भूमि पेडनेकर दिन पे दिन होती जा रही है बोल्ड, दिखया अपना फिगर एक रिवीलिंग ड्रेस में

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) – इन्होने अपनी फिल्मो में खूब धमाल मचाया है। इन्होने सब लोगो का दिल जीत रखा है क्यूंकि इनकी अदाएं है ही इतनी हसीन। काफी टाइम से इतने अलग अलग लुक्स देखे जा रहे है। जैसे जैसे वक़्त बीत रहा है वैसे वैसे भूमि और बोल्ड होती जा रही है। उनके fans की धड़कने फिर से बढ़ गई है।

भूमि दिखी हॉट, चलाया हुस्न का जादू

भूमि पेडनेकर ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की फोटोज पोस्ट की है। लेटेस्ट फोटोज में उन्होंने ब्लैक कलर की स्किन फिट फुल स्लीव्स वाली ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस के फ्रंट साइड में जिग-जैक वर्क वाला ट्रांसपेरेंट वर्क भी दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इस रिवीलिंग ड्रेस को बहुत ग्रेसफुली पहना हुआ है। भूमि ने न्यूड स्मोकी मेकअप किया है। एक्ट्रेस ने आईज को स्मोकी रखा है और मेहरून लिपस्टिक लगाई है। साथ ही भूमि ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। एक्ट्रेस ने कानों में डायमंड के जिग-जैग डिजाइन वाले ईयररिंग्स पहने हुए है। भूमि के फैंस उनके इस लुक को देख कर उनके दीवाने को गए है।

भूमि की आने वाली फिल्मे

भूमि के पास कई प्रोजेक्ट्स आये हुए है। एक्ट्रेस जल्द ही ‘अफवाह’, ‘भक्षक’, ‘द लेडी किलर’ और ‘मेरी पत्नी’ जैसी फिल्मो में नजर आएंगी।हाल ही में उनकी फिल्म ‘अफवाह’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। उनके साथ लीड रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुमीत व्यास भी दिख रहे हैं।

Spread the love

Leave a Comment