Zoom App Me Host Kaise Bane – पूरी जानकारी

Zoom App Me Host Kaise Bane – जबसे कोरोना आया है तबसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग एकदम से बढ़ गयी. अब सारे ऑफिस के काम, स्कूल कोचिंग की क्लास ऑनलाइन ही चलने लगी. 

ऐसी ही एक एप्प है जिसका नाम है Zoom. ज़ूम एप्प से भी लाखो लोग रोज वीडियो कॉल करते हैं. ज़ूम एप्प  की मदद से आप मीटिंग होस्ट कर सकते हैं, मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन जब हम पहली बार ज़ूम एप्प का इस्तेमाल करते हैं तब हमे पता नहीं होता के ज़ूम एप्प में होस्ट कैसे बने. या फिर ज़ूम एप्प में मीटिंग होस्ट कैसे करे.

अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब आपको आज इस  पोस्ट में मिल जायगा। 

Zoom App Kya Hai – ज़ूम एप्प क्या है?

ज़ूम एक ग्रुप वीडियो कॉल करने वाली एप्प है जिसका उपयोग ग्रुप में वीडियो कॉल करने के लिए किया जाता है. इसमें एक समय में ज्यादा से ज्यादा 100 लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं. इस एप्प को Zoom cloud meeting app के नाम से भी जाना जाता है. इस अप्प का उपयोग virtual meeting और स्कूल-कोचिंग में बच्चो को पढ़ाने के लिए किया जाता है. इस एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है इसी लिए इसका उपयोग काफी बढ़ गया है.

Zoom cloud meeting app के फायदे

ज़ूम एप्प की मदत से आप High Quality video, और Audio कर सकते हैं. साथ ही chat पर बात के साथ screen share का option भी आपको मिल जाता है. सबसे अच्छी बात इस एप्प की ये है के यहाँ पर आप बिना signup करे और बिना इसको डाउनलोड करे बिना भी मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको ज़ूम एप्प पर मीटिंग होस्ट करनी है तो आपको इसमें signup करना होता है.  

Read Also –

Zoom App Me Photo Kaise Lagaye

Zoom Meeting Link Kaise Banaye

Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

India Mein Online Paise Kaise Kamaye

ज़ूम एप्प में होस्ट कैसे बने? – Zoom App Me Host Kaise Bane? 

  • सबसे पहले ज़ूम एप्प को इंसटाल करें 
  • अब यहाँ पर आपको signup करना है.
  • signup करने के बाद होम पेज पर आय.
  • अब Schedule Meeting के ऑप्शन पर click करें।
  • अब आपके सामने एक Form खुल कर आयोग जिसको आपको भरना है.
  • सबसे पहले Topic में आपको आपकी Meeting का Topic भरना है.
Zoom App Me Host Kaise Bane1
  • ये मीटिंग किस लिए रखी गयी है वो आएगा Topic में.
  • इसके बाद आपको Date और Time डालना।
  • कोनसे दिन और किस टाइम मीटिंग है.
  • अब आपको Duration डालना है, मतलब कितनी देर के लिए होगी मीटिंग।
  • Time Zone को आप ऐसे ही छोड़ सकते है अगर आप India के लिए मीटिंग कर रहे है.
  • अगर आपको मीटिंग में Video On रखवानी है तो Video के button पर क्लिक कर दें
Zoom App Me Host Kaise Bane2
  • बस अब आपको Save पर क्लिक करना है.
  • Save पर क्लिक करने के बाद एक नया page खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको Copy Invitation का एक option दिखाई देगा।
Zoom App Me Host Kaise Bane3
  • आपको इसको कॉपी कर लेना है.
  • आपको जिसके साथ भी meeting करनी है उसको ये लिंक email से, या message से भेज सकते हैं.
  • Meeting के टाइम पर आप इस लिंक से join कर सकते हैं और मीटिंग कर सकते है।

Read Also –

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online Paisa Kamane Ki Website

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना के ज़ूम एप्प क्या है, ज़ूम एप्प में होस्ट कैसे बने (Zoom App Me Host Kaise Bane). ज़ूम एप्प आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है अगर आपको मीटिंग करनी होती है.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Leave a Comment