Ileana D Cruz की ‘कमर’ को लेकर Ranbir Kapoor ने किया कमेंट, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

जब रणबीर कपूर ने Ileana की कमर को लेकर कमेंट किया तो एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गई। रणबीर ने इलियाना डिक्रूज के बैली बटन को लेकर जिक्र किया था।

कभी कभी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स कुछ ऐसा बोल देते है जिसे सुनकर उनके co-star कुछ अजीब सा महसूस करने लगते है। ऐसा ही एक बार बर्फी की टीम रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज के साथ भी हुआ था। फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म बर्फी साल 2013 में आई थी। इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान रणबीर कपूर ने इलियाना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गई थी। उस टाइम रणबीर ने इलियाना के बैली बटन का जिक्र किया था।

2012 में रणबीर, इलियाना और प्रियंका चोपड़ा एक साथ अनुराग बासु की बर्फी को प्रमोट कर रहे थे। जूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर ने इलियाना के बारे में बात की और कहा, मैंने इलियाना को पोलाची (तमिलनाडु) नामक जगह पर बहुत ही ध्यान से देखा था वह पूरी तरह (टीवी पर) थी। वह नाच रही थी। मैंने पहली बार उसकी बैली देखी और मैं हैरान रह गया। क्योंकि आपकी बैली बहुत ही खूबसूरत है। इस पर प्रियंका ने हंसते हुए कहा, ‘यह ऐसी तारीफ है जो आपको कहीं नहीं मिलेगी।’ रणबीर की ये बातें सुनकर इलियाना थोड़ी असहज दिखीं और उन्होंने जवाब दिया, ‘थैंक्यू। ‘

इलियाना ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले साउथ की कई फिल्मों में काम किया था। उस समय, वह टॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय फीमेल एक्ट्रेसेस में से एक थीं और बर्फी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिली थी। तब से, वह ज्यादातर हिंदी फिल्मों में नजर आती है जैसे ‘मैं तेरा हीरो’, ‘रुस्तम’, ‘रेड’ और ‘द बिग बुल। ‘

इलियाना बनने वाली है माँ

इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है। इलियाना ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे के स्वागत की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने इस होने वाले बच्चे का पिता कौन है, इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

Spread the love

Leave a Comment