Lakshman Ka Dusra Naam Kya Tha – आपने रामायण देखी या सुनी तो जरूर होगी। बचपन से ही हम रामायण और इससे जुडी कथाएं सुनते आय है. कैसे राम जी ने रावण का वध किया। कैसे हनुमान जी ने संजीवनी पर्वत उठाया। और कैसे लक्ष्मण जी की जान बचाई। और कैसे लक्ष्मण जी ने युद्ध लड़ा.
लेकिन क्या आपको पता है लक्ष्मण जी के और भी नाम थे. क्या आप जानते हैं लक्ष्मण का दूसरा नाम क्या था? (Lakshman Ka Dusra Naam Kya Tha). अगर नहीं तो आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको लक्ष्मण जी के दूसरे नाम के बारे में भी पता चल जायगा।
लक्ष्मण का दूसरा नाम क्या था – Lakshman Ka Dusra Naam Kya Tha

लक्ष्मण जी एक कुशल योद्धा, एक अच्छे धनुर्धर, बढ़िया कुश्तीबाज होने के साथ साथ एक सबसे अच्छे भाई भी थे. आपको ये तो पता ही होगा के राम जी भगवान् विष्णु का धरती पर अवतार थे.
ठीक उसी तरह लक्षम जी भी शेशनाग के अवतार थे. शेशनाग भगवान विष्णु के समुद्र आसान थे.
लक्ष्मण का दूसरा नाम समुद्र नंदन है.
जैसा की आपको पता होगा के लक्ष्मण जी राजा दशरत के पुत्र थे और लक्ष्मण जी की माता का नाम सुमित्रा था. तो इसी कारन लक्ष्मण जी का एक नाम सुमित्रानंदन भी पड़ा.
निष्कर्ष
आज के पोस्ट में हमने जाना के लक्ष्मण का दूसरा नाम क्या था (Lakshman Ka Dusra Naam Kya Tha). और साथ ही ये भी जाना के लक्ष्मण का दूसरा नाम क्यों पड़ा.
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.
FAQs
लक्ष्मण के पिता का क्या नाम था?
Ans. लक्ष्मण जी के पिता का क्या दशरथ था।
लक्ष्मण जी की माता का क्या नाम था?
Ans. लक्ष्मण जी की माता का नाम सुमित्रा था।
लक्ष्मण किसके रूप थे?
Ans. लक्ष्मण जी शेषनाग के रूप थे।