Bueno Loans App Se Loan Kaise Le

Bueno Loans App Se Loan Kaise Le – पैसो की जरूरत कब  किसको कहाँ पद जाये ये कोई भी नहीं बता सकता। कभी न कभी हम सबको पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है. ऐसे में अगर दोस्तों आपको भी पैसो की जरूरत है और आपको समझ नहीं आ रहा के पैसे कहा से लें? तो अब आप ऑनलाइन घर बैठे भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है. 

डिजिटल तकनीक के बढ़ने पर ही कई ऐसे आप्शन मिल गए है जिसकी मदद से हम आसानी से और कम से कम दस्तावेजों मे लोन ले सकते है। डिजिटल लोन लेने के कई फायदे है और कुछ इसके नुकसान भी होते है। डिजिटल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कई तरह की शर्ते होती है जिन्हें मानना जरुरी है। आज के इस पोस्ट में हम आपको सब कुछ बतायंगे।

इस पोस्ट में हम जानेंगे के ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें?

Bueno Loans Personal Loan Overview & Highlight

लोन का नामMoney View Personal Loan
कितना लोन मिलता है1 हजार से लेकर 25000
कितने ब्याज पर लोन मिलता है 1% से 2% ब्याज महीना
प्रोसेसिंग फीस क्या है 200 – 500
कितने समय के लिए मिलता है3 महीनो से लेकर 6 साल
आवेदन मोडऑनलाइन

Bueno Loans App Kya Hai – Bueno Loans इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्प क्या है?

Bueno Loans एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्प है. जिससे आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन लोन ले सकते  है.

इस एप्प के द्वारा आप जो भी लोन लेते है वो कसी NBFC/Bank से ही मिलता है जो RBI से Registered होते है. 

मतलब ये लोन लेने वालो को बैंको से कनेक्ट करते है. यहाँ से आपको जो लोन मिलता है वो एकदम सिक्योर्ड होता है.

Bueno Loans Loan App से कितना लोन मिलता है?

कोई भी एप पहली  बारी में आपको ज्यादा लोन नहीं देती है. पहली बारी में आपको कम लोन दिया जाता है. जब आप उस लोन को सही समय पर वापस कर देते हैं तो अगली बारी में आपको ज्यादा लोन मिल जाता है.

Bueno Loans Instant Personal Loan App से आपको 1 हजार से लेकर 25000 तक का लोन मिलता है.

जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ये पहले अप्रूवल के लिए जाता है, अप्प्रोवे होने के कुछ ही देर बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.

Bueno Loans एप्प से लोन पर आपको कितना ब्याज देना होता है?

Bueno Loans App पर लगने वाला ब्याज – जैसे लोन लेने से पहले हमे ये जानना जरूरी है के वापस करने के लिए कितना समय मिलता है, ऐसे ही ये पता होना भी जरूरी है के लोन पर ब्याज कितना देना होगा। 

हम जिस एप्प से लोन ले रहे है वो कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन देती है ये लोन लेने से पहले ही जान लीजिये।

तो दोस्तों Bueno Loans लोन एप्प से जो लोन आपको मिलता है उस पर आपको 1% से 2% ब्याज महीना इंटरेस्ट देना होता है.

ब्याज के साथ साथ Bueno Loans app से लोन लेने के लिए आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो 200 – 500 तक है.

Bueno Loans Instant Personal Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

अगर आप भी Bueno Loans एप्प से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको ये भी जानना जरूरी है के लोन को वापस कब करना है. और कैसे करना है.

लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है लोन लेने से पहले हमे ये भी जान लेना चाहिए।

आप लोन को जितने ज्यादा समय में वापस करेंगे लोन पर ब्याज भी उतना ही ज्यादा देना पड़ेगा.

तो इस लिए हमे लोन लेने से पहले ही ये जान लेना जरूरी होता है के लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है.

तो दोस्तों Bueno Loans लोन एप्प से लोन 3 महीनो से लेकर 6 साल तक के लिए मिलता है.

आपको इसी समय में लोन वापस करना पड़ता है.

Bueno Loans Loan एप्प से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

  • आप भारतीय नागरिक हों।
  • आपकी उम्र 21 से 57 साल के बीच होनी चाइये।
  • आपकी या तो सैलरी होनी चाहिए या आपका बिज़नेस।
  • CIBIL Score कम से कम 600 होना चाहिए।
  • आपकी सैलरी आपके अकाउंट में आनी चाहिए।

Bueno Loans App से लोन लेने के लिए कोनसे Documents चाइये?

  • Address Proof के लिए आधार या ड्राइविंग लाइसेंस।
  • Pan Card 
  • 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट 
  • Bank account
  • मोबाइल फ़ोन  

Bueno Loans Loan App से लोन लेने के फायदे?

  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपको कोई credit history दिखाने की जरूरत नहीं होती।
  • पूरा Online Digital process है.
  • कही भी जाने की जरूरत नहीं है आपको घर बैठे online लोन मिलेगा।
  • अगर आप भारतीय नागरिक है तो पुरे भारत में कही से भी कोई भी लोन ले सकता है
  • लोन अप्प्रोवे होने के बाद एकदम आपके बैंक खाते में पैसे आ जाते है.
  • 24 घंटे कस्टमर केयर सर्विस मिलती है 
  • ब्याज रेट भी ठीक है, ज्यादा नहीं है.

Bueno Loans App Se Loan Kaise Le – Bueno Loans एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले PlayStore पर जाये
  • वहा पर Bueno Loans Instant Personal Loan टाइप करे और download करे
  • डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने
  • अब आप अपनी बेसिक जानकारी को इसमें भरे
  • अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे
  • अपना बैंक खाता ऐड करे
  • अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा

Bueno Loans Loan App Customer Care Number क्या है?

Email[email protected]

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना के Bueno Loans App Se Loan Kaise Le,  Bueno Loans Instant Personal Loan app Se Loan Kaise Le, Bueno Loans Instant Personal Loan app से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, Bueno Loans Instant Personal Loan App से आपको कितने % पर ब्याज मिलता है, Bueno Loans Instant Personal Loan App से कितना लोन मिलता है.

तो अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप भी इस एप्प से पर्सनल लोन ले सकते है. जो की कुछ ही समय में आपके खाते में आ जाता है.

अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। और कोई भी सवाल हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Comment