राजस्थान में कितने जिले हैं? | Rajasthan Mein Kitne Jile Hai?

राजस्थान का एक बहुत पुराना और गौरव से भरा इतिहास रहा है. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे राजस्थान के इतिहास के बारे में, राजस्थान का इतिहास क्या है, राजस्थान में कितने जिले है (rajasthan mein kitne jile hain), राजस्थान के 33 जिलों के नाम (rajasthan ke 33 jilo ke naam), rajasthan total district और राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है (rajasthan ka kshetrafal kitna hai).

अगर आप भी ऊपर दिए गए सवालों के जवाब जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आय है. आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बतायंगे के rajasthan me kitne jile hai. अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है या फिर राजस्थान में रहते है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है है के राजस्थान जिला सूची क्या है (rajasthan District List) क्या है. इसी लिए आज हम जानेंगे के rajasthan mein kul kitne jile hain.

राजस्थान का गठन 7 चरणों में 1948 से 1956 के बीच हुआ था।, 30 मार्च को 30 मार्च को राजस्थान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। क्योंकि ग्रेटर राजस्थान की स्थापना 30 मार्च 1950 को हुई थी, लेकिन अंतिम पूर्ण गठन 1956 हुआ था।

अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखे तो राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. लेकिंग जनसँख्या के हिसाब से राजस्थान भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य है.

राजस्थान के पास देश के कुछ सबसे सुन्दर शहर होने का गौरव प्राप्त है, दूर दूर से लोग यहाँ की संस्कृति, राजा महाराजाओ के महल, बावड़ी, झीलों को देखने आते है.

राजस्थान राजधानी का नाम जयपुर है, जयपुर को हम पिंक सिटी के नाम से भी जानते है. और राजस्थान का उच्च न्यायालय जोधपुर में है.

Read Also – राजस्थान की राजधानी क्या है

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के राजस्थान में कितने जिले हैं, राजस्थान के 33 जिलों के नाम, राजस्थान जिलों के नाम हिंदी में और राजस्थान में कितने मंडल है.

Contents show

राजस्थान में कितने जिले है | Rajasthan Mein Kitne Jile Hai?

वर्तमान समय में wikipidia के हिसाब से राजस्थान में 33 जिले है. अंतिम जिला प्रतापगढ़ है जो 2008 में बना था।

Rajasthan Ka Kshetrafal Kitna Hai | राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?

राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटरमें फैला हुआ है, जो की इसको इंडिया का सबसे बड़ा राज्य बनाता है.

राजस्थान का इतिहास | Rajasthan History in Hindi

राजस्थान का इतिहास इतना बड़ा है के एक पोस्ट में इसको समेटना मुमकिन ही नहीं है. इस लिए बस कुछ जरूरी चीजे ही बताने की कोशिश करूँगा।

राजस्थान के नाम का मतलब है राजाओ का स्थान। राजस्थान का नाम आते ही बस दिमाग में आता है बड़े सुन्दर महल, ऊँट और थार की रेत।  

राजस्थान राज्य का इतिहास 5000 साल से भी पुराना है. यही पर राणा सांगा और महा राणा प्रताप ने जन्म लिया और राज किया। 

राजस्थान अपनी कारीगरी, संगमरमर पत्थर, हस्तकला के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. 

राजस्थान मानचित्र | Rajasthan Political Map With Districts

Rajasthan Map manchitra

राजस्थान के 33 जिलों के नाम | Rajasthan Me Kitne Jile Hai 

क्र.सं.जिलों के नाम
1अजमेर
2अलवर
3बांसवाड़ा़
4बारन
5बाडमेर
6भरतपुऱ
7भीलवाड़ा़
8बीकानेर
9बूंदी
10चित्तौड़गढ़़
11चूरु
12दौसा
13धौलपुर
14डूंगरपुर
15हनुमानगढ़
16जयपुर
17जैसलमेर
18जालोर
19झालावाड़
20झुन्झुनू़
21जोधपुऱ
22करौली
23कोटा़
24नागौऱ
25पाली़
26प्रतापगढ़
27राजसमन्द
28सवाई माधोपुर
29सीकर
30सिरोही
31श्री गंगानगर
32टोंक
33उदयपुर

राजस्थान में कितने मंडल या संभाग हैं | Rajsthan Me Kitne mandal hai 

राजस्थान में कुल 7 मंडल है, अंदर आने वाले जिलों की सूचि निचे दी गयी है.

भारत में कुछ प्रदेशो में मंडल को संभाग भी कहते है.

1 – जयपुर संभाग

जयपुर

दौसा

सीकर

अलवर

झुंझुनू. 

2 – जोधपुर संभाग

जोधपुर

जालौर

पाली

बाड़मेर

सिरोही

जैसलमेर. 

3 – भरतपुर संभाग

भरतपुर

धौलपुर

करौली

सवाईमाधोपुर. 

4 – अजमेर संभाग

अजमेर

भीलवाड़ा

टोंक

नागौर. 

5 – कोटा संभाग

कोटा

बुंदी

बांरा

झालावाड़. 

6 – बीकानेर संभाग

बीकानेर

गंगानगर

हनुमानगढ़

चुरू. 

7 – उदयपुर संभाग

उदयपुर

राजसंमद

डूंगरपुर

बांसवाड़ा

चित्तौड़गढ़

प्रतापगढ़. 

राजस्थान के पडोसी राज्य कोन से है?

राजस्थान के पडोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात है।

राजस्थान की सीमा एक पडोसी देश पाकिस्तान से भी मिलती है.

सबसे ज्यादा साक्षरता वाले राजस्थान के जिले

क्र.सं.जिला का नामसाक्षरता
1कोटा76.56
2जयपुर75.51
3झुंझुनूं74.13
4सीकर71.91
5अलवर70.72
6भरतपुर70.11

सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राजस्थान के जिले

क्र.सं.जिला का नामजनसंख्या (2011)
1जयपुर6626178
2जोधपुर3687165
3अलवर3674179
4नागौर3307743
5उदयपुर3068420

सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाले राजस्थान के जिले

क्र.सं.जिला का नामक्षेत्र (वर्ग किमी)
1जैसलमेर38401
2बाड़मेर28387
3बीकानेर27244
4जोधपुर22850
5नागौर17718
6चुरू16830

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना के आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के राजस्थान में कितने जिले हैं(rajasthan mein kitne jile hain), राजस्थान के 33 जिलों के नाम, राजस्थान जिलों के नाम हिंदी में, राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है और राजस्थान में कितने मंडल है.

Popular Posts –

भारत के राज्य और राजधानी

भारत के कितने नाम हैं

Rajasthan Mein Kul Kitne Jile Hai से जुड़े FAQs

Q. राजस्थान में कितनी तहसील है? Tehsils of Rajasthan

Ans. जस्थान में 33 जिलों के अंदर 342 तहसील है.

Q. राजस्थान में कितने संभाग है?

Ans. राजस्थान में 7 संभाग है.

Q. राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कोनसा है?

Ans. राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग जोधपुर और उदयपुर है.

Q. राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कोनसा है?

Ans. राजस्थान का सबसे छोटा संभाग भरतपुर, अजमेर, बीकानेर है।

Q. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है?

Ans. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा जैसलमेर है.

Q. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है?

Ans. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का सबसे छोटा जिला धोलपुर है.

Q. जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है?

Ans. जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर है.

Q. जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है?

Ans. जनसंख्या के हिसाब से राजस्थान का सबसे छोटा जिला जैसलमेर है.

Q. राजस्थान में कितने गांव हैं?

Ans. राजस्थान में कुल 44981 गांव हैं।

बाकि राज्यों में कितने जिले हैं?

झारखंड में कितने जिले हैंराजस्थान में कितने जिले हैं
बिहार में कितने जिले हैंमध्य प्रदेश में कितने जिले हैं
उत्तर प्रदेश में कितने जिले है

Leave a Comment