Purana Instagram Account Kaise Khole – दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपके साथ भी कभी ना कभी ये जरूर हुआ होगा के जब अपने अपना फोन बदला हो, या फिर अपने फोन को फॉर्मेट करा हो तो आपका इंस्टाग्राम डिलीट हो गया हो.
ऐसे समय में आपको फिरसे इंस्टाग्राम पर लॉगिन करना होता है. लेकिन बहुत सी बार हम अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोल नहीं पाते। तब हमारे दिमाग में आता है के अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें।
अगर आपका भी पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन नहीं हो पा रहा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें हम आपको बतायंगे के आप अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोल सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं.
Read Also –
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए क्या चाहिए?
दोस्तों अगर आप भी अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ चीजे जरूर होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल पायंगे।
आपके पास Email ID, Phone Number, या username. इनमे से को भी जरूर याद होना चाहिए। ये वही होने चाहिए जो अपने अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हुए इस्तेमाल करे थे.
अगर आप फ़ोन नंबर से अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपका नंबर एक्टिव होना चाहिए, ईमेल से खोलना चाहते हैं तो या तो ईमेल ID आपके फ़ोन में पहले से खुली हुई होनी चाहिए, नहीं तो email ID का पासवर्ड आपको याद होना चाहिए।
Purana Instagram Account Kaise Khole – पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें ?
- अगर आपने नया फोन लिया है या फिर अपना फोन Reset करा है तो सबसे पहले अपने फोन में Instagram App को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम एप्प को इनस्टॉल करना है।
- अब इंस्टाग्राम आप को खोल लें।
- निचे Forgot password पर क्लिक करें।
- अब जहाँ पर Phone number, username, or email लिखा है वहां पर इनमे से आपको जो भी पता है वो डालें।
- अब Send Login Link पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक ऑप्शन खुल कर आएगा उसमे जहाँ I’m not a robot लिखा है उसके सामने Tick करना है.
- अब Number या email जो भी आपने डाला होगा उस पर password reset करने का लिंक आ जायगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही Set New Password का ऑप्शन आएगा।
- यहाँ आपको अपना नया पासवर्ड डालना है.
तो ये था तरीका अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने का.
Read Also –
Stylish Attitude Names For Instagram For Girl
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना के पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें (Purana Instagram Account Kaise Khole).
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.