(Free Download) Candlestick Patterns PDF In Hindi – 35 कैंडलस्टिक पैटर्न

Candlestick patterns जो कि प्राय: stock market के भविष्य के बारे में जानने में मदद करती है। इसे हिंदी में मोमबत्ती पैटर्न टेक्निक के नाम से भी जाना जाता है। इस तकनीक के बारे में अच्छी तरह से समझ लेने के बाद आप आसानी से share market के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम यहां candlestick patterns book in hindi pdf तथा candlestick patterns pdf in hindi download कैसे करें के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। साथ ही हम यहां candlestick patterns क्या है और इसके कितने प्रकार हैं इसके बारे में भी चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं – 

Candlestick Patterns क्या है

Candlestick pattern एक technique है, जिसके जरिए स्टॉक मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को आसानी से समझा जा सकता है। दरअसल शेयर मार्केट में बताए गए अलग-अलग समय में होने वाले बदलाव को यह ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करता है। इसका इस्तेमाल विशेषकर शेयर तथा कंपनी के मुद्रा एवं वस्तु के मूल्यों के नीचे आने या ऊपर जाने की जानकारी देने के लिए किया जाता है। 

35 Powerful Candlestick Patterns PDF In Hindi

यह एक खास समय का प्रतिनिधित्व करता है जैसे 1 घंटा या 1 दिन। वैसे तो कुल 42 candlestick pattern मार्केट में मौजूद है, लेकिन उन 42 candlestick pattern में से केवल 35 patterns ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सभी बड़े कंपनीज के shares एवं stocks में देखने को मिलते हैं। 

जितने भी candlestick pattern मौजूद है, उनमें तीन अलग-अलग हिस्से होते हैं। जैसे Body, colour और wick. आइए पहले समझते हैं, की candlestick pattern के यह तीन हिस्से क्या है और यह कैसे काम करते हैं – 

Body 

Candlestick pattern में body एक ऐसा हिस्सा है, जो शेयर शेयर मार्केट की खुलने और बंद होने के बीच के अंतर को प्रदर्शित करता है। 

Color 

Candlestick pattern को अच्छी तरह से समझने के लिए candlestick के रंग को समझना जरूरी होता है, क्योंकि candlestick के अलग-अलग colours यह प्रदर्शित करते हैं, कि शेयर मार्केट में मंदी चल रही है या तेजी। यदि candlestick का colour सफेद या हरे रंग का है, तो इसका अर्थ है कि लोग अधिकतर खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन यदि candlestick का colour काला या लाल है, तो इसका मतलब है कि बाजार में मंदी चल रही है।

Wick

Candlestick pattern में एक एक line होती है, जिसे शैडो भी कहा जाता है। यह दिन भर में shares के price में होने वाले उतार-चढ़ाव को बताते हैं। 

Candlestick Patterns का इतिहास 

18 वीं शताब्दी के दौरान मुनेहिसा होम्मा नामक एक चावल व्यापारी ने Candlestick Patterns technique की शुरुआत की थी। हालांकि उन दिनों स्टॉक मार्केट का ज्यादा चलन भी नहीं था और ना ही इसमें लोग ज्यादा ध्यान देते थे। उन दिनों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के ज्यादा तरीके भी नहीं हुआ करते थे। 

लेकिन उसके बावजूद चावल व्यापारी मुनेहिसा होम्मा ने शेयर मार्केट में technical analysis करने का एक नया और बेहतरीन तरीका निकाला, जिससे स्टॉक मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव का पहले से ही पता लगाया जा सकता था। यह स्टॉक मार्केट के लिए बेहतरीन खोज साबित हुआ। साल 1803 में मुनेहिसा होम्मा नामक चावल व्यापारी की मृत्यु हो गई, लेकिन उनकी मृत्यु के 47 साल बाद 1850 में Candlestick Patterns दुनिया भर के सामने आया।

वैसे तो उनकी मृत्यु के इतने साल बाद इस तकनीक के बारे में लोगों को जानकारी लेकिन उसके बावजूद इस टेक्निक की खोज का पूरा श्रेय मुनेहिसा होम्मा को ही जाता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मुनेहिसा होम्मा ने सर्वप्रथम इस तकनीक का इस्तेमाल जापान के सकाता, ओसाका Sakata, Osaka) में किया था। 

Candlestick Patterns के प्रकार 

Candlestick pattern के प्रकार या candlestick pattern pdf free download कैसे करें जानने से पहले सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है, कि कितने प्रकार के candle pattern होते हैं। आपको बता दें, कि स्टॉक मार्केट में दो तरह के candle pattern होते हैं, जिनमें 

1 . बुलिश (Bullish) 

2 . बेयरिश (Bearish)

  1. बुलिश (Bullish) –

स्टॉक मार्केट में जॉब किसी शेयर की closing price पिछले दिनों की price से अधिक होती है, तब बुलिश candlestick pattern बनते हैं। हरा रंग बुलिश (Bullish) candlestick pattern को दर्शाता है। 

2. बेयरिश (Bearish) –

स्टॉक मार्केट में जब किसी शेयर की closing price पिछले दिनों की तुलना में कम होती है, तब बेयरिश (Bearish) candlestick pattern बनते हैं। यहां लाल रंग बेयरिश candlestick pattern को प्रदर्शित करता है।

एक अच्छी कंपनी के शेयर में आपको यह दोनों ही पैटर्न देखने को मिलेंगे। यह दोनों ही रंग समय-समय पर बढ़ते व घटती रहते हैं। लगातार हरा या लाल candle दिखाई देना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि मार्केट हमेशा जब ऊपर की ओर बढ़ने लगता है तो थोड़ी समय के बाद वह थोड़ा गिरता भी है और फिर संभल जाता है। इसी तरह जब मार्केट नीचे गिरता है, तो थोड़े समय के बाद वह थोड़ा उठता है और फिर गिरता है लगातार एक सा मार्केट कभी भी नहीं बना रहता है। 

Candlestick Patterns PDF in hindi

मार्केट के दोनों ही पैटर्न बुलिश और बेयरिश को समझने के बाद चलिए जानते हैं,सभी तरह के candlestick pattern के बारे में। वैसे तो कुल 35 candlestick pattern है, लेकिन हम यहां कुछ चुनिंदा और महत्वपूर्ण patterns के बारे में विस्तार से बात करेंगे जैसे – 

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न – Hammer Candlestick Pattern In Hindi 

Hammer Candlestick Pattern
Hammer Candlestick Pattern

यह एक Bullish candlestick pattern है, जी की प्राय: downtrend के बाद बनता है। वैसे तो हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न आमतौर पर सफेद यह हरे रंग के होते हैं लेकिन यदि डाउनट्रेंड के बाद यह कालिया लाल रंग के पैटर्न बनते हैं तो ऐसे पुलिस रिवर्सल सिंगल कहा जाता है यह विशेषकर तब बनता है जब एक ही कीमत पर सिक्योरिटी घूमती तथा बंद होती है इसमें बॉडी के नीचे एक लंबी शैडो भी दिखाई देती है

Morning Star Candlestick Pattern In Hindi 

Morning Star Candlestick Pattern
Morning Star Candlestick Pattern

Morning star pattern की पहचान करना बहुत आसान है। ध्यान दीजिएगा जब लगातार एक समान लाल रंग की कैंडल बन रही हो और फिर सबसे आखिर में एक छोटा सा लाल कैंडल दिखाई दे तथा दूसरे दिन एक बड़ी हरे रंग की कैंडल pattern बने तो बीच वाली candlestick pattern को मॉर्निंग स्टार बोला जाता है। यह pattern trade reversal pattern का अनुमान लगाने में सहायता करती है।

दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न Doji Candlestick Pattern In Hindi 

Doji Candlestick Pattern
Doji Candlestick Pattern

Doji एक neutral pattern होता है, जो विशेषकर उस समय बनता है जब एक ही कीमत पर security खुलती तथा बंद होती है। Doji candlestick pattern बहुत छोटे रियल body और लंबी shadow या wick के साथ एक cross की तरह दिखाई देता है। Doji pattern का प्रायः मार्केट खुलने तथा बंद होने दोनों के समय ही prices लगभग एक समान होते हैं। 

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न – Shooting star candlestick pattern

Shooting star candlestick pattern
Shooting star candlestick pattern

Shooting star pattern ,uptrend के बाद ही बनता है विशेषकर यह pattern तब बनता है जब share market open होने के बाद तेजी से वह ऊपर की ओर बढ़ता है, लेकिन जब market बंद होने का समय आता है तब गिर कर वह वापस उसी कीमत पर आ जाता है, जिस कीमत पर वह open हुआ था. यह एक Bearish candlestick pattern है, जो दिखने में पूरी तरह से morning star के opposite होता है। 

बुलिश एंगलिंग कैंडलस्टिक पैटर्न Bullish Engulfing candlestick pattern

Bullish Engulfing candlestick pattern
Bullish Engulfing candlestick pattern

Bullish Engulfing candlestick pattern strong reversal pattern है, जो Bearish trend के अंत को प्रदर्शित करता है। यह पैटर्न जब down trend के बाद बनता है, तब उसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। Bullish Engulfing pattern पहला दिन red candle बनता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब share गिरने वाले हैं लेकिन दूसरे ही दिन यह एक बड़ी और हरे रंग की candle में बदल जाती है, जो कि पिछली लाल कैंडल्स को अपने अंदर समेट लेती है। 

पहला दिन red candle दिखाई देता है, तब ऐसा लगता है मानो market में मंदी छाई हुई है और दूसरे दिन भी share अपनी उसी कीमत में खुलता है, लेकिन market बंद होने से पहले इसमें इतने ज्यादा buyers आ जाते हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है मानो इसने ट्रेंड को रिवर्स कर दिया हो। 

इनबर्टेड हथौड़ा कैंडलस्टिक पैटर्न Inverted hammer candlestick pattern

Inverted hammer candlestick pattern
Inverted hammer candlestick pattern

Inverted Hammer Candlestick pattern से बिल्कुल उल्टा होता है, जैसा कि हमने बताया hammer candlestick pattern प्रायः downtrend के बाद बनती है लेकिन Inverted Hammer Candlestick pattern प्रायः uptrend के बाद बनती है। buyer trend की शुरुआत से पहले ही candlestick pattern, buyers को चेतावनी दे देती है कि आगे मंदी हो सकती है। 

Candlestick Patterns के बारे में जानना क्यों जरूरी है 

यदि आपको स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते है और आप स्टॉक मार्केट को अच्छी तरह से जानना और समझना चाहते हैं, तो आपको Candlestick Patterns के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी होना बेहद जरूरी है। दरअसल Candlestick Patterns स्टॉक मार्केट को जानने और समझने में काफी मददगार होता है। 

जी हाँ यह हमेशा स्टॉक मार्केट की सही दिशा को जानने और समझने में सहायता करता है। Candlestick Patterns को अच्छी तरह से समझ लेने के बाद आप भविष्य में स्टॉक मार्केट की वृद्धि आदि के बारे में पता लगा सकते हैं, आप यह जान सकते हैं, कि भविष्य में मार्केट किस तरफ जाएगा। हालांकि यह एक तरह से भविष्य बताने जैसा है, लेकिन ज्यादातर यह सही साबित होता है। 

आपको बता दें, कि कई बार यह Pattern repeat भी होते हैं, इसलिए इनके बारे में जानकारी हासिल करना और भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि यदि आप पहले से ही स्टॉक मार्केट के भविष्य के बारे में पता लगा पाए तो इससे भविष्य में लाभ ही लाभ होगा। लेकिन ध्यान रहे हर बार यह पैटर्न बदलते रहता है, जी हां जरूरी नहीं कि हर बार same patterns ही दिखाई दे। 

Candlestick Patterns PDF In Hindi

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी, 35 Powerful Candlestick Pattern PDF in Hindi, Candlestick Pattern pdf in Hindi क बारे में।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

FAQ

Q – सबसे अच्छा और powerful candlestick pattern क्या है? 

Ans – सबसे अच्छा और powerful candlestick pattern Doji है, क्योंकि कहा जाता है, कि Doji बनने के बाद सबसे बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना होती है। 

Q – कितने तरह के candlestick pattern है? 

Ans – वैसे तो दो तरह के candlestick pattern है – Single candlestick pattern जैसे- Hammer, Doji आदि। तथा Multiple candlestick pattern जैसे – Engulfing आदि। 

2 thoughts on “(Free Download) Candlestick Patterns PDF In Hindi – 35 कैंडलस्टिक पैटर्न”

Leave a Comment