Zoom App Me Photo Kaise Lagaye – आज के समय में जायदा तर लोग ज़ूम एप्प का उपयोग कर रहे हैं, चाहे वो ऑफिस की मीटिंग के लिए हो या फिर स्कूल की क्लास देखने के लिए हो. जबसे कोरोना आया है ज़ूम एप्प का उपयोग बहुत बढ़ गया है. लेकिन ऐसी कितनी ही चीजे हैं जो हमे समझ नहीं आती के वो कैसे करें ज़ूम एप्प में. ऐसी ही एक है ज़ूम एप्प में फोटो में फोटो लगाने की। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा के ज़ूम एप्प में फोटो कैसे लगाए तो आज का इस पोस्ट को पूरा पढ़े. और जाने zoom app par photo kaise lagaye.
दोस्तों ज़ूम अप्प एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाली अप्प है, यहाँ पर आप दुसरो के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, मैसेज में बात कर सकते हैं और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं.
अगर आपको रोज वीडियो काल करने की जरूरत होती है तो ज़ूम एप्प आपके लिए काफी अच्छी हो सकती है.
चलिए आगे जानते है ज़ूम एप्प पर फोटो कैसे लगाएं।
ज़ूम एप्प में फोटो कैसे लगाए? | Zoom App Me Photo Kaise Lagaye
- सबसे पहले अपने फोन में ज़ूम एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है.
- अब आपको अपनी ज़ूम अप्प को खोलना है.

- ज़ूम एप्प खोलने के बाद आपको सीधे हाथ की तरफ 3 dots के साथ More लिखा हुआ दिखाई देगा।
- More पर क्लिक करें।
- More पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपका नाम लिखा हुआ होगा।

- अब अपने नाम पर क्लिक करें।
- नाम पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलगा।
- अब Profile Photo पर क्लिक करें।

- Profile Photo पर क्लिक करने के बाद दो Option दिखाई देंगे Take Photo और Choose Photo.

- Take Photo पर क्लिक करने से आपके फोन का कैमरा खुलेगा और आप अपनी फोटो क्लिक करके फोटो लगा सकते हैं.
- Choose Photo में आपके फोन की gallary खुलेगी, आप वह से फोटो लगा सकते हैं.
- Photo choose करने के बाद OK पर क्लिक करना है और आपका फोटो लग जायगा।
Read Also –
Zoom Meeting Link Kaise Banaye
Online Paisa Kamane Ki Website
Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना के ज़ूम एप्प में फोटो कैसे लगाए, Zoom App Me Photo Kaise Lagaye. तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट zoom app par photo kaise lagaye से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.