • Publish होने के बाद पोस्ट Delete नहीं होगी।
  • Publish होने के बाद केवल एक दिन तक ही link change करा जायगा, अगर अपने गलत दिया होगा तो.
  • हम अपनी साइट और SEO के हिसाब से आपके पोस्ट को Edit कर सकते हैं. जिसमे Keyword को Add और Remove कर सकते हैं.
  • आप जिस पेज के लिए Backlink ले रहे हैं उसका Spam Score (2) से कम होना चाहिए।
  • CBD, Casino, Rummy, और Adult Site या Page को Backlink नहीं दिया जायगा।
  • अगर Backlink लेने के बाद अपने अपने page में ऊपर बताये गए बदलाव किये तो आपका backlink remove या NoFollow कर दिया जायगा।
  • Conetnt भेजने के बाद Publish होने के लिए 1-2 दिन का समय लगेगा।
  • Affiliated Links हम स्वीकार नहीं करते हैं.
  • कंटेंट भेजने से पहलेRules को जरूर पढ़े.

XtremeHindi पर Hindi Guest Post Submit कैसे करें?

XtremeHindi पर Hindi Guest Post Submit करने के लिए आप या तो हमे Mail कर सकते हैं. हमारा Email Address है ([email protected]) या फिर Contact Me Page में जाकर हमसे Contact कर सकते हैं.

Guest Post Email कैसे भेजे –

  • Subject – Email के Subject में “New Guest Post” लिखें।
  • Body – या तो अपना कंटेंट Email की Body में लिख कर दे सकते हैं या फिर Word File में लिखकर attatched करके भेज सकते हैं.
  • Post Title – पोस्ट का एक टाइटल
  • Post Category – जिस केटेगरी का आपका पोस्ट है उसका नाम.
  • Tags – पोस्ट में वाले tags.
  • Feature Image – कम से कम एक Image.
  • Blog Name – आपके ब्लॉग का नाम.
  • Blog URL – आपके ब्लॉग का URL.
  • Anchor Text – जिस Anchor Text पर बैकलिंक लेना चाहते हैं वो.

निष्कर्ष

जैसा की आज हमने जाना के Guest Post in Hindi में क्या है. और Guest Posting क्या है, Guest Post के फायदे क्या हैं, Guest Post Kaise Kare, Guest Post Blog Site कैसे ढूंढे, Guest Posting के फायदे क्या है. और साथ ही XtremeHindi पर guest post कैसे करें।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको Guest Post in Hindi पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Guest Post in Hindi से जुड़े FAQs

Q. Guest Post क्या है?

Ans. जब हम कसी साइट पर अपना कंटेंट पोस्ट करके उससे बैकलिंक लेते हैं तो उसको गेस्ट पोस्ट कहते हैं.

Q. Guest Post क्यों करते हैं?

Ans. Guest Post हम High Quality Do-follow backlink लेने के लिए और ट्रैफिक के लिए करते हैं.

Q. Guest Post किस साइट पर करना चाहिए?

Ans. Guest Post आपको हमेशा उस साइट पर करना चाहिए जो आपकी niche से related हो और अच्छे DA और कम spam score वाली साइट हो.

Q. किस तरह की साइट पर Guest Post नहीं करना चाहिए?

Ans. जिन साइट का low DA और High SS हो. आपकी Niche से जुडी न हो. या फिर CBD, Casino, Rummy, और Adult कंटेंट अपनी साइट पर पब्लिश करती हों.

Q. Guest Post Site कैसे ढूंढे?

Ans. अपने Niche से related sites को Guest Post के लिए आप approach कर सकते हैं.

Q. क्या Guest Post Free होती है?

Ans. कुछ वेबसाइट फ्री में Guest Post accept करती हैं जो की नयी होती हैं. अच्छी और पुरानी साइट Guest Post के लिए पैसे चार्ज करती हैं.

Q. क्या Guest Post करने से Ranking बढ़ती है?

Ans. जी हाँ, Guest Post करने से Ranking बढ़ती है

Leave a Comment