Trailing Mail का मतलब क्या है | Trailing Mail Meaning Kya Hai Hindi

Trailing Mail Meaning In Hindi | Trailing Mail Meaning Kya Hai Hindi | Trailing Mail Meaning क्या है 

Trailing Mail Meaning In Hindi – दोस्तों कितनी बार ऐसे होता है के हम उस काम को काफी समय से करते हुए आते है पर हमे उस काम का नाम नहीं पता होता। या फिर हमे ये नहीं पता होता के उसको क्या कहते है. ऐसे ही एक है Trailing Mail. वैसे तो हम इसको हमेशा से करते हुए आय है. पर Trailing Mail को कहते क्या ये पता नहीं होता।

इसी लिए आज के पोस्ट में हम जानेंग के Trailing Mail क्या है, ट्रेलिंग मेल मीनिंग इन हिंदी क्या है. Trailing Mail का जवाब कैसे दे, Trailing Mail को क्या कहते है.

दोस्तों मेल तो हम लिखते है, और हमारे पास हमारी email id पर ना जाने दिन में कितनी ही बार मेल भी आती रहती है. पर हमे हर तरह की मेल के बारे में पता नहीं होता के इस मेल को क्या कहते है. ऐसी ही एक मेल होती है Trailing Mail. जिसके बारे में हम आज इस पोस्ट में बात करेंगे।

Read Also –

Email ID कैसे बनाये

Free Me IPL Kaise Dekhe

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye

Trailing Mail Meaning Kya Hai | ट्रेलिंग मेल क्या है?

ट्रेलिंग मेल का मीनिंग हिंदी में होता है वो मेल जिसपर हमारी बात चल रही हो. जिसपर अपने कम से कम एक बार रिप्लाई करा हो. आसान भाषा में ट्रेलिंग मेल का मतलब है वह मेल जिसपर डिस्कशन चल रहा हो या बात चीत चल रही हो.

उदहारण से समझते है

रोहित – मानलो आपके पास रोहित ने एक मेल करि के क्या आप जॉब के लिए interested है?

आप – अब आप उसका हाँ में जवाब देकर कहते है के हाँ, मैं जॉब के लिए interested हूँ. और साथ में आपने पूछा के किस चीज की जॉब है.

रोहित – ये जॉब accountant की है.

आप – ठीक है मैं तैयार हु. जॉब कहा पर है और सैलरी कितनी होगी।

रोहित – जॉब दिल्ली में है और सैलरी 20 हजार होगी।

आप – ठीक है मैं तैयार हु.

तो दोस्तों ये जो ऊपर बात चीत चली अलग अलग मेल में तो इस बात चीत को ही हम ट्रेलिंग मेल या फिर ट्रेल मेल भी कहते है.

कितनी ही बार ऐसा होता है के 2 लोगो के बीच बात चल रही होती है और बीच में किसी तीसरे को मेल में add कर लिया जाता है, तो अगर उसको कुछ समझ नहीं आ रहा होता है के क्या बात चल रही है या फिर क्या डिस्कशन पहले हुआ है तो हम उसको बोल सकते है के please refer to the mail trail और please refer to the trailing mail.

तो दोस्तों मेल ट्रेल या ट्रेलिंग मेल वो होती है जब कोई लम्बी बात चल रही हो मेल में. तो उसको ट्रेलिंग मेल कहते है.

जब भी आपको कोई ये बोले के Please refer to the trailing mail तो उसका मतलब ये है के वो आपसे कह रहा है के पूराने मेल को पढ़िए।

Benefits Of Trailing Mail | Trailing Mail Use करने के फायदे?

आज कल मेल भी हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा हो गयी है. चाहे हम कोई जॉब कर रहे हो, या कोई बिज़नेस, या फिर हमे किसी एप्प वेबसाइट पर लॉगिन करना हो, और सबसे जरूरी तो फ़ोन चलाने के लिए भी मेल की जरूरत होती है.

इसी लिए हमे ईमेल क्या होती है, ईमेल कैसे भेजे ये सब जरूर पता होना चाइये। 

ऐसे में ईमेल से जुडी जो एक बहुत ही कॉमन और बहुत इस्तेमाल होने वाली चीज है वो है trailing mail. आगे हम जानेंगे के ट्रेलिंग मेल के फायदे क्या है.

  • किसी एक टॉपिक पर लम्बा डिस्कशन कर सकते है.
  • कोई फाइल को बार बार भेजने की जरूरत नहीं पड़ती, एक बार भेज के कभी भी उस फाइल पर डिसकस कर सकते है.
  • ये एक सरल तरीका है कोई लम्बी बात डिसकस करने का.
  • ट्रेलिंग मेल इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

Trailing Mail Kaise Kare | ट्रेलिंग मेल कैसे करे?

दोस्तों ऊपर हमने जाना के Trailing Mail Meaning In Hindi क्या है. अब आगे हम जानते है के Trail Mail कैसे करे. Trail Mail कैसे भेजा जाता है. 

trailing mail meaning in hindi

तो दोस्तों जब भी हमे Trail Mail भेजनी होती है तो हमे ये देखना होता है के हमने सामने वाले को आखिर बात कोनसी मेल का रिप्लाई करा था. फिर हमे उसी मेल पर Reply all पर क्लिक करके reply करना होता है. यही होती है trail mail.

मतलब के जो mail पहले आई हुई हो उसी पर reply करना trail mail या Trailing Mail कहलाता है. 

Read Also –

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Cricket Se Paise Kamane Ke Tarike

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Trail Mail Meaning in Hindi Uses

अब आगे हम जानते है के mail Trail में use होने वाले कुछ sentence.

  • with reference to the trailing mail – पिछले मेल के सन्दर्भ में
  • this is with reference to the trailing mail – यह पिछले मेल के संदर्भ में है
  • as per trailing mail – पिछले मेल के अनुसार
  • please refer to the trailing mail – कृपया पिछला मेल देखें
  • please find the trailing mail – कृपया पिछले मेल खोजें
  • as per your trailing mail – आपके पिछले मेल के अनुसार
  • trailing mail usage – पिछले मेल का उपयोग
  • with reference to the below trailing mail – नीचे दिए गए मेल के संदर्भ में
  • please go through trailing mail – कृपया पिछले मेल के माध्यम से मेल करे
  • below trailing mail – पिछले मेल के निचे
  • please find the trailing mail for your reference – कृपया अपने संदर्भ के लिए पिछला मेल खोजें
  • kindly refer the trailing mail – कृपया अनुगामी मेल देखें

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना के Trail mail meaning in Hindi में क्या होता है, Mail trail कैसे करि जाती है.

अगर आपको Trailing mail meaning in Hindi से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और आपको ये पोस्ट कैसा लगा वो भी जरूर बताये।

पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को साथ शेयर जरूर करे और उनको भी जानने में मदत करे के ट्रेलिंग मेल हिंदी में क्या होती है. 

Trail mail meaning in Hindi से जुड़े FAQs

Q. Trail mail क्या है?

Ans. Trail mail वो होती है जिसपर हमारा पहले से कोई डिस्कशन चल रहा है.

Q. Mail Trail के फायदे क्या है?

Ans. Mail Trail के फायदे ये है के अगर आपको कोई पिछली बात देखनी हो, या फिर कोई पहले भेजी हुई फाइल देखनी हो तो भी आप आराम से देख सकते है.

Q. क्या मेल ट्रेल भेजना मुश्किल है?

Ans. जी नहीं ट्रेल मेल भेजना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है, बल्कि ये बहुत ही आसान है. ये भी दूसरी मेल की तरह ही भेजा जाता है.

Leave a Comment