मीशो पर आर्डर कैंसिल कैसे करे? | Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare – आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना इतना आसान और सरल हो गया है के सभी अब ऑनलाइन शॉपिंग ही करते है. चाहे वो अमेज़न से करें, फ्लिपकार्ट से करें या फिर मीशो से.

जबसे मीशो आया है तब से तो लोग और भी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं. क्यूंकि मीशो पर और साइट के मुकाबले सामान थोड़ा सस्ता होता है.

दोस्तों अगर आप भी मीशो पर शॉपिंग करते हैं तो आपके साथ कभी ना कभी ये जरूर हुआ होगा के अपने कोई आर्डर गलत कर दिया हो. ऐसे में आपके पास एक ऑप्शन होता है के आप उस आर्डर को कैंसिल कर दें. लेकिन अगर आपको नहीं पता के मीशो पर आर्डर कैंसिल कैसे करे तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बतायंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं के Meesho Par Order Cancel Kaise Kare.

मीशो पर आर्डर कैंसिल कैसे करे? – Meesho Par Order Cancel Kaise Kare?

  • अगर आपको मीशो पर आर्डर कैंसिल करना है तो इसका मतलब है आपके फोन में मीशो एप्प पहले से ही होगी।
  • और आपने लॉगिन भी कर ही रखा होगा।
  • अब मीशो पर आर्डर कैंसिल करने के लिए सबसे पहले मीशो के होम पेज पर जायँ। 
  • सबसे नीचे बीच में आपको Orders का option दिखाई देगा।
  • Orders पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके किये हुए orders खुल जायँगे।
  • अगर आपने एक से ज्यादा orders कर रखे होंगे तो सभी खुल जायँगे।
  • अब आपको उस order पर क्लिक करना है जिसको आप cancel करना चाहते हैं.
  • अब आपके सामने आपके किये गए आर्डर की सभी details खुल जायँगी।
  • अब नीचे cancel order लिखा आएगा।
  • Cancel Order पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Select reason for cancellation पर क्लिक करना है. 
  • किसी भी एक कारन को Select करके Cancel Product पर क्लिक करें।
  • अब आपका आर्डर कैंसिल हो गया है.
  • Order cancel हो जाने के बाद आपके फोन और मेल पर मैसेज आ जायगा।
  • अगर आपने आर्डर के पैसे पहले ही pay करे थे तो जिस भी तरह से आपने पैसे pay करे थे उसी में आपके पैसे 4-5 दिन में आ जायँगे।

तो ये था दोस्तों के Meesho Par Order Cancel Kaise Kare. 

Read Also –

Meesho Me Order Return Kaise Kare

Meesho Me Reselling Kya Hai

Meesho Super Store Partner App Kya Hai

Landmark Optional Meaning In Meesho

Free Size Means In Meesho

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना के Meesho Par Order Cancel Kaise Kare (How To Cancel Order On Meesho In Hindi), मीशो पर आर्डर कैंसिल कैसे करे. अगर आपसे भी गलती से मीशो पर आर्डर हो गया है तो आप भी हमारा ये पोस्ट पढ़ कर Step By Step को follow करके मीशो पर आर्डर कैंसिल कर सकते हैं.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare से जुड़े FAQs

Q. क्या मीशो पर आर्डर कैंसिल करने के पैसे लगते है?

Ans. जी नहीं, मीशो पर आर्डर कैंसिल करने के कोई पैसे नहीं लगते।

Q. क्या मीशो पर प्रोडक्ट ship होने के बाद भी कैंसिल कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, प्रोडक्ट आपके पास डिलीवर होने से पहले तक कभी भी कैंसिल कर सकते हैं.

Q. क्या मीशो पर आर्डर डिलीवर होने के बाद return कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ, मीशो की पालिसी काफी आसान हैं, आप 15 दिनों के अंदर प्रोडक्ट Return कर सकते हैं.

Leave a Comment