सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन कोनसा है? | Sabse Accha Camera Wala Mobile Phone

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2022 – अगर आप भी सोच रहें है के सबसे अच्छा मोबाइल का कैमरा कौन सा है? तो आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे सबसे अच्छे कैमरा वाले मोबाइल फ़ोन के बारे में बतायंगे जिनका कैमरा सबसे अच्छा है.

आज के समय में जब सब काम ही मोबाइल से होने लगें हैं तो लोग अच्छी फोटो लेने के लिए भी मोबाइल कैमरा का ही इस्तेमाल करते हैं. इसी लिए आज सभी को सबसे अच्छा मोबाइल कैमरा फ़ोन चाहिए होता है.

एक जमाना था जब लोग कैमरा ख़रीदत्ते थे. पर आज के फ़ोन में 108mp तक का कैमरा आ गया है वो भी 10x zoom के साथ. आज किसी को कैमरा खरीदने की जरूरत ही नहीं होती है, क्यूंकि फ़ोन में ही इतने अच्छे कैमरा आ गए हैं जिनसे आप अच्छी से अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं.

लेकिन जब आप खुद के लिए कोई सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन ढूंढ़ते हैं तो आप कंफ्यूज हो जाते हैं ऑनलाइन साइट पर मोबाइल फोन की लम्बी लिस्ट को देखकर।

इसी लिए ख़ास आपके लिए हमने इस पोस्ट को लिखा है.

अगर आप भी जानना चाहते हैं के सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन कोनसा है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें। और जाने सबसे अच्छा मोबाइल का कैमरा कौन सा है?

इस लिस्ट में हमने कुछ ऐसे फ़ोन की लिस्ट बनाई है जिनमे 2 कैमरा से लेकर 4 कैमरा तक हैं. और साथ ही आपको Macro Camera, Ultra-Wide और 108mp कैमरा वाले फीचर्स भी मिल जायँगे।

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

इस लिस्ट में हमने महंगे और सस्ते दोनों तरह के फ़ोन को शामिल किया है. आपका जैसा भी बजट है आप उसका अनुसार अपने लिए सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन खरीद सकते हैं.

Redmi Note 11 Pro

Redmi Note 11 Pro
फ्रंट कैमरा16MP
रियर कैमरा108MP+8MP+2MP+2MP
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000mAh
स्क्रीन साइज6.67 FHD+ 120Hz AMOLED

Redmi Note 11S

Redmi Note 11S
फ्रंट कैमरा16 MP
रियर कैमरा108MP+8MP+2MP+2MP
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000mAh
स्क्रीन साइज6.43 FHD+ 90Hz AMOLED

Xiaomi 11T Pro 5G

Xiaomi 11T Pro 5G
फ्रंट कैमरा16MP
रियर कैमरा108MP+8MP+5MP
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000mAh
स्क्रीन साइज6.67 FHD+ 120Hz AMOLED

Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G
फ्रंट कैमरा8MP
रियर कैमरा50MP+5MP+2MP+2MP
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी6000mAh
स्क्रीन साइज6.6 FHD+

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G
फ्रंट कैमरा16MP
रियर कैमरा64MP+8MP+2MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4500mAh
स्क्रीन साइज6.43 FHD+ 90Hz AMOLED

Vivo Y73

Vivo Y73
फ्रंट कैमरा16MP
रियर कैमरा64MP+2MP+2MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4000mAh
स्क्रीन साइज6.44 FHD AMOLED

OPPO F21 Pro

OPPO F21 Pro
फ्रंट कैमरा32MP
रियर कैमरा64MP+2MP+2MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4500mAh
स्क्रीन साइज6.43 FHD+ AMOLED

Apple iPhone 13 Pro Max

Apple iPhone 13 Pro
फ्रंट कैमरा12MP
रियर कैमरा12MP+12MP+12MP
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4352mAh
स्क्रीन साइज6.7 OLED 120Hz

Google Pixel 6 Pro 5G

Google Pixel 6 Pro 5G
फ्रंट कैमरा11.1MP
रियर कैमरा50MP+48MP+12MP
रैम12 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5003mAh
स्क्रीन साइज6.71 FHD+ 120Hz AMOLED

कोनसा फोन आपको लेना चाहिए?

दोस्तों कोई भी फोन लेने से पहले हमे सबसे पहले ये देखना चाहिए के हमारा बजट क्या है. और दूसरा के हमे फोन में सबसे ज्यादा किस फीचर की जरूरत है. अगर आपकी जरूरत कैमरा की है तो आपके लिए इस लिस्ट में 64mp से लेकर 108mp तक के सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन उपलब्ध हैं.

वहीँ अगर आपकी जरूरत बैटरी की है, या फिर रैम की है तो आपको अपने नए फोन में रैम और बैटरी देखनी चाहिएं।

जब भी आप कोई फोन खरीदें उसमे सबसे पहले ये देखे के वो फोन लेटेस्ट है या नहीं। क्यूंकि रोज नए नए फीचर्स आते हैं मोबाइल में तो आपको लेटेस्ट मॉडल ही लेना चाहिए।

निष्कर्ष

तो आज हमने जाना के सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2022 में कोनसा है. जिसमे सबसे अच्छी फोटो आय आपकी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद और हमारी कैमरा फोन की लिस्ट देखने के बाद आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा के सबसे अच्छा मोबाइल का कैमरा कौन सा है?

Leave a Comment