Google AdSense CPC Kam Hone Ke 9 Karan – Tips CPC Kaise Badhaye

क्या आपकी भी Google adsense की earning काम हो रही है? आपको भी CPC कम मिल रहा है? काफी सारे दूसरे लोगो की तरह आप भी इस समस्या से परेशान है? और लोगो की तरह आपका भी CTR और RPM कम हो रहा है?

तो परेशान होने की कोई बात नहीं है इस पोस्ट में हम Google AdSense CPC Kam Hone Ke Karan के बारे में जानेंगे। के क्यों हमारा गूगल एडसेंसे का cpc कम हो रहा है| गूगल एडसेंस cpc कम होने के कारण कोन कोनसे है? और गूगल एडसेंस cpc कैसे बढ़ाये

वैसे तो गूगल एडसेंस cpc कम होने के कारण कई है. जैसे Invalid clicks, गलत एड्स placement, और आपके कीवर्ड पर cpc काम होना।

सभी जानते है के ब्लॉग्गिंग में मजा तभी आता है जब पैसा आ रहा हो. और अगर एक बारे आने लगे और उसके बाद काम हो जाये तो बड़ा दुःख होता है और परेशान भी हो जाते है हम|

Read Also – Blogging kya hai 

चलिए देखते है के क्या कारन है जो आपको गूगल एडसेंस में cpc कम मिल रहा है|

Google AdSense CPC Kam Hone Ke Karan

Invalid Activity

गूगल हमारी site पर हुई हर activity को मॉनिटर करता है. जो भी हमारी site पर clicks और impressions आते है वो सब.

Invalid clicks की वजह से जहा site owner की earning ज्यादा होती है वही advertiser को ज्यादा पैसा देना होता है गूगल को जिसका उसको कुछ फायदा भी नहीं होता।

इसी वजह से गूगल invalid clicks को काउंट नहीं करता।

कुछ Common Clicks और impressions जो गूगल ignore कर देता है-

  • Clicks और impressions जो unethical users से आय हो|
  • Automated clicks
  • साइट ओनर के द्वारा खुद से clicks करवाए गए हो.

ये clicks से हुई कुछ common ऐसी चीजे है जिससे गूगल एडसेंस का cpc काम होने लगता है. अगर ऐसी कोई एक्टिविटी आपकी साइट पर हुई होगी तो उसक पैसा आपको नहीं मिलेगा और ना ही उसका ad का पैसा advertiser के अकाउंट से कटेगा।

Read Also – Profitable Micro Niche Blog Ideas In Hindi

गलत तरह से Ad Placement

जी है गलत Ad Placement की वजह से भी आपका cpc काम होने लगता है. क्यूंकि गूगल नहीं चाहता के आप अपने users को force करे ad पर click करने के लिए.

गलत Ad Placement क्या है?

  • Menus के पास ad लगाया गया हो
  • headers के पास
  • Download links
  • Video players
  • Game windows
  • Aligning images with ads

कुछ site owners जान बूझ कर ऐसा करते है और कुछ गलती से. अगर आपके साथ भी ऐसा हो के एकदम से Google AdSense CPC Kam Hone लगी हो तो इसका कारन ये भी हो सकता है.

Read Also – Blog Kaise Likhe

RPM और CTR का कम होना

RPM (page revenue per thousand pageviews) users को बताता है के उसके 1000 views पर कितने पैसे मिलेंगे। ये मैट्रिक्स हमेशा 100% सही नहीं होती। क्यूंकि ये एकदम से भी बदल सकती है|

अगर आपके top earning keywords का price कम हो गया हो तो भी आपकी RPM कम हो जाती है और आपकी earning भी.

गूगल एडसेंस CPC काम होने का कारन ये भी हो सकता है के आपकी साइट का ट्रैफिक एकदम से काम हो गया हो. अगर ऐसा है तो भी आपका cpc काम हो जाता है.

क्यूंकि जीना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही ज्यादा clicks होंगे और उतना ही ज्यादा पैसा आएगा।

Read Also – Keyword kya hai 

साइट के लेआउट में किये गए बदलाव 

अगर अपने अपनी वेबसाइट में कुछ चंगेस करे है तो हो सकता है आपका ट्रैफिक कम हो जाये ये भी एक वजह हो सकती है गूगल एडसेंस के cpc के कम होने का|

क्यूंकि इसकी वजह से आपकी आपकी ad प्लसमेंट चेंज हो जाती है और आपकी cpc और rpm कम हो जाती है|

Crawling की वजह से cpc का कम होना 

अगर आपकी साइट crawl ही नहीं हो रही है तो गूगल के ads भी दिखाई नहीं देंगे जिसकी वजह से आपकी cpc कम हो जायगी।

इसके लोए आपको अपनी robot.txt को चेक करना होगा के कही अपने गूगल को ही तो नहीं block कर दिया।

Mobile Traffic का ज्यादा होना 

भोत सी हमरी साइट पर मोबाइल से traffic ज्यादा आने लगता है और हमने अपनी site को mobile friendly नहीं बनाया है तो भी हमारी एअर्निंग इफ़ेक्ट होती है.

गलत जगह Placement का होना

अगर आपने अपने ad को अभी change करा है या उसके साइज में कुछ changes करे है तो भी आपकी cpc काम हो सकती है.

Traffic Sources का change होना 

मानलो आपका ट्रैफिक अभी usa से आ रहा है और एकदम से usa की जगह बांग्लादेश से आने लगे तो आपकी cpc काम हो जायगी जिससे आपकी एअर्निंग काम होगी।

Ad blindness 

Ad blindness वो होता है जब हमारी साइट पर ad ऐसी जगह दिखाई दे जहा users की नजर ही न पड़े तो ये भी Google AdSense CPC Kam Hone Ke Karan है.

तो हमे ad ऐसी जगह लगाना चाइये जहा यूजर को दिखाई दे और वो उसपर click करे.

Read also – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बताया है के Google AdSense CPC Kam Hone Ke 9 Karan कोनसे है. अगर आप इन सभी करणो को समझ के अपनी साइट में सही करेंगे तो आपका भी गूगल adsens cpc काम होने की जगह बढ़ने लगेगा।

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

 

Leave a Comment