Instagram Logout Kaise Kare – इंस्टाग्राम तो आप सभी चलाते ही होंगे। आजकल कौन है ऐसा जो इंस्टाग्राम नहीं चलाता होगा। आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप्प की लिस्ट में टॉप में आता है. और रील्स के आ जाना से तो और भी ज्यादा समय तक लोग इंस्टाग्राम पर बिताते हैं.
लेकिन कितनी ही बार होता है के हमे इंस्टाग्राम से logout करना होता है पर हमे ये समझ नहीं आता के इंस्टाग्राम से लॉगआउट कैसे करे. और हम गूगल पर सर्च करते हैं के इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे.
अगर आपका भी यही सवाल है के Instagram Logout Kaise Kare तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, आपको आपके सारे सवालो का जवाब मिल जायगा।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं.
Read Also –
Stylish Attitude Names For Instagram For Girl
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे? – Instagram Logout Kaise Kare?
यहाँ हम आपको दोनों तरीके बतायंगे इंस्टाग्राम लॉगआउट करने के. पहला ब्राउज़र से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे. और दूसरा एप्प से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे.
ब्राउज़र से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे?
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र को खोलें.
- अब ऊपर सर्च बॉक्स में Instagram.com टाइप करें।
- अब आपके सामने इंस्टाग्राम वेबसाइट ओपन हो जायगी।
- अब आपको सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ profile का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Profile के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब सबसे नीचे Logout का ऑप्शन आ जायगा।
- बस उसपर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम लॉगआउट हो जायगा।
एप्प से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे?
- अपने इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करे.
- नीचे सीधे हाथ पर Profile लिखा दिकहि देगा, उसपर क्लिक करे.
- अब ऊपर 3 line दिखाई देंगी।
- 3 line पर क्लिक करें।
- अब आपको सबसे ऊपर Settings लिखा दिखाई देगा।
- Settings पर क्लिक करे.
- अब आपको सबसे नीचे Logout का ऑप्शन दिख जायगा।
- लॉगआउट पर क्लिक करते ही आपके इंस्टाग्राम लॉगआउट हो जायगा।
ये था दोस्तों Instagram Logout Kaise Kare. अगर आप जानना चाहते हैं के Instagram Login Kaise Kare तो आप हमारा ये आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना के इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे (Instagram Logout Kaise Kare) और साथ ही ये भी जाना के ब्राउज़र से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे और एप्प से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे.
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.