Bestie Meaning in Hindi | बेस्टी का मतलब क्या होता है

Bestie Meaning in Hindi – जिंदगी में अपनी फॅमिली के बाद जो सबसे करीब होता है, वो एक अच्छा दोस्त ही होता है. दोस्तों एक ऐसा इंसान होता है जिससे हम अपने मैं की सब बातें कह सकते है. कुछ बातें तो ऐसी भी जो हम अपने घर वालो से भी नहीं कह सकते। 

जिंदगी में एक दोस्त बड़े नसीबो से मिलता है. और आज को दोर में हम दोस्त को बस दोस्त ही नहीं बुलाते। आज के समय में दोस्त को काफी सरे नामो से बुलाया जाता है. 

ऐसे ही एक नाम है Bestie. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के बेस्टी क्या होता है? Bestie का मतलब क्या होता है? Bestie Meaning in Hindi और Bestie किसे कहते हैं? क्या besti, bestie और besty same होते है।

दोस्तों को हम काफी सरे नामो से पुकारते है, जैसे भाई, दोस्त, यार, और आज कल हम एक ने नाम से भी बुलाने लगे है. पर ये इस नाम से हम सिर्फ कुछ खास दोस्तों या यु कहे के जिगरी दोस्तों को ही बुलाते है. और वो नाम है Bestie. ये नाम आजकल काफी चलन में है. और इसी के बारे में हम आगे बात करेंगे।

अगर आपको ये अंतर समझ नहीं आ रहा के दोस्त और besty में क्या फर्क है तो वो हम आज इस पोस्ट में ख़तम कर देंगे। आगे हम जानेंगे के Bestie Meaning in Hindi. Bestieजो word है उसको आप कब और कहा इस्तेमाल कर सकते है.

Popular Posts-

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online Paisa Kamane Ki Website

Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare

Lulubox App Kya Hai

Bestie Meaning in Hindi – बेस्टी का मतलब क्या होता है?

दोस्तों अगर सिर्फ bestie का मतलब हिंदी में जाने तो इसका मतलब है अच्छा दोस्त, प्रिय मित्र, जिगरी दोस्त या यार, सच्चा दोस्त। 

Bestie = दोस्त 

“ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।”

अगर इन 2 लाइन की शायरी को देखे तो पता चलता है के एक खास दोस्तों अपनी लाइफ में होना कितना जरूरी है. क्यूंकि दोस्ती का बंधन अटूट होता है. कभी कभी हमारी दोस्ती बचपन से बुढ़ापे तक चलती है और ऐसे ही दोस्त को हम Bestie कहते है. 

दोस्तों वैसे तो लोग besti bestie और besty के अलग अलग मतलब भी निकाल लेते है पर असल में Bestie का जो एक मतलब होता है वो है पक्का दोस्त।

Bestie meaning in Hindi

  • सच्चा मित्र
  • करीबी मित्र
  • जिगरी दोस्त
  • दोस्त
  • खास मित्र
  • लम्बे समय से आपके साथ रहने वाला व्यक्ति
  • आप बचपन से जानते हैं, वह आपका खास दोस्त
  • आपके प्रति विश्वास और प्रेम की भावनाओं युक्त व्यक्ति
  • सबसे अलग प्यारा दोस्त

Bestie के अंग्रेजी में अर्थ

  • Best Friend
  • A person’s best friend
  • Close friend
  • Faithful Colleague
  • A person who means the world to you
  • A person you can trust with anything

Bestie के पर्यायवाची और समानार्थी शब्द

  • Friend
  • Colleague
  • Life partner
  • BFF (Best Friend Forever)
  • Loved One
  • Best Friend
  • Inmate
  • Yaar
  • Acquaintance

Bestie का मतलब क्या होता है | Bestie किसे कहते हैं? 

दोस्तों ऐसा भी जरूरी नहीं के bestie सिर्फ लम्बे समय तक साथ रहने वाले दोस्त को ही कहे, या जो बचपन से साथ रहा हो. Bestie कोई भी कभी भी बन सकता है, चाहे वो स्कूल का फ्रेंड हो, कॉलेज का, या फिर हमारे साथ काम करने वाला कोई दोस्त ही क्यों न हो.. 

Also Read-

Uttar Pradesh Me Kitne Jile Hai

Bharat Ke Kitne Naam Hai

Indian States And Capitals

Bestie कौन होता है?

bestie kon hota hai
Bestie kon hota hai

Bestie बनने के लिए दोस्ती में समझ होनी चाइये, प्यार होना चाइये, understanding बहुत जरूरी है. 

अगर आप सोच रहे है के नार्मल दोस्त और Bestie में क्या फर्क है तो इसमें सबसे बड़ा फर्क ये है के, नार्मल दोस्त बस साथ रहता है, खता पिता है, घूमता फिरता है. पर एक Bestie हमारे सुख दुःख में साथ देता है. हमारे अच्छे बुरे की सोचता है. और हमेशा हमारा साथ देता है.

काफी बार होता है स्कूल या ऑफिस में हमारे कुछ दोस्त बन जाते है, उनके साथ हम खाते पीते है, उठते बैठते है, और वो हमारे दोस्त बन जाते है.

पर ये दोस्ती तक ही सिमित रहती है काफी बार, जैसे ही हमारी क्लास ख़तम हुई या ऑफिस बदला हमारी दोस्ती में वो बात नहीं रह जाती। पर एक besty के साथ ऐसा नहीं होता, besti हमसे कितना भी दूर क्यों न रहे. हमारी दोस्ती वैसी ही रहती है जैसी पहले हटती थी.

हम अपने सच्चे मित्र को ही bestie के नाम से पुकारते है, उसको ही हम bestiy कहते है. और bestie को ही हम best friend भी बोलते है.

कैसे दोस्त को bestie माना जाये?

दोस्तों अगर आप सोच रहे है के हम bestie बनाने से पहले उसमे क्या क्वालिटीज़ देखे तो दोस्तों किसी को हम कहकर या सोचकर bestie नहीं बनाते। बल्कि जो हर समय हमारा साथ दे, हमारे साथ हसे खेले, हमे समझे, जिससे हम अपनी सारी बाते शेयर कर सके, अगर ऐसा दोस्त हमारे पास होता है तो वो खुद ही bestie बन जाता है, जिसको हम बेस्ट फ्रेंड भी बोलते है.

Bestie Pronunciation in Hindi

English Accent अंग्रेजी के अनुसार Bestie को हिंदी में बेस्टी, या बेस्टि बोलते हैं।

Best·ie | /ˈbes.ti/ /ˈbes.ti/ बेस्टी, बेस्टि

Bestie के कुछ Sentences

You are my bestie meaning in Hindi

आप मेरे besty हो.

I miss you my bestie meaning in Hindi

मैं अपने bestie को miss करता हु.

My bestie meaning in Hindi

मेरा ख़ास दोस्त।

Be my bestie meaning in Hindi

सदा मेरे bestie रहना।

Happy birthday to my best friend meaning in Hindi

जन्मदिन की शुभकामना मेरे दोस्त को.

My lovely bestie meaning in Hindi

मेरा प्यारा bestie

My best friend ever meaning in Hindi

मेरा हमेशा के लिए बेस्ट फ्रेंड।

Dear bestie meaning in Hindi

आप मेरे खास दोस्त हो.

Tag your bestie meaning in Hindi

अपने bestie को टैग करे.

Meet my bestie meaning in Hindi

मेरे bestie से मिलिए।

Bestie forever meaning in Hindi

Bestie हमेशा के लिए.

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमे ये सीखा के bestie कौन होता है, Bestie Meaning in Hindi, बेस्टी का मतलब क्या होता है, bestie को हिंदी में क्या कहते है, Bestie means in Hindi. 

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया एक सच्चा दोस्त ही हमारा bestie होता है. आजकल ये word बहुत चलन में है, तो आप भी अपने अच्छे दोस्त को bestie बोल सकते है. 

दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, और अपने bestie फ्रेंड के साथ भी शेयर करे.

Read also –

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Blog Kis Topic Par Banaye

Profitable Micro Niche Blog Ideas In Hindi

Leave a Comment