Diksha App kya hai (Diksha App क्या है)

आज के इस Post में हम बात करेंगे के Diksha App kya hai (Diksha App क्या है), Diksha app को कैसे use करे, Diksha app से पढाई कैसे कैसे, Diksha app किस काम में आता है, और Diksha app को Instal कैसे करे?

इस Post में हम Diksha app के बारे में detail में बतायंगे जिससे के आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल न रहे. हाल ही में Government ने बोला है के हर सरकारी टीचर और स्टूडेंट को ये APP install करनी होगी। पर ज्यादा तर लोगो को ये पता ही नहीं है के Diksha app hai kya.

इसी का answer आज हम इस post में देंगे।

बहुत सारे students और teachers का ये सवाल होता है के diksha app को कैसे Install किया जाता है और इसका Signup कैसे करते है. और शिक्षा में इसका क्या उपयोग है. तो इन सभी सवालो का उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जायगा।

Read Also – 11+ Proven Ways India Mein Online Paise Kaise Kamaye

Diksha app Kya Hai?

Diksha app NCERT (National Council of Educational Research and Training) के द्वारा Teachers ओट Students के लिए जारी की गयी app है. यह एक android app है, जिसको हमे अपने मोबाइल फ़ोन में install करना होता है. और इनस्टॉल करने के बाद हम इस app की help से घर बैठे अपने मोबाइल से ही पढाई कर सकते है.

यह app 20 july 2018 को release हुई थी. MHRD (Minister of Human Resource development) के द्वारा ये समर्थित  है. यह app ज्यादा बड़ी भी नहीं है, और न फ़ोन में ज्यादा space लेती हैल.

जैसा की आप जानते है इस app को NCERT ने बनाया है, साथ ही इस app के साथ CBSE और राज्यों के सभी Boards भी इस app से connected है. इस app में कक्षा 1 से 12 तक के सभी राज्यों की अध्धयन सामग्री अपलोड की गई है.

इस app को students, Teachers और parents सभी use कर सकते है. इस app में सभी राज्यों के कक्षा 1 -12 तक के पाठ्यक्रम को ऐड किया गया है. students और teachers अपने राज्य को choose करके अपने संभंधित board का चयन कर सकते है, और Books आदि पढ़ सकते है और videos देख सकते है.

जो बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी कर रहे है उनके लिए भी ये app काफी उपयोगी है, क्यूंकि इस app में CBSE और और अन्य boards की सभी books आपको पढ़ने के लिए मिल जायँगी।

Dikhsa app में आप किसी भी भाषा में अपनी पसंद की पुस्तक पढ़ सकते है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, असमिया, बंगाली, और गुजराती आदि भाषाएँ उपलब्ध है.

Read Also – Top 19 Online Paisa Kamane Ki Website

Diksha app को USE कैसे करे?

इसको उपयोग करने के लिए जैसा की मैंने बताया आपको इसको download करना होगा और अपनी भाषा select करनी होगी, फिर अपने राज्य का चयन करे , और अपने Board का चयन करने के बाद आप जिस विषय की पाठ्य सामग्री आपको चाइये वह आप डाउनलोड कर सकते हैं

यहाँ पर आपको text, videos, और PDF में पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध है. जिनको आप download करके बाद भी पढ़ सकते है जब आपका internet बंद हो.

Diksha App Download कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Play store में जाना होगा
  • ऊपर search bar में Diksha app टाइप करे
  • अब दीक्षा एप्प पर क्लिक करे
  • अब Install के ऑप्शन पर क्लिक करे.

ये एक government के द्वारा बनाई गयी app है तो इसमें security से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी और ये बिलकुल safe app है.

Google play store पर आपको काफी सारी dikhsa app दिखाई दे सकती है जो इससे मिलती जुलती होंगी पर आपको सही वाली ही डाउनलोड करनी है, जैसा की मैंने निचे Image में दिखाया है, वही वाली डाउनलोड करे आप.

दोस्तों अगर आपके पास Jio Phone तो भी कोई दिक्कत नहीं है आप Jio Phone में भी Diksha App Download कर सकते है. आगे हम इस पोस्ट में जानेंगे के jio phone me diksha app download kaise kare?

Jio Phone me Diksha App Download Kaise Kare?

  • सबसे पहले अपने Jio फ़ोन के Play store में जाये
  • ऊपर search bar में Diksha app टाइप करे
  • अब दीक्षा एप्प पर क्लिक करे
  • अब Install के ऑप्शन पर क्लिक करे.

ये था आसान सा तरीका जिओ फ़ोन में दीक्षा एप्प को डाउनलोड करने का.

Diksha app पर Registration कैसे करे?

  • सबसे पहले डाउनलोड करे.
  • फिर download की गयी आप पर click करे.
  • APP खुलने के बाद कुछ ऐसा लिखा आएगा, Welcome to DIKSHA और निचे लिखा आएगा CHOOSE Your Preferred Language.
  • फिर आपको अपनी पसंद की Language Choose करनी होगी।

Diksha-app-kya-hai

  • Language select करने के बाद ये पूछेगा के आप इस app को कैसे use करना चाहते है, आप STudents है, Teacher है या Other. आप जो भी है आप उसपर click करे. Students है तो Student पर, Teacher है तो teacher पर, और parents है तो other पर.

Diksha-app-kya-hai

  • फिर कुछ ऐसा खुलकर आएगा जैसा की मैंने निचे इमेज में दिखाया है

Diksha-app-kya-hai

  • यहाँ पर आपसे SCAN QR CODE के लिए कहरा है और अगर QR CODE नहीं है तो निचे भी एक option दिखाई दे रहा है जहा लिखा है BOARD.
  • QR CODE से आप किसी भी NCERT बुक पर दिए गए QR CODE को scan कर के बुक को पढ़ सकते है.
  • अब आपको BOARD पर select board करना होगा।
  • फिर जो list खुलेगी उसमे से अपने board को select करना होगा। जैसा की मैंने State (Uttar pradesh) को किया है. select करने के बाद Submit पर क्लिक करे.

Diksha-app-kya-hai

  • फिर 3 option आयंगे इनमे आपको अपना State, Medium, Class को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपसे आपकी location पूछेगा, इसमें आपको अपना state और district fill करना है.
  • फिर एक पॉपअप आएगा जिसमे कहेगा Choose a textbook to start.

Diksha-app-क्या-है

  • जब यहाँ क्लिक करेंगे तो classes दिखेंगी, आप अपनी पसंद की क्लास चुन के पढाई start कर सकते है.

Diksha-app-क्या-है

  • और अगर आप टीचर है तो same process से ही जहा हमने student डाला था वहा teacher select कर लीजिये और बाकि सारा process same है.
  • student profile को teacher profile में change करने के लिए आपको, app में right side में profile में जाये और वह ऊपर student से teacher में change कर दे.

Corn Flour In Hindi

आप चाहे तो इस वीडियो को देख कर भी Download कर सकते है.

Diksha App के Features:-

  • Students और teachers दोनों के लिए बहुत उपयोगी app है।
  • इस पर सभी Boards का Study Material आपको मिल जायगा।
  • इंडिया की Different language में study मटेरियल उपलब्ध है।
  • Study मटेरियल वीडियो, पीडीऍफ़ और अन्य Format में उपलब्ध है।
  • आप Study Material को Download करके ofline भी read कर सकते है।
  • Study Material को अपने friends के साथ भी share कर सकते है।

Read Also – Top 7 Secret Tips Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Concluion

तो जैसा की आपको पता लग गया होगा के diksha app kya hai, (Diksha app क्या है) Diksha App Download kaise kare, Diksha app को istemal कैसे करे, jio phone me diksha app download kaise kare, तो जल्दी से download करे और आज ही पढाई start करे.

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो अपने Friends के साथ Share करे.

1 thought on “Diksha App kya hai (Diksha App क्या है)”

  1. सर आपकी पोस्ट बहुत जानकारी से भरी है धन्यवाद ऐसे पोस्ट के लिए आप इस तरह जानकारी से भरी पोस्ट हमे देते रहे|सर आप इस ब्लॉग https://www.hindimetrnd.in/ को भी दख सकते है

    Reply

Leave a Comment