Micro Niche Blog Ideas In Hindi – ब्लॉग्गिंग में कामयाब होने के लिए सबसे जरूरी जो होता है वो है एक अच्छी और प्रॉफिटेबल Niche. अगर अपने एक अच्छी Niche पर काम करना स्टार्ट करा और ऐसा कंटेंट लिखा जो लोगो की हेल्प करे तो निश्चित ही आपके ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक भी आएगा और जब ट्रैफिक आएगा तो आपकी इनकम भी अच्छी होगी. तो ऐसी ही Micro Niche Blog Ideas In Hindi में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा रीड करे.
काफी ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्गिंग जल्दी ही छोड़ देते है जिसका सबसे बड़ा कारन होता उनके द्वारा गलत Niche को चुन लेना. गलत Niche से मतलब ये है के या तो उस Niche में ट्रैफिक नहीं है या फिर उस Niche में CPC या एफिलिएट प्रोडक्ट्स नहीं है. क्यूंकि इन दोनों के बिना आप अपने ब्लॉग से इनकम नहीं कर सकते.
इस पोस्ट में मैं ऐसी ही कुछ Micro Niche Blog Ideas In Hindi में बताऊंगा जिसके ऊपर आप ब्लॉग बना के अच्छी अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी स्टार्ट कर सकते है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है.
इस पोस्ट के लास्ट में कुछ ऐसी Fast Rank Micro Niche दी गयी है जो बहुत ही जल्दी Rank होती है और उन पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है.
Read Also –
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Best Niche For Blogging In Hindi
आज के टाइम में बेस्ट Micro Niche Blogging वो है जिसमे कम्पटीशन कम हो. पर अगर कम्पटीशन कम होगा तो ट्रैफिक भी कम होगा. और जब ट्रैफिक कम होता है तो ब्लोग्गेर्स एक ही साइट पर डिफरेंट ब्लॉग्गिंग टॉपिक्स को अपने ब्लॉग में पब्लिश करने लगते है. जिस भी कीवर्ड में उनको ट्रैफिक दीखता है वो उसी कीवर्ड पर आर्टिकल पोस्ट कर देते है. जो एक बहुत गलत तरीका होता है ब्लॉग्गिंग करने का. क्यूंकि आज के टाइम में गूगल उन्ही ब्लोग्स को Preference दे रहा है जो किसी स्पेसिफिक ब्लॉग टॉपिक पर अपना ब्लॉग क्रिएट करे.
मतलब ये हुआ के आपको ऐसे नहीं करना के एक ही ब्लॉग पर आप कभी हेल्थ रिलेटेड आर्टिकल, Tech रिलेटेड, फाइनेंस रिलेटेड आर्टिकल्स पोस्ट कर रहे है. बल्कि आपको अपने ब्लॉग को किसी एक ब्लॉग टॉपिक पर ही क्रिएट करना चाइये. जैसे हेल्थ हो गया या फाइनेंस.
अगर आपको जानना है micro Niche blog क्या होता है तो निचे दिए गए इस आर्टिकल को जरूर रीड करे.
Read Also –
Micro Niche Blog Ideas In Hindi
माइक्रो Niche ब्लॉग्गिंग वो होती जिसमे हम सिर्फ किसी एक Niche के Micro Niche पर अपना ब्लॉग बनाये. जैसे हेल्थ Niche का माइक्रो Niche हुआ, Baby Niche या Fitness Niche. इसमें हम पूरी हेल्थ Niche को टारगेट न करके सिर्फ बेबी के ऊपर या फिटनेस के ऊपर ही ब्लॉग बनेंगे.
माइक्रो Niche से फायदा ये होता है के हम हर टॉपिक पर डिफरेंट बड़ी वेब्सीटेस को compete नहीं करना होगा बस हमारी same Niche की ही वेबसाइट से हमारा कम्पटीशन होगा.
इससे हमारा कम्पटीशन भी कम होगा और हमारी रैंकिंग भी जल्दी इम्प्रूव होगी.
अगर हम हिंदी में Micro Niche Website (ब्लोग्स) की बात करे तो ये कुछ ब्लोग्स ऐसे है जो सिर्फ एक ही टॉपिक पर काम कर रहे है. और इन सभी पर लाखो का ट्रैफिक है. इतना ट्रैफिक इस लिए है क्यूंकि ये सब माइक्रो Niche ब्लोग्स है. माइक्रो Niche होने की वजह से इनका कम्पटीशन भी कम है और इनकी रैंकिंग भी अच्छी है.
Micro Niche Blog Topics In Hindi
ये कुछ माइक्रो Niche ब्लॉग है. इनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते है माइक्रो Niche ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने की. इन हिंदी ब्लॉग टॉपिक्स को आपको जरूर देखना चाइये.
HindiFinacne – इस साइट पर आपको सिर्फ फाइनेंस से जुडी जानकारी ही मिलेगी.
SarkariYojna – इस साइट पर आपको सरकारी योजना की जानकारी मिलेगी. इस वेबसाइट का Monthly Traffic approx 6 लाख है.
InfoG – ये एक एजुकेशनल ब्लॉग है. यहाँ पर आपको एजुकेशन से रिलेटेड आर्टिकल्स मिलेंगे.
Best Topics In Hindi

- News Website
- Interviews
- Biography
- Yoga
- Aadhar Card
- Blogging
- GST
- Interesting Facts
- Motivational
- Top 10
- IPL
- Banking Codes
- Wishes & Greetings
- Coupons & Deals
- Essays & Speeches
- Train Enquiry
- Event Blogging
- Wallpaper Download
- Net Banking
- Customer Care Number
- Movie Review
- MP3 and Movie downloading
- Motivational & Inspirational Stories
- Kids Story
Best Micro Niche For Blogging In India
Travel
- City Guide
- Travel Tips
- Cultural Differences
- Language and Travel
- Traveling for work
Health
- Baby Health
- Diets
- Nutrition and supplements
- Meditation
- Herbal remedies
- Mindfulness
- Mental health
- Self-care and self-worth
- Confidence boosting
- Skincare
- Traditional medicine
Fitness and sports
- Weight loss
- Crossfit training
- Cycling
- Running and marathons
- Extreme sports
- Hiking
- Personal training
Hobbies
- Gardening
- Drawing
- Art
- Music
- Writing
- Motorcycles
- Gambling
- Technology
- Programming and web development
- Boating and fishing
- Photography
- Fashion
- Makeup
- Golf
- Astronomy and horoscopes
- Interior design
- Dancing
- Dogs, cats, pets
Food and cooking
- Cooking
- Health foods, super foods
- Baking
- Recipes
- Kitchen equipment
Entertainment
- Movies
- TV shows
- Upcoming events
Gaming
- Video game tutorials for beginners
- Game walkthroughs and tips
- Strategy game best practices
- Card and board games
- Outdoor games
Finance
- Personal finance
- Financial independence
- Insurances and savings
- Retirement and pension savings
Relationships
- Dating guide
- Weddings and marriage
- Relationship advice
- Divorce
Family and home
- Pregnancy and becoming parents
- Parenting and childcare
- Family holidays
- Saving money
- Homeschooling
- Education
Money
- Personal Finance
- Make Money Online
- Celebrity Net Worth
Product Niche
- Kitchen Gadgets Niche
- Shoe reviews
- Mobile accessories Reviews
- Car reviews
Education and career
- Career path advice
- Promotions and career coaching
- Learning new skills
- Politics and society
- News and current events
- Society and politics
- Educational blog
Others
- Drone Tutorials
- WordPress Plugins & Themes
- Home Security
- Bitcoin
Fast Rank होने वाली Niche
- सरकारी योजना
- सरकारी नौकरी
- लोन
- Song lyrics
- इमेज वेबसाइट
- WhatsApp Status
- movies reviews
- TV Serials Updates
- IFSC Checker
- कैसे बने -IPS कैसे बने
- Jpg To Png Converter
- जॉब साइट्स
- बिज़नेस आईडिया
- Telegram channel Links
- WhatsApp Group Links
- शायरी
- YouTube Videos Download
- Twitter Dp Download
- Instagram Image और Reels download
Bonus Tip
अगर आप कंफ्यूज है के किस Niche पर ब्लॉग बनाये तो आप बस ये सोचे के आपको सबसे ज्यादा क्या करना अच्छा लगता है. फिर आपको अपना आंसर खुद ही मिल जायगा. और आपको एक ऐसी Niche मिल जायगी जिसमे आपका इंटरेस्ट हो. क्यूंकि इंटरेस्ट होना बहुत जरूरी है उस Niche में जिस Niche में आप ब्लॉग बना रहे हो.
क्यूंकि अगर इंटरस्ट नहीं होगा तो आप कुछ दिन बाद बोर हो जायँगे उस Niche पर ब्लोग्स लिखते हुए. और अगर इंटरेस्ट होगा तो आपको मजा आएगा उस Niche पर ब्लोग्स लिखने में.
Suppose आपका इंटेरसेट cricket में है तो आप क्रिकेट के ऊपर ब्लॉग लिख सकते है.
या आपका इंटरेस्ट कुकिंग में है तो आप कुकिंग में माइक्रो Niche ब्लॉग बना सकते है जैसेRecepies.
Kaise Ek Profitable Bog Start Kare
Micro Niche Blog Ideas In Hindi अगर अपने ब्लॉग्गिंग Micro Niche choose कर ली है और सोच रहे है कैसे एक प्रॉफिटेबल ब्लॉग स्टार्ट करे तो मेरे कुछ ब्लोग्स है जिनको आप रीड कर सकते है.
इन ब्लोग्स में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो एक नई ब्लोग्गेर्स को जानना होता है एक नई ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले.
निष्कर्ष
आपको Micro Niche Blog Ideas In Hindi में पता चल गए होंगे. बस आपको सबसे पहले एक Micro Niche Choose करनी है. Domain और Hosting लेनी है. और वर्डप्रेस ब्लॉग बना कर ब्लॉग्गिंग जर्नी स्टार्ट कर देनी चाइये. तो आज ही इन ब्लॉग्गिंग आइडियाज इन हिंदी और ब्लॉग्गिंग टॉपिक्स इन हिंदी में से किसी को choose करे और अपना ब्लॉग स्टार्ट करे.
अगर आपको अब भी इन Micro Niche Keyword List में से किसी भी Niche से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट में अपने questions पूछ सकते है. मैं आपकी हर problem का answer देने की कोशिश जरूर करूंगा.
उम्मीद है के आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को फेसबुक व्हाट्सप्प पर शेयर करे. और उनको भी हेल्प करे ब्लॉग्गिंग जर्नी स्टार्ट करने में.
Micro Niche Blog Ideas In Hindi से जुड़े FAQs
Q. Micro niche क्या होती है?
Ans. Micro Niche एक ऐस वेबसाइट या ब्लॉग होता है जहा पर आप सिर्फ किसी एक टॉपिक पर ही लिखते है. जैसे cricket एक बड़ी Niche हो गयी. और इसकी micro niche Cricket Bat एक micro niche हो गयी.
Q. Micro niche बनाने का फायदा?
Ans. Micro Niche Blog बनाने का बहुत फायदा होता है. गूगल पर रैंकिंग जल्दी मिलती है. और readers भी आपकी साइट को याद रखते है. और आपको targetted traffic मिलता है.
Q. Micro niche blog topic कैसे चुने?
Ans. Micro niche blog topic को चुनने से पहले आपको पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कर लेनी चाइये। कोनसी Niche पर कितना competetion है और कितना search volume है. और CPC भी कितना मिल रहा है.
Q. एक अच्छी Micro niche कोनसी होती है?
Ans. एक अच्छी micro niche वो होती है जिसमे trafic, CPC और clicks सब अच्छे हो और कम्पेटेशन कम हो.
Very informative blog.
thanks, good to know you liked my content.
Your artcle is great bro, thanks for share
Your information is very helpful for me and good Blog thanks
Thanks
Very informative content thanks for sharing with us
Thanks
Very useful article.
By the way not every niche is for everybody.
Some nichies required perfect knowledge.
Mainly financial and medical niche are with high social responsibility.
Yes, you are absolutely right.