दिशा पाटनी को सिल्वर गाउन में देखकर, इंटरनेट का हुआ पारा हाई

दिशा पाटनी (Disha Patani) : दिशा ने काफी फिल्मे की है पर इन्हे वो सक्सेस हासिल नहीं हुई जो होनी चाहिए थी। फिल्मो से ज्यादा सक्सेस तो वो अपने hot फोटोशूट्स की वजह से पा लेती है। आज कल हर रोज एक्ट्रेस का पहले से भी ज्यादा हॉट लुक देखने को मिलता है, अब फिर से दिशा का सिज़लिंग और हॉट लुक इंटरनेट का पारा हाई कर रहा है।

जलवे बिखेरती दिखी दिशा

दिशा ने सिल्क का थाई हाई स्लिट ब्रॉडनेक गाउन पहने हुए कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करी है। इसके साथ इन्होने मैचिंग की ब्रा भी पहनी हुई है और कैमरे के सामने कातिलाना पोज़ दे रही है।

हॉट दिशा ने खींचा ध्यान

दिशा ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और ग्लिटरी न्यूड स्मोकी आईज का मेकअप कर रखा है। उन्होंने गले में बहुत बारीक डायमंड नेकपीस भी पहना हुआ है जो उनके चेहरे पर चार चाँद लगा रहा है और उन्होंने अपने बालों में मैसी टच देकर ओपन रखा है। लोगो की नजर उनके कर्वी फिगर पर टिकी हुई थी क्यूंकि वे बहुत ही हॉट लग रही थी। कुछ ही घंटों में उनकी पोस्ट पर 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

दिशा पाटनी की आने वाली फिल्मे

दिशा की अगली फिल्म ‘योद्धा’ चर्चे में है। इस फिल्म में लीड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे। इसके साथ ही दिशा ‘प्रोजेक्ट के’ और शिवा के निर्देशन में बनने अगले अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी।

Spread the love

Leave a Comment