आज गर्मी कितनी है? | Aaj Garmi Kitni Hai?

Aaj Garmi Kitni Hai – भारत में मौसम कब बदल जाये ये कोई नहीं बता सकता। यहाँ पर कभी एकदम से गर्मी पड़ने लग जाती है तो कभी एकदम से सर्दी। कितनी ही बार होता है के अच्छा खासा मौसम हो रहा होता है और एकदम से बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ने लग जाती है। या फिर एकदम से बारिश पड़ने लग जाती है. ऐसे में आपको अगर कही जाना है तो पहले से मौसम का हाल जान लेना एक अच्छा ऑप्शन होता है.

दोस्तों अगर आपको भी कही बाहर जाना है और आप बहार जाने से पहले ये देखना चाहते हैं के आज गर्मी कितनी है तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा। हम आपको इस पोस्ट में बतायंगे, के कैसे आप जान सकते हैं के आज कितनी डिग्री गर्मी है.

जब भी आप ठण्ड के मौसम में घर से बहार निकले तो पहले ये जरूर जाएं ले के आज कितनी ठण्ड है या कितनी ठण्ड पड़ने वाली है. जिससे आप पड़ने वाली ठण्ड के हिसाब से कपडे पहन के जा पाएं। क्यूंकि ऐसा ना हो के आप सुबहे घर से बाहर बिना मौसम का हाल देखे निकल जाये। और फिर बाद में दिन में एकदम से ठण्ड बढ़ जाये।

दोस्तों अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो अब आप सिर्फ बोलकर भी पता कर सकते हैं के आज गर्मी कितनी है. आज के समय में आप सिर्फ अपने फोन के सामने बोलकर गूगल सकते है. उसके लिए आपको गूगल से पूछना होगा हे गूगल आज ठंड कितनी है या फिर हे गूगल आज कितनी डिग्री गर्मी है.

आज कितनी गर्मी है जानने के लिए आपको हम नीचे दो तरीके बतायंगे। आप जिससे चाहे उस तरीके से पता कर सकते हैं के आज कितनी डिग्री गर्मी है.

आज गर्मी कितनी है? – Aaj Garmi Kitni Hai?

भारत का मौसम हर जगह बदलता रहता है कही पर सर्दी तो कही पर गर्मी, कही पर सूखा तो कही पर बारिश, कही पर उमस तो कही पर सुहावना मौसम।

जब एक जगह भारत में भीसम गर्मी पड़ रही होती है तो ठीक उसी समय किसी दूसरी तरफ बर्फ पड़ रही होती है.

कही पर भारत में पुरे साल गर्मी नहीं पड़ती, तो कही पर पुरे साल सर्दी नहीं पड़ती।

किसी भी मौसम के बारे में जानने के लिए आपके पास दो तरीके हैं जो हम आगे आपको बतायंगे।

आज गर्मी कितनी है जानने का पहला तरीका –

हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करके रख लें. फिर जब भी आपको देखना हो कि आज गर्मी कितनी है तो आप हमारी वेबसाइट पर आकर नीचे दिए गए weather forecast में देख सकते हैं.

INDIA WEATHER

weather forecast

आज गर्मी कितनी है जानने का दूसरा तरीका –

आप गूगल की मदद से जान सकते हैं आज कितनी डिग्री गर्मी है. इसके लिए जैसे हमने बताया के आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट भी होना चाहिए।

चलिए जानते हैं गूगल की मदद से कैसे जाने Aaj Garmi Kitni Hai.

गूगल से जाने आज गर्मी कितनी है.

  • सबसे पहले अपने फोन के होम बटन को कुछ देर के लिए दबा के रखें।
  • अब आपके फोन में गूगल असिस्टेंस खुल जायगा।
  • अब आपको अपने फोन के सामने बोले, हे गूगल।
  • हे गूगल बोलने के बाद वो आपसे बोलेगी मैंआपकी क्या सहायता कर सकती हु.
  • अब आपको बोलना है, हे गूगल आज गर्मी कितनी है.
  • फिर गूगल आपको आपके शहर के मौसम के बार में जानकारी दे देगा।

लेकिन आगरा आपके फोन में गूगल असिस्टेंट सेटअप नहीं है, या फिर हे गूगल बोलने पर कुछ जवाब नहीं दता तो आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवटे करना है.

गूगल से पूछे जाने वाले कुछ अन्य सवाल –

गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है

गूगल मेरे गांव का नाम क्या है

गूगल टाइम कितना हो रहा है

गूगल तुम क्या कर सकती हो

गूगल क्या तुम मेरी आवाज

गूगल मेरा नाम क्या है

Google Assistance Activate कैसे करे –

  • Google App पर जाये और दिए गए 3 dots पर क्लिक करे.
  • आप Settings पर जाये।
  • अब आपको Voice पर क्लिक करना है और फिर Voice Match पर क्लिक करे.
  • अब आपको Voice Match की Screen पर Hey Google के ऑप्शन को select करना है.
  • अब आपका असिस्टेंट एक्टिवटे हो जायगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना के आज गर्मी कितनी है (Aaj Garmi Kitni Hai), या फिर आज कितनी डिग्री गर्मी है. और गूगल से कैसे पूछें के आज गर्मी कितनी है

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment