Nearby Location Optional Ka Matlab Kya Hai | Nearby Location Optional Meaning In Hindi | Nearby Location Optional In Hindi | Nearby Meaning In Hindi
हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Nearby Location Optional का मतलब क्या है, Nearby का मतलब क्या होता है.
जैसा की आपको पता है आजकल इंग्लिश का कितना चलन है, सब कुछ ही आज इंग्लिश में हो गया है. चाहे फिर ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, कोई सामान आर्डर करना हो, या फिर किसी भी App को ऑपरेट करना हो. सब कुछ ही इंग्लिश में है. इसी वजह से हमारे सामने कई बार इंग्लिश के कुछ ऐसे वर्ड्स आ जाते है या कोई टर्म्स ऐसी आ जाती है जिनका हमे मतलब नहीं पता होता। आज के इस पोस्ट में हम ऐसी ही एक टर्म के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसका मतलब क्या होता है.
Nearby Location Optional Ka Matlab Kya Hai जानने से पहले हम ये जाते है के Nearby का मतलब क्या है.
Nearby का मतलब क्या है? Nearby Meaning In Hindi
Nearby का मतलब होता है नजदीक, आस पास, समीप। मतलब के कोई हमारे या किसी भी चीज के आस पास.
Nearby Example In Hindi
This Mall is Nearby my House.
ये मॉल मेरे घर के पास ही है.
He works nearby
वो आस पास ही काम करता है.
Nearby Location Optional Ka Matlab Kya Hai | Nearby Location Optional का मतलब क्या है
कई बार हम कोई फॉर्म भरते है, या ऑनलाइन कुछ आर्डर करते है तो उसमे एक ऑप्शन होता है
Nearby Location Optional काफी लोगो को इसको समझने में परेशानी होती है. के Nearby Location Optional का मतलब क्या है, तो दोस्तों इसका मतलब होता है आपके आस पास का कोई स्थान। कोई ऐसा स्थान जो थोड़ा फेमस हो, जिसको सब जानते हो, जैसे कोई स्कूल, मदिर, मॉल आदि.
इसमें Nearby का मतलब है आस पास और Optional का मतलब है के ये भरना जरूरी नहीं है. आप चाहे तो इस कौम को चोर भी सकते है.
Nearby Location Optional कैसे डालें Meesho App में
अगर आप भी Nearby Location डालना चाहते है meesho app में और आपको समझ नहीं आ रहा के आपको ये कैसे डालना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप देख सकते है के कहा डालना है.
- सबसे पहले मीशो एप्प पर जायं।
- अब जो प्रोडक्ट आपको खरीदना है उसके नीचे दिए गए BUY NOW पर क्लिक करें।
- अब आपको Address डालने का ऑप्शन दिखाई देगा।

- अब आपको सबसे पहले अपना Name डालना है.
- फिर फ़ोन नंबर डालना है.
- उसके बाद अड्रेस डालना है.
- एड्रेस में पिनकोड, सिटी, स्टेट डालना है.
- अब आपको सबसे नीचे Nearby Location (Optional) लिखा दिखाई देगा।

- बस इसी में आपको अपने घर के पास की उस जगह का नाम डालना है जो फेमस हो, जिसको सब जानते हों.
- इससे ये होगा के जब आपका प्रोडक्ट डिलीवर करने डिलीवरी बॉय आएगा तो उसको आपके घर का पता आराम से मिल जायगा।
- लेकिन अगर आप चाहें तो इसको खली भी छोड़ सकते है.
Near About का मतलब क्या है?
Near About का मतलब होता है के आस पास. आपके घर के आस पास की वो जगह जिसको सब जानते हों, जैसे कोई मंदिर, हॉस्पिटल या स्कूल।
Nearby location meaning in Hindi
Nearby location का मतलब होता है आपके घर के आस पास की जगह. जैसे आपके घर के आस पास की कोई जगह जो फेमस हो, जैसे कोई पार्क, कोई मोन्यूमेंट, कोई सरकारी बिल्डिंग।
Nearby Location Optional में क्या डाले।
दोस्तों हमेशा जरूरी नहीं होता है के हमे Nearby Location में कुछ भरना ही हो, हम चाहे तो इसको खली भी छोड़ सकते है. अगर हमे लगता है के ये भरना जरूरी नहीं है और इसके बिना भी काम चल जायगा तो हम इसको खली छोड़ सकते है. लेकिंग अगर भरना चाहते है तो आप अपने पास की कोई जगह का नाम इसमें भर सकते है.
Nearby का विलोम शब्द क्या है?
दोस्तों Nearby का विलोम शब्द होता है Far. मतलब के दूर. जैसे Near का मतलब पास होता है.
Nearby Location Optional Video
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमे जाना के Near का मतलब क्या होता है, Nearby का मतलब क्या होता है, और Nearby Location Optional Ka Matlab Kya Hai. तो दोस्तों जब भी आपको कही Nearby Location Optional दिखे तो समझ जाना के इसमें आपके आस पास की कोई जगह भरनी है.
आपको अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे.
Nearby Location Optional से जुड़े FAQs
Nearby location meaning in hindi?
Nearby location का मतलब होता है आपके घर के आस पास की जगह.
Nearby Location Optional डालना जरूरी है?
जी नहीं, जैसा की इसके नाम में ही लिखा है के ये ऑप्शनल है. तो इसको डालना जरूरी नहीं है.
great Thanks for the information.
Thank you