जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय । Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय उम्र, जाति, पत्नी, करियर, शादी, एजुकेशन ( Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi (son, family, wife ) Jagdeep Dhankad ka jivan parichay,

जगदीप धनखड़ भारत के 14 वे नए उपराष्ट्रपति. जगदीप धनखड़ ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जगह की जगह ली है जो की 10 अगस्त 2022 में रिटायर हुए थे.

जगदीप धनखड़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे हैं और उपराष्ट्रपति बनने से पहले पश्चिम बंगाल राज्य के राजयपाल रहे हैं.

जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी के विरोध के लिए जाना जाता है.

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय । Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

किठाना, झुंझुनू, राजस्थान के रहने वाले जगदीप धनखड़ का शुरुवाती जीवन बड़े ही संघर्षो में बीता। ये अपने शुरुवाती स्कूल में जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाते थे.

लेकिन अपने संघर्षो के बावजूद इन्होने अपनी लगन और मेहनत की बदौलत एक बड़ा मुकाम हासिल किया और सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में कार्य किया। और बाद में पश्चिम बंगाल के 27वें राज्यपाल बनाये गए.

जगदीप धनखड़ की जीवनी

नाम ( name)जगदीप धनखड़
वर्तमान पद ( Current ) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल 
जन्म तारीख (Date of birth)18 मई 1951
उम्र ( Age)71 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Place of Birth)किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान
शिक्षा (Education )लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल (School )सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव
सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना
सैनिक स्कूल ,चित्तौड़गढ़
कॉलेज (Collage )महाराजा कॉलेज, जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय
गृहनगर (Hometown)किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान
नागरिकता(Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
जाति (Cast )जाट
पेशा (Occupation)राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी (Party )भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
लम्बाई (Height )5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight )72 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग (Hair Color )काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  शादीशुदा

जगदीप धनखड़ कौन है?

जगदीप धनखड़ पेशे से वकील जो की भारत की उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस किया करते थे, इसी के साथ पूर्व विधायक, संसद, मंत्री, और जाने-माने राजनीतिज्ञ हैं. पूर्व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, और वर्तमान में भारत के 14 वे नए उपराष्ट्रपति हैं.

इसको भी पढ़े – द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय

जगदीप धनखड़ का जन्म, परिवार एवं शुरुआती जीवन

किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान में 18 मई 1951 को एक जाट परिवार में जगदीप धनखड़ जी का जन्म हुआ.

जगदीप धनखड़ के पिता का नाम चौ. गोकल चंद और माता का नाम श्रीमती केसरी देवी है और दोनों का ही निधन हो चुका है. जगदीप के बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है और इनके भाई की शादी श्रीमती सुचेता से हुई है।

जगदीप धनखड़ जी 4 भाई बहन है, इनके छोटे भाई का नाम रणदीप धनखड़ है जिनकी शादी श्रीमती सरोज से शादी की। जगदीप धनखड़ जी की एक बहन भी है जिनका नाम इंद्रा है और उनकी बहन की शादी श्री धर्म पाल डूडी से हुई है. जो खुद भी पेशे से वकील हैं. और रजहस्तेन में ही प्रैक्टिस करते हैं.

पिता का नामस्वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद 
माता का नामस्वर्गीय श्रीमती केसरी देवी
भाई (Brother )कुलदीप धनखड़ (बड़ा )
रणदीप धनखड़(छोटा )
बहन (Sister )इंद्रा धनखड़
पत्नी का नाम (Wife )सुदेश धनखड़
बच्चो के नाम (Children )1 बेटी  : कामना धनखड़
दामाद का नाम (Son in Law )कार्तिकेय वाजपेयी

जगदीप धनखड़ की शिक्षा

जगदीप धनखड़ की शुरुवाती शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव में हुई थी. उसके बाद कक्षा 6 में उन्होंने 4-5 किलोमीटर की दूरी पर सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना में प्रवेश लिया। स्कूल दूर होने के कारन वह गाँव के अन्य छात्रों के साथ स्कूल तक पैदल ही जाते थे ।

इसके बाद की पढाई इन्होने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से की जिसमे इनका एडमिशन मेरिट के आधार पर हुआ था. इन्ही के साथ इनके बड़े भाई का भी एडमिशन मेरिट के आधार पर इसी सैनिक स्कूल में हो गया.

स्कूल की पढाई पूरी होने के बाद इन्होने ग्रेजुएशन करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज, जयपुर में 3 साल के बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी में प्रवेश लिया और यहाँ से स्नातक की डिग्री हासिल की.

स्नातक पूरी होने के बाद इन्होने राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी में दाखिला लिया और वर्ष 1978-1979 में एलएलबी पूरी करि जिसके बाद ये सुप्रीम कोर्ट में वकील के तोर पर प्रैक्टिस करने लगे.

इसको भी पढ़े – ऋषि सुनक का जीवन परिचय

जगदीप धनखड़ की शादी ,पत्नी और व्यक्तिगत जीवन

वर्ष 1979 जगदीप धनखड़ की शादी सुदेश धनखड़ से हुई, जो ग्रामीण परिवेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनस्थली विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। इनके माता पिता का नाम श्री होशियार सिंह और श्रीमती की बेटी हैं।

जगदीप धनखड़ के बच्चे

जगदीप धनखड़ जी की सिर्फ एक ही बेटी है जिसका नाम कामना है और इनकी विवाह कार्तिकेय बाजपेई से हुआ है। कार्तिकेय बाजपेई के पिता का नाम स्वर्गीय श्री विजय शंकर वाजपेयी एवं माता का नाम आभा वाजपेयी है. जगदीप धनखड़ का एक नवासा भी है, जिसका नाम कविश है। और कविश का जन्म 14 अगस्त, 2015 को हुआ था. आज कविश गुड़गांव के श्रीराम स्कूल में पढ़ते हैं.

कामना ने एमजीडी स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की है और बाद में मेयो गर्ल्स, अजमेर में. संयुक्त राज्य अमेरिका में बीवर कॉलेज (अब अर्काडिया विश्वविद्यालय) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

इन्होने यूके, इटली और ऑस्ट्रेलिया में कई समर कोर्स किये। अंग्रेजी, हिंदी और इतालवी भाषा बखूभी जानती हैं.

कामना के पति कार्तिकेय बाजपेई ने आईटीसी से कैंपस प्लेसमेंट किया था। 5 वर्षों तक आईटीसी में नौकरी करने के बाद, कार्तिकेय ने कानूनी पेशे में कदम रखा है और वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में एक वकील हैं।

जगदीप धनखड़ का करियर

जगदीप धनखड़ जी ने अपना शुरुवाती करियर एक वकील के रूप में शुरू किया। और अपनी लगन और महनत की बदौलत वो सुप्रीम कोर्ट के वकील बने. इनको वकालत की इतनी अच्छी नॉलेज थी की कुछ ही समय में इनको सुप्रीम कोर्ट का सुपर वकील कहा जाने लगा. ये एक बहुत ही अच्छे और काबिल वकील रहे.

जगदीप धनखड़ का राजनैतिक करियर

Jagdeep Dhankad ka jivan parichay
Jagdeep Dhankad ka jivan parichay
  • 1989 में समाज के लिए कर करते हुए इनका रुझान राजनीती की तरफ हो गया और ये जनता दल से जुड़ गए जो की एक राजनितिक पार्टी थी.
  • दो साल जनता दल से जुड़े रहने के दौरान ये 1989-91 में राजस्थान में झुंझुनू (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 9वीं लोकसभा में जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद रहे.
  • साल 1990 में एक संसदीय समिति के अध्यक्ष चुने गए।
  • साल 1990 में केंद्रीय मंत्री भी बने.
  • और 1993-98 के दौरान 10वीं विधान सभा राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़, राजस्थान से विधान सभा के पूर्व सदस्य और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे।
  • 2003 में इन्होंने बीजेपी के आठ आय और तब से लेकर आज तक यह बीजेपी के एक कार्यकर्ता हैं।
  • राजस्थान राज्य में जाट समुदाय सहित, अन्य पिछड़े वर्गों को ओबीसी का दर्जा देने में अहम् भूमिका निभाई।
  • वर्ष 2019 में 30 जुलाई को भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत श्री जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त करते हुए वारंट जारी किया।
  • 30 जुलाई, 2019 को कलकत्ता के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री थोट्टाथिल बी. नायर राधाकृष्णन ने कोलकाता के राजभवन में श्री जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई।

जगदीप धनखड़ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • लोकसभा और राजस्थान विधानसभा दोनों में, वह महत्वपूर्ण समितियों का हिस्सा रहे है। वह केंद्रीय मंत्री रहते हुए यूरोपीय संसद में एक संसदीय समूह के उप नेता के रूप में एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
  • ये बात जगजाहिर है के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे.
  • तृणमूल कांग्रेस उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा का एजेंट बुलाती है, वहीं भाजपा उन्हें संविधान का रक्षक कहती है।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच ताजा विवाद मुख्यमंत्री को राज्य के विश्वविद्यालयों का वास्तविक प्रमुख बनाने का मुद्दा है।
  • उन्होंने इस फैसले के लिए राज्य सरकार की काफी आलोचना भी की है. जगदीप धनखड़ जी ने राज्य सरकार पर राज्य में राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहते हैं. और वे समय-समय पर ममता बनर्जी पर तीखे हमले करते रहते हैं

इसको भी पढ़े – सिनी शेट्टी का जीवन परिचय

कौन और कैसे चुना जाता है उप राष्ट्रपति को?

उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य होते हैं.

अभी के समय में बीजेपी के पास लोकसभा में 303 सदस्य हैं. जबकि राज्यसभा में उसके 91 सदस्य हैं. दोनों को मिला के इनके पास 394 सदस्य हैं जो की पूर्ण बहुत से भी ज्यादा है.

राज्यसभा में इन 91 सदस्यों के अलावा 5 मनोनीत सदस्य भी बीजेपी उम्मीदवार को ही वोट देंगे जैसा कहा जा रहा है.

निष्कर्ष

आज हमने जाना के भारत के भावी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कौन है, जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय क्या है, Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi में क्या है. और साथ ही उनसे जुडी कुछ अन्य महत्र्वपूर्ण जानकारी जो हमे पता होनी चाहिए।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi से जुड़े FAQs

Q. जगदीप धनखड़ कौन है?

Ans. भारत के 14 वे नए उपराष्ट्रपति और पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व राज्यपाल हैं।

Q. जगदीप धनखड़ की पत्नी कौन है?

Ans. जगदीप धनखड़ की पत्नी का नाम सुदेश धनखड़ है.

Q. जगदीप धनखड़ के कितने भाई बहन है?

Ans. जगदीप के परिवार में 4 भाई बहन है जिनमे 2 भाई कुलदीप धनखड़ (बड़ा )
रणदीप धनखड़ (छोटा ) और एक बहन इंद्रा शामिल है.

Q. जगदीप धनखड़ की बेटी कौन है?

Ans. धनखड़ का कोई बेटा नहीं है, उनकी एक ही बेटी है और उसका नाम कामना है।

Q. जगदीप धनखड़ की जाति क्या है?

Ans. जगदीप धनखड़ की जाति जाट है?

Leave a Comment