Zoom Meeting Link Kaise Banaye – आज के समय में ज़ूम अप्प हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. चाहे बच्चे हों या फिर ऑफिस में काम करने वाले लोग सबके लिए ज़ूम एप्प रोज काम आती है.
लेकिन कितनी ही बार ऐसा होता है के हमारे ऑफिस में कोई हमसे कहता है के मुझे Zoom Meeting Link भेज देना। पर हममे से बहुत से लोगो को पता नहीं होता के ज़ूम मीटिंग लिंक कैसे बनाये।
अगर आपको भी नहीं पता Zoom Meeting Link Kaise Banaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. यहाँ हम आप को step by step बतायंगे के ज़ूम मीटिंग लिंक कैसे बनाये।
Zoom Meeting Link Kaise Banaye – ज़ूम मीटिंग लिंक कैसे बनाये?
- सबसे पहले ज़ूम एप्प के होम पर जाएँ।
- अब आपको New Meeting पर Click करना है।
- अब Start Meeting पर क्लिक करें।
- अब आप नीचे participants पर क्लिक करके Invite भेज सकते है.
- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Copy Invite Link और Copy Invitation.
- Copy Invite Link को भेज के दसरो को meeting ज्वाइन करने के लिए लिंक भेज सकते हैं.
Read Also –
Zoom App Me Photo Kaise Lagaye
Zoom Meeting Schedule Kaise Kare – ज़ूम मीटिंग schedule कैसे करे
ज़ूम में आपको एक Meeting Schedule करने का भी option मिलता है. जिसकी सहायता से आप future में होनी वाली मीटिंग का लिंक बना के दुसरो को भेज सकते हो. इसका फायदा ये होता है के जिस दिन और जिस समय के लिए अपने Meeting Schedule करि है उस समय सबके पास नोटिफिकेशन जायगी और सब मीटिंग join कर लेंगे।
- Meeting Schedule करने के लिए सबसे पहले Zoom एप्प्प के होमपेज पर जाये।
- अब Schedule पर क्लिक करें।
- अब आपको सबसे ऊपर मीटिंग का एक title डालना है.
- फिर Date और Time डालना है.
- अब ऊपर Done पर क्लिक करना है.
- Done पर क्लिक करने के बाद Invite के option पर क्लिक करके दुसरो को लिंक भेज सकते है.
- बस आपकी Meeting Schedule हो चुकी है.
Zoom Meeting Link शेयर कैसे करें?
Zoom Meeting Link शेयर करने के लिए आप meeting link को email से, whatsapp से, Message से या किसी और माध्यम से भेज सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना के Zoom Meeting Link Kaise Banaye, ज़ूम मीटिंग लिंक कैसे बनाये, Zoom Meeting Schedule Kaise Kare और Zoom Meeting Link शेयर कैसे करें।
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.