3000 से 4000 रुपए वाले ये Waterproof Earbuds मिल रहे है मात्र 899 में | Top 5 Best Earbuds Under 1500 in Hindi

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi : दोस्तों क्या आपको भी Gym में workout करते हुए, या सुबह को running करते हुए गाने सुनने का शोक है.
या फिर घंटो अपनी GF से बात करते है, या रोज नई नई मूवीज देखने का शोक है. तो दोस्तों आपके पास भी ये Earpods जरूर होने चाइये। जो मिल रहे है बड़े ही सस्ते दामों में. ये है Top 5 Best Earbuds Under 1500.

इस पोस्ट में हम उन कुछ चुंनिंदा Earbuds की बात करेंगे जो 1500 रुपए से कम में आते है पर features के मामले में किसी से भी कम नहीं है.

ये Wireless Earbuds है, लम्बी बैटरी वाले है, Bluethooth supported है, और looks में शानदार है.

चलिए जानते है वो कोनसे Best Earbuds है जो 1500 से काम में आते है.

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi

1. Noise Air Buds Truly Wireless Earbuds with Mic

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi noise

Looks के मामले ये एक शानदार Earbuds हैं.
इनमे आपको 2 कलर मिल जायँगे। एक Black और एक White.
दोनों ही बहुत अच्छे है देखने में. ये Earbuds और इनका Case दोनों Glossy है जो इनको और भी सुन्दर बना देता है।

Features –

  • Full Touch Controls – आप इससे म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हो.
  • Handsfree calling – touch से call उठा और reject कर सकते हो.
  • Light weight – इनका वजन केवल 4.5 grams ही है.
  • Type C charging – इनमे आपको Type C charging मिल जायगी।
  • Charging Time – 1.2 hours लगते है इनको चार्ज होने में.
  • Speaker – इस Range में आपको 13mm sound driver वाला और कोई Earbuds नहीं मिलेंगे।
  • Bluetooth 5.0 – Bluetooth 5.0 से इनको आपके फ़ोन में कनेक्ट होने कुछ ही seconds का समय लगता है.
  • Up to 20-hour playtime – ये आपको 20 घंटे तक का play time देता है, मतलब 4 घंटे सिंगल चार्ज पर और 16 घंटे case के साथ.
  • IPX4 rated – अब आपको पसीनो में Gym में गाने सुनने की कोई टेंशन नहीं है क्यूंकि ये water-resistant है.

Amazon से खरीदने के लिए यहाँ click करे

मेरी राय –

  • Looks के मामले में जबरजस्त है ये.
  • Playtime भी अच्छा है.
  • IPX4 rated होने की वजह से ये सिर्फ water resistant है, मतलब सिर्फ पसीना और हल्का पानी रोक सकते है. आप इनको पहन के swimming नहीं कर सकते।
  • In Ear नहीं है तो भीड़ वाली जगह में noise कम लग सकती है.

2. Redmi Earbuds 2C in-Ear Truly Wireless Earphones

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi redmi

आज के समय में India में Redmi का अपना अलग ही नाम है, और नाम के साथ इनकी quality भी अच्छी होती है.
ये एक In Ear Earbuds है.

Features-

  • Design- डिज़ाइन के मामले ये छोटे होने की वजह से काफी अच्छे है, ये आपके कान के अंदर ही अच्छे से फिट हो जायँगे।
  • Case – इनका Case बहुत ही छोटा है, जो आपकी pocket में आराम से आ जाता है.
  • Controls – इनसे आप बटन की मदत से म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हो.
  • Handsfree calling – बटन से call उठा और reject कर सकते हो.
  • Light weight – इनका वजन केवल 4.1 grams ही है.
  • Charging – इनमे आपको Type C charging नहीं मिलती, आपको normal चार्जर से चार्ज करना होगा।
  • Charging Time – 1.2 hours लगते है इनको चार्ज होने में.
  • Bluetooth 5.0 – Bluetooth 5.0 से इनको आपके फ़ोन में कनेक्ट होने कुछ ही seconds का समय लगता है.
  • Playtime – ये आपको 12 घंटे तक का play time देता है, मतलब 4 घंटे सिंगल चार्ज पर.
  • IPX4 rated – ये water-resistant है.
  • Voice assistant – आप इनसे Siri or Google Assistant को बस touch करके activate कर सकते है.

मेरी राय –

  • Case छोटा होने की वजह से काफी अच्छा है.
  • Play time थोड़ा कम है
  • Noise cancellation अच्छा है.
  • आप इनको Single या दोनों earbuds को अलग अलग भी इस्तेमाल कर सकते हो.
  • इनमे आपको touch control नहीं मिलेगा। बटन का इस्तेमाल करना होगा।
  • Weight भी काफी कम है.

Amazon से खरीदने के लिए यहाँ click करे

3. BoAt Airdopes 121v2 TWS Earbuds

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi boat2

Boat इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली brand है हेडफोन्स के मामले में. यहाँ तक की अब ये world top 5 कम्पनीज में आती है.

Boat एक जाना मन ब्रांड है.

Features-

  • Design- डिज़ाइन इनका अच्छा है. Matt फिनिश के मामले में बढ़िया है ये.
  • Case – Case अच्छा है इनका।
  • Controls – इनसे आप बटन की मदत से म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हो.
  • Handsfree calling – बटन से call उठा और reject कर सकते हो.
  • Light weight – इनका वजन केवल 4 grams ही है.
  • Charging – इनमे आपको Type C charging नहीं मिलती, आपको normal चार्जर से चार्ज करना होगा।
  • Bluetooth 5.0 – Bluetooth 5.0 से इनको आपके फ़ोन में कनेक्ट होने कुछ ही seconds का समय लगता है.
  • Playtime – ये आपको 14 घंटे तक का play time देता है, मतलब 3.5 घंटे सिंगल चार्ज पर.
  • Voice assistant – आप इनसे Siri or Google Assistant को बस touch करके activate कर सकते है.

मेरी राय –

  • case तो काफी छोटा है है इनका, पर earbuds थोड़े बड़े है तो आपके कानो में अच्छे से फिट होने में दिक्कत हो सकती है.
  • कनेक्टिविटी के मामले में थोड़े से स्लो है.
  • इसके Case में एक LED लाइट दी हुई है जो इसको बाकिओ से अलग बनाती है.

Amazon से खरीदने के लिए यहाँ click करे

4. Mivi DuoPods A25 True Wireless Earbuds

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi mivi

Mivi एक इंडिया की कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को बनाती भी इंडिया में है.

इनका डिज़ाइन काफी स्लिम है, देखने में बहुत सुन्दर है ये.

इसमें आपको 5 कलर मिल जायँगे।

Features-

  • Design- डिज़ाइन इनका अच्छा है. Gloccy फिनिश।
  • Case – Case अच्छा है इनका।
  • Handsfree calling – बटन से call उठा और reject कर सकते हो.
  • Charging – इनमे आपको Type C charging नहीं मिलती, आपको normal चार्जर से चार्ज करना होगा।
  • Bluetooth 5.0 – Bluetooth 5.0 से इनको आपके फ़ोन में कनेक्ट होने कुछ ही seconds का समय लगता है.
  • Playtime – ये आपको 30 घंटे तक का play time देता है, मतलब 3.5 घंटे सिंगल चार्ज पर.
  • Voice assistant – आप इनसे Siri or Google Assistant को बस touch करके activate कर सकते है.

मेरी राय –

  • डिज़ाइन इनका काफी अच्छा है.
  • कानो में अच्छे से फिट हो जायँगे।
  • weight भी कम है.
  • म्यूजिक सुनने के मामले ये काफी अच्छे है.
  • calls के मामले ये ज्यादा अच्छे नहीं है. आपको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है.

Amazon से खरीदने के लिए यहाँ click करे

5. pTron Bassbuds Vista in-Ear True Wireless

Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi ptron

Features-

  • Design- ये in-ear है, तो कानो के अंदर तो नहीं फिट होंगे। पर आपको पसंद अयंगे।
  • Case – इनका Case बड़ा है.
  • Controls – इनसे आप बटन की मदत से म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हो.
  • Handsfree calling – बटन से call उठा और reject कर सकते हो.
  • Light weight – इनका वजन केवल 4.1 grams ही है.
  • Charging – इनमे आपको Type C charging नहीं मिलती, आपको normal चार्जर से चार्ज करना होगा।
  • Charging Time – 1.2 hours लगते है इनको चार्ज होने में.
  • Bluetooth 5.1 – Bluetooth 5.1 है इनमे, जो इस range में किसी और प्रोडक्ट में देखने को नहीं मिलता।
  • Playtime – ये आपको 12 घंटे तक का play time देता है, मतलब 4 घंटे सिंगल चार्ज पर.
  • IPX4 rated – ये water-resistant है.
  • Voice assistant – आप इनसे Siri or Google Assistant को बस touch करके activate कर सकते है.

मेरी राय –

  • Bluetooth 5.1 होने की वजह से इसको आपको 10M दूर से भी कनेक्ट कर सकते है.
  • वेट भी काम ही है.
  • दोनों earbuds में mic दिया है, तो आप चाहे तो एक को भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • 4 कलर दिए गए है जो काफी सुन्दर है.
  • तो दोस्तों ये थे Top 5 Best Earbuds Under 1500. अगर आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी पूछना हो तो मुहे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Amazon से खरीदने के लिए यहाँ click करे

निष्कर्ष

तो ये थे हमारे Top 5 Best Earbuds Under 1500 In Hindi. आपको कोनसे सबसे अच्छे लगे वो हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और अगर आपको किसी भी earbuds से जुड़ा कोई भी doubt हो तो आप हमसे पूछ सकते है. हम आपकी आपके पसंद के Earbuds खोजने में पूरी सहायता करेंगे.

आपको ये पोस्ट कैसा लगा ये जरूर बताये।

इसको भी पढ़े –

Instagram पर followers कैसे बढ़ाये?

Leave a Comment