छोटी सी ड्रेस में पूजा हेगड़े ने दिखाई अपनी अदाएं , सोफे पर दिए कातिलाना पोज़

पूजा हेगड़े – पूजा हेगड़े बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस है। यह काफी फिल्मे भी कर चुकी है। आज कल तो यह अपने सिज़लिंग लुक्स के कारण फेमस हो रही है। इन्होने अपनी कातिलाना अदाओ से सबको अपनी और खींच रखा है।

रेड ऑउटफिल में हॉट दिखी पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट रेड ड्रेस में करवाया है। उन्होंने छोटी सी रेड स्कर्ट और एक ऑफ शोल्डर मैचिंग का क्रॉप टॉप भी पहना है। इसके साथ ही पूजा ने हाई हील्स पहनी हुई थी और वो भी रेड कलर की थी। पूजा इस लुक में बहुत ही हॉट लग रही थी और उन्होंने इस ड्रेस में सोफे पर बहुत पोज़ दिए।

पूजा हेगड़े दिखी ग्लैमरस

पूजा हेगड़े ने nude मेकअप करा हुआ था और अपने बाल खुले रखे थे और कानो में हैंगिंग एयरिंग्स ने तो उनके चेहरे की शोभा ही बढ़ा दी। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत ही हॉट और सेक्सी लग रही थी। इनके फैंस तो इनके कर्वी फिगर के ही दीवाने है।

पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्मे

पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म है ‘किसी का भाई किसी जान’ यह फिल्म बहुत ही अवेटेड फिल्म है पूजा के लिए। इस फिल्म पहली बार वह सुपरहीरो सलमान खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म ईद के ख़ास मौके पर सिनेमाओं में देखी जाएगी। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हो रही है।

Spread the love

Leave a Comment