Desi Months Name In Hindi | Hindi Months Name

Mahino ke naam in Hindi | Desi Months Name | Desi Months Name in Hindi | Hindi Months Name

इंग्लिश में तो 12 महीनो के नाम हम सभी जानते हैं. क्यूंकि हमे बचपन से ही जनवरी, फ़रवरी और पूरे 12 महीनो के नाम याद करवाए जाते है. चाहे वो घर हो या फिर स्कूल। लेकिन क्या आप 12 महीनो के नाम हिंदी में जानते हैं? नहीं ? तो आज हम आपको 12 Mahino ke naam in Hindi में जानेंगे। आज हम आपको बतायंगे के Desi Months Name In Hindi क्या होते हैं.

वैसे तो भारत सरकार के साथ ही पूरी दुनिया में ही इंग्लिश कैलेंडर चलता है. और सब काम इसी के हिसाब से होते हैं. लेकिन हिन्दू धर्म को मानने वाले करोड़ो सनातनी लोग आज भी अपने सभी धार्मिक कार्य और तीज त्यौहार आज भी पंचांग (Hindu panchang) के अनुसार ही करते हैं.

सनातनी लोग अपने सभी शुभ कार्य पंचांग की तिथिओ के अनुसार ही करते हैं. हिन्दू पंचांग में सभी तिथिओ के नाम और महीनो के नाम अंग्रेजी कैलेंडर से अलग है.

सभी हिन्दुओ का ये कर्तव्य बनता है के वो लोग अपने हिन्दू कैलेंडर को जाने और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उससे अवगत करवाए।

अगर आप भी Hindi Months Name या Desi Month Name In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आज का हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़े. आज के इस पोस्ट में हम सभी Mahino ke naam in hindi में बतायंगे।

Hindi Months Name – Desi Months Name In Hindi

जैसा की आप जानते ही होंगे के हिन्दू नववर्ष की शुरुवात चैत्र मास से होती हैं. हिन्दू नव वर्ष ज्यादातर इंग्लिश कलेंडर के हिसाब से मार्च – अप्रैल के महीने में आता है.

अगर ग्रीक इंग्लिश कैलेंडर की बात करें तो अंग्रेजी कैलेंडर की नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती हैं.

हिन्दू पंचांग के अनुसार 12 हिंदी महीनों के नाम बता रहे हैं. हिंदी में हम मास को महीने कहा जाता है. या यु कहे मास महीने का पर्यायवाची शब्द है.

नीचे हम देसी मंथ नाम हिंदी में बता रहे हैं.

Desi Months Name In Hindi – Hindi Months Name

क्रम संख्याहिन्दी महीनाHindi Month
1चैत्र मासChaitra
2वैशाख मास (बैसाख)Vaisakh
3ज्येष्ठ मास (जेठ)Jyestha 
4आषाढ़ मासAshadha
5श्रावण मास (सावन)Shravana
6भाद्रपक्ष मास (भादो)Bhadra
7आश्विन मासAshwina
8कार्तिक मासKartik
9मार्गशीष मास (अगहन)Agrahayan
10पौष मासPausa
11माघ मासMagha
12फाल्गुन मासPhalguna
Desi Month Name In Hindi

Desi Months Name In Hindi Image

Desi Months Name In Hindi
Desi Months Name In Hindi Image

हिंदी महीने और अंग्रेजी महीनो का चार्ट

हिंदी महीने जिंदो हम हिंदी मास कहते है और ग्रेगोरियन जो अंग्रेजी कैलेंडर होता है वो एकसाथ नहीं चलते है. मतलब के हिंदी मास अंग्रेजी के दो महीनो से मिलकर बना होता है. हिंदी मास अंग्रेजी के किसी एक महीने में ज्यादा दिन और किसी दूसरे महीने से कम दिन लेकर बना होता है. नीचे हम Hindu calendar months name बता रहे हैं. जिसमे एक तरफ हिंदी मास या हिंदी महीने लिखे हैं और दूसरी तरफ इंग्लिश कलैण्डर महीने।

हिंदी महीने में 15 दिनों का एक पक्ष होता है मतलब महीने में दो पक्ष होते हैं. कृष्ण पक्ष दूसरा शुक्ल पक्ष।

क्रम संख्याहिंदी मास(Hindi Months)अंग्रेजी(English Months)
01चैत्र मासमार्च-अप्रैल
02वैशाख मासअप्रैल-मई
03ज्येष्ठ मासमई-जून
04आषाढ़ मासजून-जुलाई
05श्रावण मास जुलाई-अगस्त
06भाद्रपक्ष मास अगस्त- सितंबर
07आश्विन माससितंबर -अक्टूबर
08कार्तिक मास अक्टूबर-नवंबर
09मार्गशीष मासनवंबर दिसंबर
10पौष मास दिसंबर जनवरी
11माघ मासजनवरी-फरवरी
12फाल्गुन मासफरवरी-मार्च
Hindi English Calendar Chart

हिंदी मास हो या अंग्रेजी कैलेंडर। महीने दोनों में बराबर जो की 12 है वो ही होते है. इंग्लिश कैलेंडर के नाम इस प्रकार है.

Months Name in Hindi and English | 12 महीनो के नाम

हिन्दू कैलेंडर में 12 चंद्र महीने और 12 सौर महीने शामिल होते हैं।

क्रम संख्यामहीने का नाम (अंग्रेजी में )महीने का नाम (हिन्दी में )दिन
1stJanuaryजनवरी31
2ndFebruaryफरवरी28 / 29
3rdMarchमार्च31
4thAprilअप्रैल30
5thMayमई31
6thJuneजून30
7thJulyजुलाई31
8thAugustअगस्त31
9thSeptemberसितम्बर30
10thOctoberअक्टूबर31
11thNovemberनवम्बर30
12thDecemberदिसम्बर31
Months Name in Hindi

हिंदू कैलेंडर की प्रमुख विशेषता

आपको जानकर खुसी और हैरानी होगी की हिन्दू कैलेंडर बाकि कैलेंडर से बहुत अलग और बहुत आगे है. हिन्दू कैलेंडर बहु-आयामी कैलेंडर है. जिसका मतलब है के ये एक ही समय में कई चीजे प्रदान करता है. जैसे ये एक ही समय में सौर दिनों, चंद्र दिनों। सौर महीनो और चंद्र महीनो की जनकरी के साथ साथ बसने वाले नक्षत्र के संबंध में सूर्य और चन्द्रमा की गति भी बताता है.

चंद्र महीने सौर महीने
चैत्रमानस
वैशाखमेशा
ज्येष्ठवृभा:
आषाढ़मिथुन
श्रवणकारक:
भद्रासिंह:
अश्विनकन्या:
कार्तिकतुला
मार्गशीर्षविसिका
पौशाधनु
माघमकर
फाल्गुनकुंभ:
Desi Months Name – Hindi Months Name

पंचांग क्या होता है?

हिंदी में कैलेंडर को पंचांग कहते हैं. पंचांग शब्द संस्कृत के पंचांगम् (पंच +अंगम्) से मिलकर बना है. जो की पंचांग के 5 अंगो जैसे – चंद्रमास, चंद्र दिन, सूर्य, अर्ध दिन, सौर दिन, और चंद्रमा के कोण का प्रतीक हैं।

बाकि कैलेंडर की तरह ही हिन्दू कैलेंडर में भी 12 मास (महीने) ही होते है. हर मास को दो पक्षों में बांटा गया है. शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्षहर पक्ष को 15 दिनों में बांटा गया है.

हिन्दुओ के सारे शुभ काम हिन्दू पंचांग को देखकर ही होते है. और इन्ही तिथिओं के हिसाब से होते हैं.

हिन्दू कैलेंडर जिसको हम हिन्दू पंचांग कहते हैं उसी से ही प्राचीन समय से धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान और काल गणना होते आ रहे हैं. इन पंचांग से ही समय की गणना सूर्य और चंद्र की गतिओ के आधार पर होती है.

Hindu Calendar – Hindi Calendar 

दुनिया में कैलेंडर काफी प्रकार के है. लेकिन किसी भी धर्म, जाती या समुदाय का कैलेंडर हो. कैलेंडर का उपयोग दिनों को देखने, दिनों को व्यवस्थित करने या फिर मंगल कार्य करने के लिए किया होता है. ऐसे ही हमारा हिंदी कैलेंडर या हिन्दू कैलेंडर भी है जिसको पंजिका या पंचांग कहा जाता है. जिसको सभी हिन्दू अपने मंगल कार्यो को करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

हिन्दू कैलेंडर या हिंदी कैलेंडर में ऋतुएं सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से पहले वर्ष की शुरुआत अमावस्या से होती है।

हिन्दुओ के जितने भी त्यौहार होते हैं वो सभी हिन्दू कैलेंडर या पंचांग को देखकर ही तै किये जाते है. और पूर्णिमा या अमावस्या की स्तिथि को देखकर।

ऋतुहिंदू कैलेंडर के अनुसार ऋतुमहीने (अंग्रेजी कैलेंडर)
वसंत (वसंत)चैत्र – वैशाखमार्च-अप्रैल
ग्रीष्म (ग्रीष्मकालीन)ज्येष्ठ – आषाढ़मई – जून
वर्षा (मानसून/बरसात)श्रवण-भद्राजुलाई-अगस्त
शारदा (देर से मानसून/शरद ऋतु)अश्विन-कार्तिकसितंबर-अक्टूबर
हेमंत (शीतकालीन प्रारंभिक)मार्गशीर्ष (आग्रह्यन) – पौषनवंबर – दिसंबर
शिशिरा (शीतकालीनमाघ – फाल्गुनजनवरी – फरवरी
Desi Months Name In Hindi

6 ऋतुओं के नाम क्या हैं?

हिन्दू पंचांग के अनुसार साल भर में 6 ऋतु आती हैं. आगे हम आपको 6 ऋतुओं के नाम क्या हैं वो बताते हैं.

  • वसंत ऋतु
  • ग्रीष्म ऋतु
  • वर्षा ऋतु
  • शरद ऋतु
  • हेमंत ऋतु एवं
  • शिशिर ऋतु

महीनो के नाम संस्कृत और हिंदी में – Months Name in Sanskrit and Hindi

क्र. सं.संस्कृत में नामहिंदी में नामअंग्रेजी महीने (Greek)
1चैत्र:चैत्रमार्च-अप्रैल
2वैशाख:वैशाखअप्रैल-मई
3ज्येष्ठ:ज्येष्ठमई-जून
4आषाढ़:आषाढ़जून-जुलाई
5श्रावण:श्रावणजुलाई-अगस्त
6भाद्रपद:भाद्रपक्षअगस्त-सितम्बर
7आश्विन:आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
8कार्तिक:कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
9मार्गशीर्ष:मार्गशीषनवम्बर-दिसम्बर
10पौष:पौषदिसम्बर-जनवरी
11माघ:माघजनवरी-फरवरी
12फाल्गुन:फाल्गुनफरवरी-मार्च
Months Name in Sanskrit

दिनो के नाम संस्कृत में – Days Name in Sanskrit

क्र संअंग्रेजीहिंदीसंस्कृति
1Mondayसोमवारइन्दुवासरः
2Tuesdayमंगलवारभौमवासरः
3Wednesdayबुधवारसौम्यवासरः
4Thursdayब्रहस्पतिवार (गुरूवार)गुरुवासरः
5Fridayशुक्रवारशुक्रवासरः
6Saturdayशनिवारशनिवासरः
7Sundayरविवारभानुवासरः

Desi Months Name In Hindi से जुड़े FAQs

Q. हिंदी में कितने महीने होते हैं?

Ans. हिंदी में भी एक साल में 12 महीने ही होते हैं.

Q. हिंदी के 12 महीनो के नाम क्या है?

Ans. चैत्र , वैशाख, ज्येषठ , आषाढ़, श्रावण, भाद्रपक्ष(भादव), आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष , पौष, माघ और फाल्गुन, हिंदी के 12 महीनो के नाम हैं.

Q. महीने को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Ans. महीने को संस्कृत में मास कहते हैं.

Q. हिन्दू कैलेंडरको क्या कहते हैं?

Ans. हिन्दू कैलंडर को पंचांग कहते हैं?

Q. एक साल में कितने सप्ताह होते है?

Ans. एक साल में 52 सफ्ताह होते है. और एक साल में 364 दिन है।

Q. एक साल में कितने दिन होते है?

Ans. एक साल में 364 दिन होते है।

Leave a Comment