Yep Search Engine Kya Hai | Yep सर्च इंजन क्या है?

आज हम जानेंगे के Yep Search Engine Kya Hai और क्यों ये Industry को change कर सकता है.

सर्च इंजन के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं भी जानते तो हम बता देते हैं.

Search Engine वो होता है जिसपर पर ऑनलाइन कुछ भी information में ढूंढ़ते हैं या फिर सर्च करते हैं. और वहां पर हमारे द्वारा किया गया सर्च और सवाल का जवाब या results हमे सर्च इंजन द्वारा दिखाया जाता है.

मार्किट में वैसे तो काफी सारे सर्च इंजन हैं. जैसे Google, DuckDuckGo, Bing, Yandex. लेकिन इन सबमे जो सबसे जायदा इस्तेमाल किया जाता है वो है गूगल। गूगल ही सबसे ज्यादा पॉपुलर और बड़ा सर्च इंजन है.

अब आगे जानते हैं के Yep सर्च इंजन क्या है.

Yep Search Engine Launch Date

Yep Search Engine को 03 May 2022 को Launch करा गया है.

Yep Search Engine Kya Hai – Yep सर्च इंजन क्या है?

Yep गूगल की तरह ही एक search engine है. जहाँ पर आप कोई भी information ढूंढ सकते हैं या फिर कोई भी साइट को सर्च कर सकते हैं.

लेकिन इस Yep सर्च इंजन की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है के इसको Ahref जो की वर्ल्ड का सबसे बड़ा SEO tool है उसने 60M $ Invest करके बनाया है. जो की Creator-friendly Search Engine है.

Yep Search Engine Features – Yep Search Engine की खासियत क्या है

  • सबसे पहली तो ये के यहाँ पर content creators को अपनी ad revenues का 90% तक देगा.
  • ये अपने खुद के Search Index पर work करेगा, और सर्च इंजन की तरह API पर नहीं।

निष्कर्ष

आज हमने जाना के Yep Search Engine क्या है और इसके फायदे फीचर्स क्या हैं. वैसे आने वाले समय में ये सर्च इंजन अपने ad revenue sharing model की वजह से काफी आगे जाने वाला है क्यूंकि यहाँ पर creators को अच्छा पैसा मिलेगा।

Leave a Comment