Application in Hindi Format | अनुरोध व प्रार्थना पत्र लेखन हिंदी में

Application in Hindi – पत्र लेखन एक ऐसी चीज है जो हमे अपनी जिंदगी के हर मोड़ पर काम आता है. चाहें हम स्कूल में हों, या किसी ऑफिस में, या फिर व्यवसाय में ही क्यों ना हों. हमे कितनी ही बार प्राथना और अनुरोध पत्र लिखने की जरूरत होती है. 

लेकिंन कितने ही लोग होतें हैं जिनको हिंदी पत्र लेखन (Hindi Patra Lekhan) लिखने में परेशानी होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है और आपको प्रार्थना पत्र लेखन में परेशानी होती है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।

दोस्तों पत्र लेखन एक कला है. हम जब तक पत्र लेखन अच्छे से नहीं करेंगें तब तक सामने वाले पर, जिसको हम पत्र लिख रहे हैं. उस पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। तब तक वो आपके प्राथना पत्र पर उचित कदम नहीं उठाएगा।

Application in Hindi – अनुरोध पत्र क्या है? 

Application in Hindi Format – जब भी हमे किसी विषय से जुड़े किसी विभाग में व्यक्ति या संस्था को पत्र लिखना होता है. चाहे हम उस पत्र में अपनी किसी परेशानी को बता रहें है या फिर कोई शिकायत कर रहे हैं. उस पत्र को अनुरोध पत्र या आवेदन पत्र कहा जाता है।

अनुरोध पत्र को आवेदन पत्र भी कहते है.

अनुरोध पत्र या आवेदन पत्र आप थाना प्रभारी को, बैंक के शाखा प्रबंधन को खाता खुलवाने के लिए या लोन के लिए एप्लीकेशन देने के लिए, अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक को, अपने ग्राम प्रधान को, बिजली की समस्या के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को हम एप्लीकेशन या अनुरोध पत्र देतें हैं.

Read Also –

पत्र कितने प्रकार के होते है

औपचारिक पत्र कैसे लिखें

अनौपचारिक पत्र कैसे लिखें

अनुरोध पत्र या आवेदन पत्र (Application) क्यों लिखते हैं?

अनुरोध पत्र या आवेदन पत्र हम अपनी किसी मांग, प्राथना, या फिर कोई शिकायत करने के लिए लिखते हैं. हमे अपने जीवन में ना जाने कितनी ही एप्लीकेशन लिखनी होती यहीं। एप्लीकेशन लिखना हमारे स्कूल के समय से ही शुरू हो जाता है. ज्यादातर हम अपनी पहली एप्लीकेशन अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं. 

और ये एप्लीकेशन या अनुरोध पत्र बड़े होकर सरकारी कार्यालय या अपने निजी संसथान में वरिष्ठ सहयोगियों को लिखते है. इन्ही सब चीजों के लिए जो हम एप्लीकेशन लिखते हैं उसी को एप्लीकेशन अनुरोध पत्र या आवेदन पत्र कहतें हैं.

Application को हिंदी में लिखने का format (How To Write Application In Hindi)

सेवा मे,

_______(आप जिस अधिकारी के लिए लिख रहे हैं उसका नाम या पद , उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या )

_______(यहां पर संस्था का नाम , उदाहरण : अशोका पब्लिक स्कूल)

________(संस्था जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण:रिठाला, दिल्ली)

विषय: (विषय में वो लिखें जिस विषय पर आप application लिख रहे हैं, वो लिखें)

महोदय/महोदया, (पुरुष हैं तो महोदय लिखें, स्त्री हैं तो महोदया लिखें)

(अब यहां पर अपना कारण लिखें, पांच से सात पंक्तियों में)

आपका विश्वासपात्र

नाम:– (अपना नाम लिखें)

रोल नंबर:-

कक्षा:-

दिनांक:-

नीचे दी गयी फोटो की मदद से आप जान सकते हैं के अपने प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Application for leave in Hindi) कैसे लिख सकते हैं।

Application for leave in Hindi
Application for leave in Hindi

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • फोटो में देख के आप समझ सकते हैं के रेखाएँ बाईं ओर से एक सीधी रेखा में हुई हैं, यही सबसे अच्छा लिखने का तरीका है। इससे आपकी एप्लिकेशन बहुत सुंदर बनती है और पढ़ने वाला भी इससे प्रभावित होता है।
  • आवेदन पत्र को लिखने में हमेशा साफ-सुथरी राइटिंग और बिना किसी गलती किये लिखें।
  • हमेषा शब्दों के बीच उचित दूरी बनाए रखें, इससे पढ़ने वाले को आसानी होगी और आपने जो भी लिखा है वो साफ नजर आता है।
  • आप जिस भी समस्या पर पत्र लिख रहे हैं तो आपकी वो समस्या सही होनी चाहिए।
  • आवेदन लिखते समय हमेशा कम शब्दों का प्रयोग करें, इसे आप 4 से 5 पंक्तियों में लिख सकते हैं। जिससे पढ़ने वाले का ज्यादा समय न लगे.

अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को लिखा गया पत्र (Leave Application in Hindi)

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

न. पी. आगरा,

 (आगरा)

विषय: स्वास्थ्य सही ना होने के कारन, अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं निर्मल देव आपके विद्यालय के कक्षा 09 भाग B का छात्र हूँ , मुझे कल रात से बुखार से है, अतः मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

कल चिकित्सक से जांच कराइ तो पता चला की मुझे वायरल फीवर है. चिकित्सक की सलाह अनुसार अभी तीन दिनों तक घर पर आराम करना होगा।

कृपया मुझे 3 दिनों का अवकाश(21-03-22 से लेकर 22-03-22) प्रदान करें। मैं वापस विद्यालय आकर बढ़ी हुई पढ़ाई दोस्तों की मदद से जल्द से जल्द पूरी कर लूँगा।

आपका विश्वासी छात्र

नाम –

कक्षा –

अनुक्रमांक –

दिनांक –

ऑनलाइन कक्षा में उपस्ठित न हो पाने पर कॉलेज को अनुरोध पत्र  

सेवा में

श्रीमान कोऑर्डिनेटर

के. वी. प. स.

मैनपुरी

विषय: ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थित होने पर

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं राज किशोर कुमार आपकी कक्षा BCA का क्षात्र हूँ, एकदम से स्वास्थ खराब हो जाने की दशा में, मैं कल की ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थित था, जिस वजह से मुझे आने वाले प्रैक्टिकल में बैठने से रोक दिया गया, मैं इसके लिए शमा चाहता हु.

मेरे द्वारा ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी, मैंने अपने दोस्तों की मदद से अपना छूटा हुआ काम पूर्ण कर लूंगा, कृपया मुझे मुझे आने वाले प्रैक्टिकल में बैठने की अनुमति दें। आपकी अति किर्प्या होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राज किशोर कुमार

रोल नंबर: ……..

कक्षा: BCA (दूसरा वर्ष)

स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन पत्र (Application in Hindi For Teaching Job)

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य

बागपत पब्लिक स्कूल

सराय, बागपत

विषय: अध्यापक के लिए आवेदन।

महोदय

मेरा नाम विशाल भरद्वाज है। मैंने कल के अखबार में आपके विद्यालय का विज्ञापन पढ़ा जो शिक्षक भर्ती के लिए था। मैंने गणित में फर्स्ट डिवीज़न से M.A किया है, और साथ ही बी. एड. भी की हुई है.

मैंने अपने बारे में सभी जानकारी और ज़रूरी दस्तावेज़ इस आवेदन पत्र के साथ लगा दिए हैं।

अतः अगर आपको मेरी शैक्षिक योग्यता सही लगती हो तो मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाने की किर्पा करें, मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

विशाल भरद्वाज

ईमेल: V……[email protected]

ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र (Application in Hindi For Transfer Certificate)

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य

वीर शिवाजी पब्लिक स्कूल

ठाणे, महाराष्ट्र

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं कमल शर्मा अभी आपके विद्यालय के कक्षा 9 का छात्र हूँ, आपको बताना चाहता हूँ की मेरे पिता जी का ट्रांसफर दिल्ली में हो गया है, हमें पूरे सपरिवार दिल्ली में शिफ्ट होना पड़ेगा। जिस कारण मैं आगे की पढाई आपके विद्यालय में करने में असमर्थ हूँ। दिल्ली के विद्यालय में दाखिला लेने के लिए मुझे ट्रांफर सर्टिफिकेट(TC) की आवस्यकता पड़ेगी।

अतः कृपया करके मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट आने वाले सोमवार तक प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कमल शर्मा

रोल नंबर:21

कक्षा 9

दिनांक: 19-04-22

आवेदन पत्र लिखने का कारण

वैसे तो स्कूल में छात्रों को ज्यादातर छुट्टी लेने के लिए ही आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। ज्यादातर यह स्वास्थ्य के कारण लिखा जाता है, लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन लिखने के निम्न कारण हो सकते है –

  • घर में किसी के बीमार होने के कारण
  • घर में कोई महत्वपूर्ण आयोजन होने के कारण
  • घर परिवार में शादी होने के कारण
  • घर पर आवश्यक कार्य होने के करने
  • परिवार के साथ सैर सपाटे के लिए छुट्टी पर जाने के कारण
  • किसी की अकस्मात मृत्यु के कारण
  • कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण

Read Also –

Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye

India Mein Online Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के अनुरोध पत्र क्या है? Application in Hindi Format, अनुरोध व प्रार्थना पत्र लेखन हिंदी में कैसे करते हैं. और साथ ही कुछ फॉर्मेट दिए हैं जिनकी मदत से आप प्राथना पत्र लिख सकते हैं. 

अगर आपको किसी और विभाग से सम्बंधित एप्लीकेशन लिखनी समझ नहीं आ रही तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताएं। हम इस पोस्ट में वो फॉर्मेट भी लिख देंगे।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

FAQs

आवेदन पत्र की भाषा कैसी होनी चाहिए?

आवेदन पत्र की भाषा प्रभावशाली, साफ़ सुथरी एवं सरल होनी चाहिए।

Leave a Comment