मीशो में रीसेलिंग क्या है? | Meesho Me Reselling Kya Hai?

Meesho Me Reselling Kya Hai – दोस्तों क्या आपको पता है इंडिया में सबसे बड़ी रीसेलिंग एप्प मीशो है. ये भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी रीसेलिंग एप्प है. इस एप्प की मदद से आज लाखो लोग रोज ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं वो बिना अपना एक भी पैसा खर्च करे.

दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे के मीशो में रीसेलिंग क्या है. और मीशो में रीसेलिंग कैसे करते हैं.

आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन मिलने लगा है तो अगर हम चाहें तो बिना अपना कोई प्रोडक्ट ख़रीदे और बिना अपने पैसे खर्च करे अपना खुद का रीसेलिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. और मीशो से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

मीशो अप्प पर आप जानते ही होंगे फैशन से जुड़ा काफी सामान है. ख़ास तोर पर लेडीज से जुड़ा। और यहाँ पर जो सबसे ज्यादा रेसलर है वो भी लेडीज ही है. अगर आप भी चाहें तो बिना घर से बहार निकले अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं मीशो में रीसेलिंग क्या है और मीशो रेसेल्लिंग कैसे करे.

मीशो में रीसेलिंग क्या है? – Meesho Me Reselling Kya Hai?

ये तो आप जानते ही होंगे के मीशो एप्प पर आप खुद के लिए शॉपिंग कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मीशो एप्प से आप पैसे भी कमा सकते हैं. 

जी हाँ, आप मीशो पर रेसलर बन के पैसे का सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. मीशो एप्प में रेसलर मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं. फिर उनके लिंक से जो भी कोई सामान खरीदता है उसका आपको कमीशन मिलता है. 

मीशो के प्रोडक्ट पर आप खुद का का प्राइस सेट कर सकते हैं अपने कस्टमर्स को लिंक भेजने से पहले। 

मान लो मीशो पर कोई प्रोडक्ट 500 रुपए का है, तो आप चाहे तो उसका प्राइस 550 सेट करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को लिंक भेज सकते है. फिर जब भी कोई आपके लिंक से वो सामान खरीदेगा तो 50 का कमिसन आपको मिल जायगा। आप चाहे तो कितना भी कमीशन सेट कर सकते है.

और सबसे अच्छी बात ये है के आपको यहाँ पर डिलीवरी, पेमेंट की भी चिंता नहीं करनी होती। आर्डर हो जाने के बाद मीशो ही डिलीवरी करता है, और पेमेंट का भी खुद देखता है. तो हुआ ना ये आसान तरीका मीशो से पैसे कमाने का. 

मीशो पर कौन रीसेलर बन सकता है?

  • अगर आप स्टूडेंट है तो भी बन सकते है.
  • कही जॉब करते हैं तो भी बन सकते हैं.
  • ग्रहणी हैं तो भी बन सख्त हैं.
  • रिटायर्ड हैं तो भी बन सकते हैं.

मीशो पर कोई भी रीसेलर बन सकता है. बस आपको बिज़नेस करना अच्छा लगना चाहिए।

Read Also –

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

Meesho Me Order Return Kaise Kare

Meesho Super Store Partner App Kya Hai

Landmark Optional Meaning In Meesho

Free Size Means In Meesho

मीशो रीसेलिंग बिज़नेस को ग्रो कैसे करे?

मीशो पर रीसेलिंग ग्रो करने के लिए आपको नीचे दिए गए चीजों को करना होगा। जिससे आप मीशो पर जल्दी अपना बिज़नेस ग्रो कर सकते हैं.

  • फेसबुक पर ग्रुप बना के।
  • इंस्टाग्राम पर पेज बना के।
  • व्हाट्सअप पर ग्रुप बना के।
  • अपनी फेसबुक प्रोफाइल में लिंक शेयर करके।
  • अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस में लिंक और फोटो डाल के।

मीशो पर कोनसे प्रोडक्ट्स रीसेल करने चाइये?

अगर आप चाहते हैं के आपका बिज़नेस जल्दी से ग्रो करे तो आपको अच्छे प्रोडक्ट्स ही चुनने चाइये। जो कम प्राइस में अच्छे हों. मैं आपको नीचे कुछ प्रोडक्ट्स बता देता हु जो जल्दी सेल हो जाते हैं.

  • लेडीज पर्स 
  • कुर्ती 
  • बच्चो के कपडे 
  • नेलपॉलिश 
  • मेकअप का सामान 
  • सैंडल और जूते 
  • बिना गोल्ड सिल्वर की ज्वेल्लेरी 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना के मीशो में रीसेलिंग क्या है, Meesho Me Reselling Kya Hai, मीशो पर कौन रीसेलर बन सकता है, मीशो रीसेलिंग बिज़नेस को ग्रो कैसे करे, कोनसे प्रोडक्ट्स रीसेल करने चाइये।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Meesho Me Reselling Kya Hai से जुड़े FAQs

Q. मीशो पर रीसेलर बन के कितना कमा सकते हैं?

Ans. मीशो पर रीसेलर बन के आप 25000 तक कमा सकते है आराम से.

Q. मीशो पर रीसेलर बनने के लिए क्या होना चाइये?

Ans. मीशो पर रीसेलर के लिए आपके फोन smartphone होना चाइये।

Leave a Comment