PubG Ka Baap – दोस्तों अभी कुछ समय पहले किसी ने मुझसे पूछा के PubG ka Baap kaun Hai? पहले तो मैने थोड़ा सा सोचा के आखिर ये सवाल क्यों आया. देखा तो ये सवाल काफी लोगो का था. काफी लोग जानना चाहते है के Pubg का बाप कौन है?
एक समय था जब हर कोई सब काम धाम चोर के बस PubG ही खेलता रहता था. चाहे वो छोटा बच्चा हो या कोई बड़ा. PubG की ऐसी लत्त लगी थी सबको के किसी को और कुछ सूझता ही नहीं था.
न खाना न पीना, न कही आना न जाना। बस हर समय PubG.
पर फिर एक समय ऐसा आया के इंडिया में pubg को बैन कर दिया गया था. बस फिर क्या था सब कोई परेशांन के अब क्या करे? अब कोनसा गेम खेले? अब टाइम कैसे कटेगा?
तब लोगो ने पूछना शुरू करा के “PubG ka baap kaun sa game hai”
और लोगो ने गूगल पर सर्च करना शुरू करा के “pubg mobile ka baap kaun hai” “pubg game ka baap kaun hai” ?
तब मैंने भी जानना चाहा के आखिर PubG ka baap kaun hai? आखिर कोनसा ऐसा गेम है जो PubG से भी अच्छा हो, जिसमें फीचर्स PubG से भी ज्यादा हो. जिस गेम में PubG गेम से भी ज्यादा मजा आय खेलने में.
अगर आज आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब ये हुआ के आपको भी PubG बहुत पसंद है. और आप भी जानना चाहते है के PubG ka baap kon hai.
चलिए दोस्तों अब आगे जानते है के आखिर pubg का बाप कोन है.
PubG क्या है?
दोस्तों Pubg एक ऑनलाइन खेले जाना वाला गेम है जिसमे आप दुसरो के साथ ऑनलाइन लाइव गेम खेलते है, यह एक Multiplayer Game है. यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ टीम बना के लाइव गेम खेल सकते है.
यह एक मिशन कम्पलीट करने वाला गेम है जिसमे आप दूसरी टीम से मुकाबला करते है.
PubG को PubG Corporation जो की दक्षिण कोरिया की कंपनी है उसने बनाया है. PubG को 23 March 2017 को लांच करा गया था.
यह गेम आधे घंटे का होता है, और इस गेम को 100 प्लेयर्स एकसाथ खेलते है.
PubG गेम के इतना मशहूर होने का एक सबसे बड़ा कारन जो है वो है इसके Graphics. जब PubG लॉन्च हुआ था उस समय कोई भी गेम ऐसे फीचर्स और ग्राफ़िक्स वाला नहीं था, जैसे PubG में थे. इस खाशियत की वजह से लोगो ने इसे हाथो हाथ लिया।
इन्ही खासियतों की वजह से दुनिया भर में इसके आज 1 अरब से भी ज्यादा डाउनलोड हो चूका है. और आज भी 1 करोड़ से ज्यादा लोग द्वारा ये गेम खेला जा रहा है.
पर इन सभी खासियतें होने के बावजूद आज एक गेम है जो PubG से भी ज्यादा चर्चा में है. जिसको लोग PubG का बाप बोल रहे है. चलिए आगे जानते है के आखिर PubG का बाप कौन है?
Pubg game ka baap kaun hai ये जानने से पहले जानते है Pubg की फुल फॉर्म क्या है. क्यूंकि जिस गेम को हम इतना पसंद करते है उसकी फुल फॉर्म पता होना भी तो जरूरी है.
Pubg Ki Full Form क्या है?
Pubg मोबाइल गेम की फुल फॉर्म – Playerunknown’s Battleground है.
Pubg Ka Baap Kaun Hai | Pubg मोबाइल का बाप कौन है

तो दोस्तों अगर बात करे के Pubg का बाप कौन है तो उसका जवाब ये है के Free Fire को Pubg का बाप कहा जाता है. क्यूंकि ये भी बिकुल PubG की तरह ही खेला जाता है, इसमें भी PubG वाले सारे फीचर्स है.
Free Fire भी एक Action वाला गेम है जिसमे हमे दुसरो को मारकर खुद को आखिर तक बचाना होता है. जो आखिर तक बचता है वो ही विनर होता है और Booyah का हकदार होता है.
PubG की तरह ही Free Fire को भी दुनिया भर में पसंद करा जा रहा है, Free Fire गेम को भी अब तक 1 अरब से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करा है और खेला जा रहा है.
Free Fire को Garena नामक कंपनी ने 23 August 2017 को लांच करा है जो की Singapore की कंपनी है.
आज के समय में जो PubG को असली टक्कर दे रहा है वो है Free Fire. इसमें भी सारे Weapons PubG की तरह ही है. खेलने का तरीका भी वैसा ही है.
दोस्तों क्या आपको पता है के आप PubG से पैसे भी कमा सकते है?
जी हां दोस्तों आप pubg से पैसे भी कमा सकते है. है ना बढ़िया बात, के गेम भी खेलो और पैसे भी कमाओ।
चलिए जानते है के PubG से पैसे कैसे कमाए?
PubG से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों ये तो सच है के आप PubG से पैसे कमा सकते है. पर इसका मतलब ये नहीं है के PubG खुद आपको पैसे देगा। PubG आपको कोई पैसे नहीं देता है. बल्कि कुछ तरीके है जिनकी मदत से आप PubG गेम से पैसे भी कमा सकते है. PubG गेम से पैसे कैसे कमाए?
PubG से पैसे कैसे कमाए तरीके –
- Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग करके
- ऑनलाइन टूर्नामेंट खेल कर
- कुछ एप्प्स है जिनकी मदत से भी आप PubG से पैसे कमा सकते है
Free Fire को गेम PubG का बाप क्यों कहा जाता है?
देखा जाये तो PubG और Free Fire और PubG एक जैसे गेम है, खेलने का तरीका भी एक ही सामान है. लेकिंग फिर भी Free Fire में कुछ ऐसी चीजे है जो PubG को बड़ी टक्कर देती है. और Free Fire को PubG का बाप बनातीं है. Free Fire को PubG का बाप कहा जाता है.
Free Fire VS PubG
1 Size
Free Fire का बहुत ही कम है, इसका size बस 600MB है जिस वजह से ये 1 GB RAM वाले फ़ोन में भी आराम से चल जाता है.
वही PubG का size 1.5 GB है जिस कारन इसको खेलने के लिए कम से कम 4GB RAM होती है. एक ये भी वजह है जिस कारन free fire को pubg का baap कहा जाता है.
2. Downloads
Free Fire को अब तक 500 Million लोगो ने Download करा है.
वही PubG के केवल 100 Million downloads है.
3. Weapons
PubG में आपको AKM, MK47, G36C, जैसे है.
वही अगर Free Fire की बात करे तो इसमें आपको MG140, CG15, M249, MP40, P90, UMP, VSS और MP5
4. Characters
Free Fire पहले से ही बहुत सारे Characters है, और अब भी इसमें डेली characters बढ़ाये जा रहे है.
Adam और Evo दो characters आपको फ्री में मिल जाते है. जबकि बाकि characters को आप diamonds का इस्तेमाल करके खरीद सकते हो.
वही PubG में characters की संख्या बहुत ही कम है.
5. Graphics
इसमें कोई Doubt नहीं है के दोनों ही गेम्स के ग्राफ़िक्स बहुत अच्छे है.
पर free fire के Graphics को कुछ cartoons की तरह बनाया गया है. जिस वजह से बच्चो को बहुत पसंद आता है.
PubG के ग्राफ़िक्स को Realastics रखा गया है. जिस वजह से ये बड़े लोगो में ज्यादा फेमस है.
6. Time
Free Fire गेम को कम्पलीट करने में केवल 10 min का समय लगता है.
वही PubG 30 min तक चलने वाला गेम है.
7. Maps
Free Fire के maps बहुत छोटे होते है जिस वजह से इसको पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगता।
PubG गेम के मैप्स बहुत बड़े होता है जिस वजह से ये 30 min तक चलता है.
9. Countries
Free Fire को सभी countries में नहीं खेला जा रहा. ये सिर्फ कुछ countries में ही खेला जा रहा है.
जबकि PubG को लगबघ सभी कन्ट्रीज में खेला जा रहा है. फिर भी Free Fire की इनकम PubG से कही ज्यादा है.
10. Active Users
Free Fire के एक्टिव users की संख्या 80Million से ज्यादा है.
और PubG के active users की संख्या 30Million से ज्यादा है.
ये एक बहुत बड़ी वजह है जिस वजह से Free Fire PubG का बाप कहलाया जाता है.
11. Prize
Free Fire जितने पर आपको Booyah मिलता है.
जबकि PubG जीतने पर आपको Chicken Dinner मिलता है.
निष्कर्ष
आज हमने जाना के PubG का बाप कौन है (pubg ka baap kaun hai). इस पोस्ट में हमने काफी कुछ डिटेल में बताने की कोशिश करी है.
आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमैंट्स में जरूर बताये।
अपनी राय भी दें, के आपको क्या लगता है “pubg ka baap kaun hai”? और आपको कोनसा गेम ज्यादा पसंद आया. PubG या Free Fire.
FAQs ( PubG का बाप कौन है )
PubG कहा की कंपनी है?
PubG साउथ कोरिया की कंपनी है.
Free Fire कहा की कंपनी है?
Free Fire Singapore की कंपनी है.
PubG का बाप कौन है?
PubG का बाप Free Fire है.
अन्य पढ़े –