दोस्तों अगर आज के समय की बात करे तो Email ID एक जरूरत बन गयी है सबकी। आज कुछ भी काम करना हो तो हर जगह Email ID की जरूरत पड़ती है.
चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, या किसी नौकरी के लये फॉर्म भरना हो. यहाँ तक की हमारा मोबाइल फोन भी तभी काम करता है जब हम उसमे Email ID दाल देते है.
मोबाइल फ़ोन में Email ID होना इस लिए जरूरी है क्यूंकि फ़ोन के सरे कांटेक्ट नंबर, सारा डाटा Email ID पर ही सेव होता है. और हम फ़ोन में जो भी एप्प चलते है उसमे भी हमे Email ID डालने की जरूरत होती है.
पर काफी लोग ऐसे है जिनको ये नहीं पता के Email ID कैसे बनाये। इसीलिए मैंने उनकी जरूरत को समझते हुए इस पोस्ट को लिखने का सोचा।
आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Email ID Kaise Banaye In Hindi.
मुझे पता है काफी लोगो को दिक्कत होती है Email ID बनाने में इस लिए मै इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट का भी इस्तेमाल करूँगा जिससे आपको आराम से समझ आ जाये के Email ID कैसे बनाये।
Email ID kaise banayenge इसको जानने से पहले हम ये जानते है के Email ID आखिर होती है. क्यों जरूरी है Email ID.
Email ID क्या है?
दोस्तों जैसे आपका का मोबाइल नंबर होता है जो सिर्फ आपका होता है, Unique होता है. जिससे आप दुसरो को कॉल और मैसेज कर सकते है.
जैसे आपके घर का एक एड्रेस होता है जिसपर डाकिया डाक लेकर आता है.
जिस एड्रेस से उसे पता चलता है के ये डाक किसके घर की है.
ठीक उसी तरह Email ID भी होता है. आसान शब्दो में Email ID एक address ही होता है, जिसकी मदत से आप किसी को भी मेल भेज सकते है और कोई दूसरा भी आपको मेल भेज सकता है आपकी Email ID पर.
Email ID कैसे बनाये?
दोस्तों अगर आप Official Email ID बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। क्यूंकि Email ID बनाने में इनकी ही जरूरत पड़ती है.
अगर आपके पास लैपटॉप या कॉम्पटर नहीं है तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े जिसमे मैंने बताया है के मोबाइल से Email ID कैसे बनाये।
क्यूंकि बहुत सारे लोगो के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता पर मोबाइल फ़ोन आज के समय में सबसे पास होता है इस लिए ही मैंने ये पोस्ट भी लिखा है.
और है दोस्तों अगर आपके पास JIO फ़ोन है और आप उसमे Email ID बनाना चाहते है तो आप मेरा ये आर्टिकल पढ़े जिसमे मैंने बताया है के jio phone me email id kaise banaye.
चलिए अब शुरू करते है और जानते है कंप्यूटर में Email ID कैसे बनाये?
1. अपने कंप्यूटर में Chrome Browser खोले
आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोले
2. गूगल में Gmail.com टाइप करे
सबसे ऊपर address bar में Gmail.Com टाइप करे और enter press करे. इसको करने के बाद gmail की साइट खुल जायगी।
3 . Create an Account पर क्लिक करे

अब आपको Create an Account पर क्लिक करना है. जिसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसको आपको भरना है.
4. अपना नाम लिखे

यहाँ पर आपको अपना पहला नाम और लास्ट का नाम जिसको हम sirname भी कहते है वो लिखना है.
5. Username लिखे
दोस्तों यहाँ पर आपको अपना कोई username चुनना होगा, जो की एकदम unique हो. मतलब जिसको पहले किसी ने न इस्तेमाल करा हो.
जैसे मेरा नाम Abhishek है तो मैं यहाँ Abhishek123 लिख सकता हु या Abhisheksingh112233 लिख सकता हु.
ये आपको खुद बताता रहेगा के जो अपने username type करा है वो किसी और ने तो पहले से नहीं ले रखा , अगर ले रखा है तो आपको तब तक new username डालना है जब तक ये availbale न कहदे।
6. Password डाले
यहाँ पर दोस्तों आपको पासवर्ड डालना है, दोस्तों पासवर्ड ऐसा होना चाइये जो दूसरा कोई जल्दी से ना सोच सके, और आप उसको याद भी रख सके.
password डालने के बाद next पर click करे.
7. मोबाइल नंबर डाले

अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। और इसी मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा। जब आपके नंबर पर OTP आय तो उसको यहाँ पर डाले। जिससे आपका नंबर वेरीफाई हो जायगा।
8. Date Of Birth लिखे
अब आपको यहाँ पर अपनी Date Of Birth लिखे।
9. अपना Gender Select करे
अब यहाँ पर अपना सेलेक्ट करे के आप male है या Female.
अपना Gender select करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। और Next पर क्लिक करे.
10. Privacy policy read करे और I Agree पर क्लिक करे

इस पेज पर आपको कुछ Privacy policy दिखाई देंगी, अगर आप चाहे को पढ़ सकते है. नहीं तो I Agree पर क्लिक करदें।
11. Gmail का Dashboard खुल जायगा

जैसे ही आप I Agree पर क्लिक करते है उसके बाद आपकी Email ID खुल जायगी। जो की आपकी Gmail Mail ID होगी। यहाँ से आप किसी को भी email भेज सकते है और अगर किसी को आपको ईमेल भेजनी है तो वो भी आपको अपने जो email बनाई है उसपे भेज सकता है. और जो भी मेल आएगी वो आपको आपकी इसी dashboard में दिखाई देगी Inbox के अंदर।
Gmail के कुछ फीचर्स
Inbox
Left -Hand साइड पर जो इनबॉक्स लिखा आ रहा है यहाँ पर आपकी सारी आई हुई emails दिखाई देंगी।
Sent
Inobx के निचे जो Sent लिखा आ रहा है यहाँ पर वो सारी मेल्स दिखाई देंगी जो अपने किसी को भेजी है.
Draft
draft में वो मेल्स होती है जो आप लिखना शुरू करते है पर अपने किसी को भेजी नहीं, जब आप इसको किसी को भेज देंगे तो वो खुद sent में चली जायँगी।
Compose

ये ऑप्शन तब इस्तेमाल होगा जब आपको किसी को email भेजना होता है.
जैसा की आपने सीख लिया के Email Id kaise banaye. अब जब ईमेल ID बनानी आ ही गयी है तो क्यू ना ये भी सिखले के email कैसे भेजते है.
तो चलिए जानते है ये ईमेल कैसे भेजे?
Email Kaise Bheje – How to send Email
- सबसे ऊपर आपको वो email डालनी है जिसको आपको email भेजना है
- उसके निचे आपको Subject लिखना। मतलब के ईमेल किस लिए भेज रहे है आप
- और सबसे निचे आपको अपना कंटेंट लिख सकते है.
- और लास्ट में send mail पर क्लिक करदे।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने सीखा Email ID Kya Hai, Email ID के फायदे क्या है, computer par email id kaise banaye.
और ये भी सीखा के Email Kaise Bheje – How to send Email.
अगर आपको email से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।
पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो भी अपने लिए email id बना सके.
अन्य पढ़े –
11 तरीके Online पैसे कैसे कमाए घर बैठे