Tata NeuPass क्या है? और इसके फायदे क्या हैं?

Tata NeuPass Kya Hai – Tata कंपनी को कौन नहीं जनता। टाटा हमारे देश में नमक से लेकर कार तक बना रही है. देश में कोई एक कंपनी जो सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाती है वो टाटा ही है.

हाल ही में टाटा ने Tata Super App लांच करी है. जिसमे एक ही एप्प के अंदर आपको सब चीजे मिल जायँगी।

Tata NeuPass Kya Hai ?

एक एक खास तरह का पास है जिसमे आपको मेम्बरशिप लेनी होती है. Tata NeuPass की ख़ास बात ये है के इसके जरिये आपको कुछ exclusive offers, फ्री डिलीवरी और नए प्रोडक्ट्स के लांच होने पर उनको खरीदने का मौका औरो से पहले आपको मिल जायगा।

Tata NeuPass Kyu Le?

Tata Neupass लेने के बाद आपको हर बार खरीदारी करने पर 5% ज्यादा coins मिलेंगे। येcoins आपको AirAsia India, Tata 1mg, Starbucks, Tata CLiQ, Tata Play और Bigbasket जैसी साइट्स से खरीदारी करने पर मिलेंगे।

Tata NeuPass Kaha Se Le?

Tata NeuPass लेने के लिए आपको Tata Neu एप्प को डाउनलोड करना होगा और वह से ही आप Tata NeuPass ले सकते हैं.

निष्कर्ष

Tata NeuPass एक बहुत ही अच्छा कार्ड है जिसको आपको ले लेना चाइये। क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे।

Leave a Comment