करेला को इंग्लिश में क्या कहते हैं? | Karela ko English Mein Kya Kahate Hain

दोस्तों वैसे तो हम सभी ने करेले की सब्जी खाई ही होगी। सबकी मम्मी जबरजस्ती खिलाती है. पर क्या आपको पता है वो ऐसे क्यों करती है, क्यूंकि उनको करेले के फायदे के बारे में पता है. करेला एक बहुत ही फायदेमंद सब्जी है. ये बहुत सारे रोगो को भी ठीक करने में मदत करती है.

चलो ये तो थी करेले के फायदे की बात, पर क्या आप जानते है करेले को इंग्लिश में क्या कहते है? ऐसी बहुत सारी चीजे होती है जिनको हम रोज खाते पीते है पर हमे उनके इंग्लिश नाम के बारे में नहीं पता होता। ऐसी ही एक सब्जी के बारे में हम आज इस पोस्ट में बात करेंगे आज हम जानेंगे Karela ko English Mein Kya Kahate Hain?

चलिए शुरू करते है और जानते है के करेला को इंग्लिश में क्या कहते हैं? Karela Meaning In English.

करेला को इंग्लिश में क्या कहते हैं? Karela ko English Mein Kya Kahate Hain

करेले को इंग्लिश में Bitter GOURD (बिटर गोर्ड) कहते हैं।

करेला मीनिंग – BITTER GOURD (बिटर गोर्ड)

ऊपर हमने जाना के करेला को इंग्लिश में क्या कहते हैं? karela ko english mein kya kehte hain? आगे जानते है के करेले क्या फायदे है.

इसको भी पढ़े –

भारत के राज्य और राजधानी

अनार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

करेले के क्या फायदे है?

दोस्तों वैसे तो करेले को किसी भी तरह से खाओ वो फायदा ही देगा। पर अगर आप कुछ ख़ास तरह से करेले को खाओगे तो उसके फायदे और भी बढ़ जाते है.

  • रोज सुभे करेला का जूस पिने से लिवर अच्छा रहता है.
  • करेला का आप अचार बना कर भी खा सकते है.
  • करेला का मुरब्बा भी बनता है.
  • करेला पाचन क्रिया को मजबूत करता है.
  • करेले खाने से डयबिटीज में बहुत फायदा देता है.
  • करेला आपका खून साफ़ करता है जिससे चेहरे पर ग्लो अत है.
  • करेला स्किन की बिमारिओ को ठीक करने में मदत करता है.

दोस्तों आपको करेला जरूर खाना चाइये चाहे फिर वो किसी भी तरह से खाये। ये बहुत फायदेमंद है.

निष्कर्ष

आज हमने जाना के करेले को इंग्लिश क्या कहते है? Karela ko English Mein Kya Kahate Hain? और करेले के फायदे क्या है?

दोस्तों अगर आपको करेले के कुछ और भी फायदे पता है तो हमे कमेंट में जरूर बताये। हम अपने पोस्ट में उनको भी लिख देंगे।

Karela ko English Me Kya Kahate Hai से जुड़े FAQs

Q: करेला को कब नहीं खाना चाइये?

Ans: करेले को सर्दिओ के मौसम में नहीं खाना चाइये।

Q: करेला का कड़वा पन कैसे खत्म करे?

Ans: करेले की सब्जी बनाने से एक रात पहले, करेला को काट कर उसमे नमक मिला कर रख देने से उसका कड़वा पन कम हो जाता है.

Leave a Comment