Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye – हिंदी में जानकारी

Bank Sathi App Kya Hai | Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye | Bank Sathi App Review In Hindi

दोस्तों क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है? अगर अहा तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी अप्प के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। वो भी बिना कुछ खर्च करे. आप इस एप्प से जो भी कमायेंगे वो सीधा आपके बैंक खाते में आ जायगा। आज हम जिस एप्प के बारे में बात करेंगे उस एप्प का नाम है Bank Sathi App. आज हम जानेंगे के Bank Sathi App Kya Hai और Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye.

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा के आज के समय में सारा काम जब ऑनलाइन हो रहा है तो लोग अपनी बैंकिंग से जुडी जरूरतों के लिए भी ऑनलाइन का ही सहर ले रहे है. आज के समय में कोई बैंक से पैसे निकलने नहीं जाता, ना ही कोई किसी को कॅश में पैसे देना पसंद करता, सारी शॉपिंग भी आप सब ऑनलाइन ही करते है, अब तो लोग लोन भी ऑनलाइन ही लेने लगे है. ऐसी कितनी ही सारी एप्प आ गयी है मार्किट में जो घर बैठे ऑनलाइन लोन देती है.

अब जब सब ही ऑनलाइन हो रहा है तो इसी चीज का फायदा उठा के आप को न घर बैठे ऑनलाइन बैंक साथी एप्प से पैसे कमाओ। जी है दोस्तों आप बिना किसी इंवेटमेंट के घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो वो भी बैंक साथ एप्प की मदद से.

आगे हम जानेंगे के बैंक साथी एप्प से आप क्या क्या कर सकते है, बैंक साथी एप्प से पैसे कैसे कमाये जा सकते है. उसे पहले जानते है बैंक साथी एप्प क्या है.

Contents show

Bank Sathi App Kya Hai | बैंक साथी एप्प क्या है?

बैंक साथी एप्प एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाली एप्प और कंपनी है. जिसकी मदत से आप क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमैट अकाउंट जैसे सर्विसेज ले सकते है. इस एप्प से सबसे बड़ा फायदा ये है के आपको किसी भी तरह की सर्विस लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है, सारा काम आपका ऑनलाइन ही हो जायगा। 

इस अप्प में एक सबसे अच्छा फीचर ये है के इसमें आपको Refer and Earn का सिस्टम है. जिसके द्वारा आप किसी को भी अप्प में अवेलेबल फाइनेंसियल सर्विसेज को रेफेर करके पैसे कमा सकते है.

इस एप्प से जुड़ने के बाद यहाँ पर आप बैंक साथ सलाहकार बनकर अपने दोस्त या रिश्तेदारों को क्रेडिट कार्ड, लोन या बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए सलाह दे सकते है. और इसी से आपकी अच्छी खासी कमाई जायगी। बैंक साथी एप्प बिना पैसे लगाए घर बैठे पैसे कमाने कमाने का बहुत अच्छा जरिया है.

Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye | बैंक साथी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

जैसा की मैंने ऊपर बताया के इस एप्प से आपको एप्प में दी गयी फाइनेंसियल सर्विसेज को रेफेर करना है. और जब भी कोई आपके लिंक से कोई भी सर्विसेज परचेस करता है तो बैंकसाथी एप्प उसका आपको कमीशन देती है.

आप इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, को फेसबुक, इंस्टाग्राम या खुद मिलकर किसी भी तरह से रेफेर कर सकते है. 

यहाँ पर आपको  Saving Account, Demat Account, EMI Cards, Loans, Insurance और Credit Card जैसी सर्विसेज रेफेर करने का ऑप्शन मिलता है. और इन्ही सर्विसेज को आप दुसरो के साथ रेफेर करके बैंक साथी एप्प से पैसे कमा सकते है.

जैसे की किसी को अगर लोन की जरूयत है तो आप उसको लोन दिला सकते है, या फिर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है तो क्रेडिट कार्ड दिला सकते है जिसका आपको कमीशन मिलेगा। 

Bank sathi app Refer एंड Earn से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों एक तरीका पैसे कमाने का तो ये है के आप किसी को कोई सर्विसेज दिला कर पैसे कमा सकते है, जिसका आपको कमीशन मिलेगा।

पर इसमें एक और तरह से भी आप पैसे कमा सकते है, अगर आप किसी को कोई सर्विस दे कर पैसे नहीं कमा पा रहे तो आप इस एप्प को भी रेफेर कर सकते है. जिसके बाद अगर आपके रेफेर लिंक से एप्प डाउनलोड करने के बाद कोई भी एअर्निंग करता है तो उसका भी आपको कमीशन मिलेगा।

बैंक साथी एप्प में इन्वेस्टमेंट कितनी करनी है?

दोस्तों आपको ये जान कर बहुत खुसी होगी के बैंक साथी एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना होगा। ये बिलकुल फ्री एप्प है. यहाँ पर बस आपको इसको डाउनलोड करना है और KYC करनी है. और फिर आप किसी को भी रेफेर करके पैसे कमा सकते है.

बैंक साथी एप्प से कौन कौन पैसे कमा सकता है?

बैंक साथी एप्प से कोई भी पैसे कमा सकता है, चाहे आप स्टूडेंट हो, होम हाउस वाइफ, बिजनेसमैन, सरकारी नौकरी करने वाले ही को न हो. यहाँ पर किसी को भी पैसे कमाने से नहीं रोका जाता। अगर आप स्टूडेंट है तो अपने दोस्तों का बैंक अकाउंट खुलवाकर पैसे कमा सकते है, हाउस वाइफ है तो EMI card और सेविंग अकाउंट खुलवा सकती है, नौकरी पेशा है तो demate अकाउंट एक अच्छा ऑप्शन है आपके लिए. वही अगर आप LIC एजेंट है या किसी और चीज में है तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है ऑनलाइन साइड एअर्निंग करने का.

Bank Sathi App Prodcuts – बैंक साथी एप्प पर कोनसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध है?

Loan – यहाँ पर केस सरे तरह के लोन अवेलेबल है, जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन. यहाँ पर आप लोन एजेंट बैंक कर दुसरो को लोन दिला सकते है जिससे आपको काफी अच्छी कमाई हो जायगी।

Demat Account –  यहाँ पर काफी सारी कम्पनीज के demat account है, आप किसी भी कंपनी जैसे Groww का demat अकाउंट खुलवा कर कमीशन ले सकते है.

Credit cards – यहाँ अपर आपको बहुत सरे बैंको के क्रेडिट कार्ड्स मिल जायंगे, आप अपने कस्टमर की जरूरत के हिसाब से उसको क्रेडिट कार्ड दिला सकते है. 

EMI Cards – Bajaj EMI cards जैसे EMI कार्ड्सको भी रेफेर कर सकते हो जिससे आपको अच्छी कमाई हो जायगी।

Bank Account – यहाँ पर कितने ही सारे बैंक अकाउंट अवेलेबल है जैसे AXIS Bank, आप की भी बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट खुलवा सकते है अपने दोस्त या रिश्तेदारों का. और अपना कमीशन ले सकते है. 

बैंक साथी एप्प काम कैसे करता है?

इसका काम करने का तरीका बहुत ही आसान है, यहाँ पर हर कपनी इ अपने प्रोडक्ट्स डाले हुए है, जैसे क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, demat अकाउंट। हर सर्विसेज का अपना एक कमीशन है. जब भी आप किसी सर्विस को किसी के साथ शेयर या रेफेर करते हो और वो आपके रेफेर लिंक से कुछ खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है. 

How to Download bank sathi app | बैंक साथी एप्प डाउनलोड कैसे करे?

  • Bank Sathi नाम पर Click करे और app को डौन्लोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद ये आपसे आपका नाम, नंबर, ईमेल पूछेगा।
  • बेसिक डिटेल्स डालने के बाद नंबर पर OTP आएगा वो डाले।
  • अब आपसे Refer Code पूछा जायगा जिसमे आपको ये 250001165 डालना है।
  • अबा आपकी एप्प डाउनलोड हो जायगी।
  • निचे KYC कैसे करनी ये बताया गए है वो देखे।
  • अब डैशबोर्ड पर आपको रेफेर करने के लिए सारी चीजे दिखजायेंगी , बस यहाँ से रेफेर करना शुरू करे.

Bank sathi app par KYC kaise Kare | बैंक साथी एप्प पर KYC कैसे करे?

दोस्तों KYC करना बहुत ही सिंपल है, जैसे ही आप इस एप्प को डाउनलोड करते है तो आपको उलटे हाथ पर ऊपर की तरफ profile का option दिखाई देगा। 

  • Profile पर क्लिक करे 
  • प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद KYC details का ऑप्शन होगा वह क्लिक करे.
  • अब आपके सामने आधार पर आपका नाम आएगा लिखा हुआ. और निचे PAN card.
  • आधार में अपना आधार नंबर डाले और जो OTP आपके नंबर पर आएगा उसको डाले।
  • अब Pan card नंबर डाले निचे जहा जगह दी गयी है.
  • जब दोनो दाल देंगे तो आपकी KYC Verify हो जायगी।

अब आप किसी को भी रेफेर करके पैसे कमा सकते है.

बैंक साथी एप्लीकेशन पर कमीशन कितना मिलता है?

दोस्तों बैंक साथी एप्लीकेशन पर कमीशन अलग अलग है. यहाँ पर हर सर्विस का अलग कमीशन है.

जैसे अगर आप डीमैट अकाउंट खुलवाते 600 रुपए तक कमीशन मिलता है, बैंक अकाउंट पर भी 600 रुपए ही कमीशन है, ITR फाइल करवाने पर 150 रुपए का कमीशन है, वही अगर  क्रेडिट कार्ड दिलवाते है तो सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है 1800 रुपए का.  

Bank Sathi app से पैसे withdraw कैसे करे?

बैंक साथी अप्प से मतलब withdraw करने के लिए सबसे ऊपर विथड्रॉ पर क्लिक करे. अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे, या तो आप paytm ट्रांसफर कर  सकते है या फिर अपने  बैंक अकाउंट में पैसे निकल सकते है. 

बैंक साथी अप्प कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Bank Sathi Customer Care Number  – +91 7412 933 933

Bank Sathi Customer Care Email ID – [email protected]

Bank Sathi App Review | बैंक साथी एप्प रिव्यु

दोस्तों मैं बताना चाहूंगा के बैंक साथी अप्प कोई fake app नहीं है, जैसा की कुछ लोग इसके बारे में सोचते है. ये एक भारतीय एप्प है जसिकी मदत से आप सच में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.  Fake ना होने का सबसे बड़ा सबूत ये है के इस एप्प को इंडिया की सबसे बड़ी बिज़नेस न्यूज़ कवर करने वाली sites ने फीचर किया है जैसे Yourstory, BusinessLine, Mint, Business Standard, Dailyhunt.

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने जाना के Bank Sathi App Kya Hai , Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye (बैंक साथी अप्प से पैसे कैसे कमाए), आप बैंक साथी एप्प से कितने पैसे कमा सकते है, बैंक साथी एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होता है, बैंक साथी एप्प को डाउनलोड कैसे कैरट है और बैंक साथी एप्प को रेफेर कैसे करते है. 

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा जाऊर बताये, और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करे.

Bank Sathi App FAQs

Q.  बैंक साथी अप्प से पैसे कैसे कमाए?

Ans. बैंक साथी एप्प से दुसरो को फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स सेल्ल करके पैसे कमा सकते है.

Q. बैंक साथी एप्प किस देश की कंपनी है?

Ans. बैंक साथी एप्प भरतीय कंपनी है.

Q. बैंक साथी एप्लीकेशन पर कमीशन कितना मिलता है?

Ans. बैंक साथी एप्लीकेशन पर 150 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक का कमीशन मिलता है

credits to owner

Leave a Comment