भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कौन है? | King Of Bhojpuri Industry

Join Our Official Telegram Group

King Of Bhojpuri Industry – जैसे जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री बड़ी होती जा रही है वैसे वैसे वह के कलाकारों के फैंस के बीच ये कौतहूल का विषय बना हुआ है के भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कौन है? अगर आपके मैं में भी यही सवाल है के कौन है भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बतायंगे और जानेंगे King Of Bhojpuri Industry के बारे में.

आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री 2000 करोड़ की हो गयी है. हर साल भोजपुरी भाषा में 150 से ज्यादा फिल्मे बनती हैं जो लाखो करोड़ो रुपए कमेटी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Join Now
Subscribe Our YouTube Channel Join Now

इन्ही फिल्मो की बदौलत आज कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जो सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में अपना नाम बना रहे हैं. पहले के समय की बात करें तो रवि किशन और मनोज तिवारी बड़े भोजपुरी हीरो थे जिन्होंने भोजपुरी के साथ साथ बाकि भाषाओ में भी काम किया और अच्छा नाम भी कमाया।

लेकिन आज लोगो के हीरो बदल गए हैं, आज के समय में जिन दो हीरो के सबसे ज्यादा लाखो करोड़ो फैंस हैं वो हैं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

ये दोनों काफी ज्यादा पॉपुलर हीरो हैं भोजपुरी फिल्मो के. इनकी फिल्मे करोड़ो रुपए कमेटी हैं और ये दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह इन दोनों की ही बहुत ज्यादा फैन फोल्लोविंग है. इनकी फिल्मो में भीड़ उमड़ के आती है. ये दोनों आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है.

ये दोनों ही अपनी फिल्मो से जायदा अपनी म्यूजिक वीडियोस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहते हैं. इनके गांव पर यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज हैं.

चलिए आगे जानते हैं कौन है भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग?

भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कौन है? | King Of Bhojpuri Industry

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों ही एक से बढ़कर एक एक्टर्स हैं. इनकी इनकम भी करोड़ो में है. आगे जानते हैं इनके बारे में विस्तार से. फिर हम जानेंगे के भोजपुरी इंडस्ट्री का असली किंग कौन है.

Khesari lal Yadav Wiki / Bio

Khesari Lal Yadav – पहले बात करते हैं शत्रुघ्न कुमार यादव जिनका जन्म 15 March 1986 को बिहार में हुआ. इनको खेसारी लाल यादव के नाम से जाना जाता है. ये बिहार के सिंगर और एक्टर हैं. खेसारी को जो पहली बड़ी सफलता मिली वो माल भेटाई मेला से मिली। अपनी पहली ही फिल्म साजन चले ससुराल जो 2019 में रिलीज़ हुई थी उससे रातो रात स्टार बन गए.

खेसारी लाल ने हम हिन्दुस्तानी, मेहदी लगा के रखना और मै सहरा बाध के आउगा जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है. हाल ही में इनका गया हुआ गाना कोका कोला ने तहलका मचा दिया था.

खेसारी लाल एक फिल्म के 50 से 60 लाख रुपए लेते हैं. और एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये लेते हैं. खेसारी लाल यादव के पास पटना में एक आलीशान घर है. इसी के साथ उनका भी मुंबई में एक फ्लैट है. और ये BMW और range rover जैसी गाड़ियां रखते हैं.

Full Name ( पूरा नाम )खेसारी लाल यादव
DOB ( जन्म दिनांक )15 मार्च 1986
Birth Place ( जन्म स्थान )सारन, बिहार
Nick Name ( निक नाम )खेसारी
Profession ( व्यवसाय )अभिनेता , गायक
Famous for ( प्रसिद्धि )भोजपुरी फिल्मो से
Heightसेंटीमीटर में- 168
मीटर में-1.68
इंच में- 5’6″
Weightकिलो में- 82
पाउंड में- 180
Net worth in crore₹ 10-12 crore
Credits original creator

Read Also –

Bhojpuri Actress Photos with Name

भोजपुरी का सबसे हिट गाना

Pawan Singh Wiki / Bio

Pawan Singh – अगर बात करें पवन सिंह के बारे में तो भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह सुपरस्टार हैं. पवन सिंह का जन्म 5 January 1986 को बिहार के आरा जिले में हुआ था. इन्होने अपना पहला गाना 11 साल की उम्र में गाया था. 1997 में ओढनिया वाली इनकी पहली एल्बम थी.

ये अपनी एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपए लेते हैं. और अपने एक गाने के लिए 3-4 लाख रुपए। पवन सिंह के पास मुंबई में एक महंगा फ्लैट है, अपने आरा जिले में आलिशान कोठी है. इसी के साथ इनको महंगी गाडिओं का भी शोक है. इनके पास मर्सेडीज बेंज GLE 250d, स्कार्पियो, और फॉरच्यूनर जैसी लक्ज़री कारे हैं.

Full Name ( पूरा नाम ) पवन सिंह
DOB ( जन्म दिनांक )5 जनवरी 1986
Birth Place ( जन्म स्थान )आरा, बिहार
Profession ( व्यवसाय )अभिनेता , गायक
Famous for ( प्रसिद्धि )भोजपुरी फिल्मो से
Heightइंच में- 5″9
Weightकिलो में- 85
Net worth in crore₹ 30-37 crore
Credits original creator

चलिए अब जानते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कौन है तो दोस्तों अगर देखा जाये दोनों ही किसी से कम नहीं है. अगर फिल्मो की बात करें तो पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव यादव से ज्यादा फिल्मे की हैं. पवन सिंह की नेट वर्थ भी खेसारी लाल यादव से ज्यादा है. और इनका करियर भी खेसारी लाल यादव से लम्बा है. लेकिन हाल ही के कुछ वर्षों की लोकप्रियता की बात करें तो खेसारी लाल यादव ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता बने है. इनकी फैन फॉलोविंग भी तेजी से बढ़ी है और इनके लोग भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ख़ास तोर से युवा।

तो कहना मुश्किल है के भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग खेसारी लाल यादव है. या फिर पवन सिंह।

निष्कर्ष

आज हमने जाना के भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कौन है. वो कौन कौनसे हीरो हैं जिनको भोजपुरी इंडस्ट्री का किंग कहा जाता है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Join Now
Subscribe Our YouTube Channel Join Now

Leave a Comment